Posts

Showing posts from February, 2021

राम नाम की लूट है लेकिन बीजेपी द्वारा राम के नाम पर धन लूटने के अभियान से परेशान है देश के लोग

Image
कोरोनावायरसे नाम पर हुई लूट का कोई हिसाब सरकार के पास नहीं है   अब राम के नाम पर देश में हो रही  लूट में कोई पारदर्शिता नहीं वहां के लोगों द्वारा बताया गया कि अयोध्या में   जमीन के दाम आसमान पर है, होटलों में कमरें के दाम भी दोगुने तिगुने। राम के नाम पर लूट मची है, चंदे के लिए फर्जी पर्चियां कट रही हैं, पैसा किसी और की जेब में जा रहा है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि राम मंदिर के नाम पर जमा होने वाले चंदे की राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है।  दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस रिसर्च विभाग के प्रभारी डॉक्टर अनिल कुमार मीणा ने  बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने लोगों के राम के नाम पर चंदा लेने के लिए एक मापदंड निर्धारित कर रखा है जिन लोगों को पंचायत समिति जिला पार्षद  विधायक एवं सांसद  का चुनाव लड़ना  है जितना अधिक मात्रा में राम के नाम पर धन इकट्ठा करेंगे उसी हिसाब से आगे टिकट का बंटवारा करेंगे | जिन लोगों को भारतीय जनता पार्टी के दरवाजे से चुनाव लड़ना है उन सबके लिए राम के नाम पर देश के लोगों से धन लूटने का अभियान चला ...

प्लंबिंग के क्षेत्र में वैश्विक केंद्र बनेगा भारत: डॉ महेंद्र नाथ पांडे

Image
  # भारत सबसे कुशल जनशक्ति राष्ट्र के रूप में उभरने के लिए प्रतिबद्ध है: प्रधानमंत्री का संदेश # आईपीएससी और फिक्की ने प्लंब कौशल एक्सपो -2021 के प्रथम संस्करण का मिलकर किया आयोजन # महीना भर चलेगा वर्चुअल प्लंब एक्सपो, 24 फरवरी -23 मार्च # 100 देशों के हितधारकों, 100 से अधिक निर्माताओं और 70,000 से अधिक नलसाजी तकनीशियनों और प्लंबर ले रहे भाग नई दिल्ली, 24 फरवरी 2021: श्री महेंद्र नाथ पांडे, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री, भारत सरकार ने आज कहा कि इस प्लंब स्किल्स एक्सपो का आह्वान हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया गया था। आईपीएससी और फिक्की की यह साझेदारी भारत को कौशल विकास के मामले में आत्मनिर्भर बनाने और जल जीवन मिशन के माध्यम से रोजगार प्रदान करने में मदद करेगी। इंडियन प्लंबिंग स्किल्स काउंसिल (आईपीएससी) और एफआईसीसीआई (फिक्की) द्वारा आयोजित प्लंब कौशल एक्सपो -2021 के पहले संस्करण का उद्घाटन और शो स्मारिका का विमोचन डॉ पांडे के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा, "यह आयोजन न केवल भारतीय नलसाजी उद्योग में योग्य और कुशल श्रमिकों की मदद करेगी बल्कि वैश्विक प्रतिभागियों को...

सांसद मनोज तिवारी ने मंदिर निर्माण के लिए सवा करोड़ समर्पण निधि एकत्रित की

Image
  भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद श्री मनोज तिवारी अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए घर-घर संपर्क अभियान के तहत सवा करोड़ रुपयों कि समर्पण निधि एकत्रित की है अभियान के तहत आज लोनी रोड स्थित टिंबर मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सांसद मनोज तिवारी को समर्पण निधि के रूप में लगभग ₹5लाख के चेक और नगद राशि सौंपी इस बाबत बलवीर नगर के 60 फुटा रोड स्थित धर्मशाला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में विधायक जितेंद्र महाजन निगम नेता सदन प्रवेश शर्मा पार्षद श्रीमती सुमन लता नागर श्रीमती कुसुम तोमर जिला अध्यक्ष श्री मोहन गोयल महामंत्री डॉ यूके चौधरी मार्केट एसोसिएशन के प्रधान मनीष मित्तल (बंटी) महासचिव गौरव बंसल कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता उपप्रधान धर्मपाल जैन सतीश जैन सहसचिव हिमांशु गर्ग सहसचिव रजत माहेश्वरी पूर्व प्रधान नीलकमल गुप्ता पूर्व प्रधान राजकुमार गोयल पूर्व सचिव पी के अग्गरवाल मयूर खंडेलवाल, गौरव गर्ग , अंकुश नरूला भाजपा नेता आनंद त्रिवेदी संजीव उपाध्याय बनारसी वीरेंद्र खंडेलवाल विकास त्यागी सहित बड़ी संख्या में टिंब...

शैलेष गिरी एवं उषा मिश्रा को 'फेस राष्ट्रीय गौरव अवार्ड' सम्मान

Image
दिल्ली बृजेश कुमार नई दिल्ली । पड़पड़गंज स्थित जेपी होटल में  फेस ग्रुप की ओर से आयोजित संस्था के 20वें वार्षिक सम्मान कार्यक्रम में उत्तर भारत की नंबर वन पीआर कंपनी इफेक्टिव कम्युनिकेशन के संस्थापक—संचालक शैलेष गिरी को ‘फेस राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2021’, जबकि इफेक्टिव कम्युनिकेशन की मैनेजिंग डायरेक्टर उषा मिश्रा को गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। इन्हें यह अवार्ड दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामनिवास गोयल के हाथों प्रदान किया गया। सम्मान कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश आरटीआई के पूर्व कमिश्नर हाफिज उस्मान ने की। उल्लेखनीय है कि फेस ग्रुप के इस अवार्ड कार्यक्रम में 20 राज्यों के उन चुनिंदा 46 लोगों  को सम्मानित किया गया जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान भी अपने—अपने क्षेत्रों, मसलन— समाज सेवा, फिल्म जगत, स्वास्थ्य, शिक्षा, कला, साहित्य, मीडिया, स्पोट्र्स, एडमिनिस्ट्रेशन आदि में जनता की सेवा की।  फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. मुश्ताक़ अंसारी के नेतृत्व में आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान,विधायक ...

जिहाद के खिलाफ दो दिवसीय सनातन धर्म की बैठक में किया बगलामुखी यज्ञ :खोसला

Image
  यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा डासना गाजियाबाद में 20 और 21 फरवरी को दो दिवसीय सनातन धर्म की रक्षा हेतु बैठक के दौरान शनिवार रात्रि तकरीबन 2 घंटे का बगलामुखी याद किया गया जिसमें सभी के द्वारा 21000 मंत्रों के साथ  आहुति दी गई और सनातन धर्म की रक्षा के लिए कामना की इस बैठक में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्र नंद सरस्वती जी महाराज की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी धर्म मुसलमान को छोड़कर सभी ने हिस्सा लिया और आने वाले खतरे को विषय में विस्तार से वार्तालाप किया यति नरसिंहानंद जी का कहना है कि 2029 तक भारत का प्रधानमंत्री मुस्लिम होगा यह हम सबको अभी से बैठकर विचार करना चाहिए कि हिंदू बाहुबली हिंदुस्तान में अगर मुस्लिम प्रधानमंत्री होगा तो हिंदुओं का क्या होगा यह सब सोचने की बात है इस बैठक में जयराम जैन धर्म से आचार्य लोकेश मुनि जी और पवन चिंतन धाम से गुरु पवन सिन्हा जी सिख धर्म से ओंकार सिंह नरूला जी वा भाई धर्म से डॉ एके मर्चेंट और मालिक कर जी तमिलनाडु से आए स्वामी शिवाजी पटियाला  स्वामी  जी वा हिमाचल प्रदेश से बिहार से चंडीगढ़ से उत्तर प्रदेश से आए ...

शिअदद ने ननकाना साहिब के शहीदों को समर्पित शताब्दी पर गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में की अरदास

Image
 शिअदद ने ननकाना साहिब के शहीदों को समर्पित शताब्दी पर गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में की अरदास ।   नई दिल्ली (21 फरवरी, 2021): काबिलेगौर है, 21 फरवरी 1921 को भाई लछमन सिंह जी धारोवाल के नेतृत्व में जत्थे के कई सिंघ-सिंघनियो ने श्री ननकाना साहिब गुरुद्वारा को नरायणु महंतो और उनके आक्रमणकरियो से छुड़वाने के लिए लड़ते हुए, शहादत के जाम पी लिए थे।  इसी के उपलक्ष्य में, शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (शिअदद) ने शहीदों की बहादुरी को नतमस्तक करते हुए एक अरदास समागम का आयोजन श्री गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में किया। जिसमे पार्टी के प्रधान सरदार परमजीत सिंह सरना सहित अन्य मुख्य ओहदेदार शामिल हुए।  पार्टी सदस्यों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए गुरु ग्रंथ साहिब के आगे माथा टेका।  शिअदद पार्टी अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह सरना ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “हम दिल्ली के गुरुद्वारों और समिति के संस्थानों को इन बादल महंतों के चंगुल से मुक्त करने के लिए इस शताब्दी समारोह के अवसर पर गुरु साहिब से प्रार्थना करने जा रहे है। इन तथाकथित महंतों ने हमारे धार्मिक स्कूलों और धार्मिक संस्थ...

*'हौसला रख' के साथ दिलजीत दोसांझ बने निर्माता, दशहरा पर रिलीज़ होगी फिल्म*

Image
  अभिनेता, गायक, गीतकार, टेलीविजन प्रस्तोता दिलजीत दोसांझ अब फिल्म निर्माता बन गए हैं। दरअसल, उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी स्टोरी टाइम प्रोडक्शंस की शुरुआत कर दी है और इसी के साथ कनाडा के वैंकूवर में बतौर निर्माता 'हौसला रख' नामक अपनी पहली फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। 'हौसला रख' पंजाबी भाषा की रोमांटिक—कॉमेडी फीचर फिल्म है जिसमें एक से बढ़कर एक पंजाबी सितारे काम कर रहे हैं। इन सितारों में खुद दिलजीत दोसांझ लीड रोल में हैं, जबकि फिल्म की लीड हीरोइन हैं पंजाब की टॉप एक्ट्रेस सोनम बाजवा। 'हौसला रख' के साथ दिलजीत एक नई अभिनेत्री शेहनाज गिल को भी मौका दे रहे हैं। बिग बॉस फेम शेहनाज की यह पहली फीचर फिल्म है। इसके अलावा फिल्म में प्रमुख पंजाबी अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल के पुत्र शिंदा ग्रेवाल भी नजर आएंगे। दिलजीत दोसांझ और दिलजीत थिंड द्वारा निर्मित, राकेश धवन द्वारा लिखित, अमरजीत सिंह सैरों द्वारा निर्देशित, पवन गिल द्वारा सह-निर्मित और बलजीत सिंह देव की सिनेमैटोग्राफी से सजी 'हौसला रख' दुनिया भर में इसी साल 15 अक्टूबर, यानी दशहरा के मौके पर रिलीज होगी।

दिल्ली कमेटी के सदस्य गुरमीत सिंह शंटी का दावा, सिरसा भी होंगे जल्द बेनकाब, संगत देखेगी असली चेहरा

Image
   गुरुद्वारा कमेटी के घोटालों में सिरसा भी बराबर के भागीदार —घोटालों से जुडे कई दस्तावेज उनके हाथ लगे, सबूतों से हुई छेडछाड —सिरसा ने अपने हस्ताक्षर को केमिकल के जरिये मिटाया, कराएंगे लैब से जांच —सिरसा के कई और घोटालों एवं गुरु की गोलक की लूट से जुडे दस्तावेज मिले —सिरसा ने दबाव बनाने के लिए दो—दो बार डिसमिस हो चुके सब्जी केस को उठाने की कोशिश की   नई दिल्ली 18 फरवरी : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य एवं शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के महासचिव गुरमीत सिंह शंटी ने आज यहां दावा किया है कि कमेटी के करप्शन एवं गुरु की गोलक की लूट में पूर्व अध्यक्ष मंजीत सिंह जीके के साथ वर्तमान अध्यक्ष मनजिदंर सिंह सिरसा बराबर के दोषी हैं। जीके ने अपने कार्यकाल में जिन—जिन घोटालों को अंजाम दिया है, उसमें सिरसा भी शामिल थे। इसके सबूत उन्हें हाल ही में हाथ लगे हैं। इन सबूतों को वह अदालत एवं जांच अधिकारी को देने ही वाले थे कि सिरसा को भनक लग गई और वह उनपर दबाव बनाने के लिए तीन दिन पहले दिल्ली की एक अदालत में एपिफडेबिड देकर हमारे उपर पूर्व के सब्जी वाले केस को उठाने की कोशिश की है।...

बदरपुर-जैतपुर से भारी संख्या में संगतों ने थामा शिअदद का दामन

Image
  नई दिल्ली (18 फरवरी, 2021) :  दिल्ली सिख गुरूद्वरा प्रबंधन कमिटी के चुनाव करीब आने से सिख सियासत अपने चरम पर है । जोड़-तोड़ की राजनीति के बीच, बदरपुर से वडाला के डीएसजीएसी उम्मीदवार सरदार हरजीत सिंह ने अपने समर्थकों के संग शिरोमणि अकाली दल दिल्ली(शिअदद) की सदस्यता ली। सरदार हरजीत सिंह वडाला गुट से जैतपुर क्षेत्र से डीएसजीएमसी उम्मीदवार बताए जा रहे थे।  प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए, शिअदद प्रधान परमजीत सिंह सरना ने नए सदस्यों का स्वागत किया  और बताया कि "हमारे पार्टी में सभी साफ -सुथरे छवि वाले पन्थक व्यक्तियों का स्वागत है।  हमारा उद्देश्य खोखली राजनीति करना नही है, अपितु पन्थ के सेवा मिशन को और मजबूत करना है। आप जैसे नेक व्यक्तिओ के आने से हमें नई ताकत मिलेगी। " " ऐसे समय मे जब दिल्ली सिख गुरूद्धारा प्रबंधक कमिटी अपने बर्बादी के कगार पर पहुँच चुकी है। हमें सचेत होने की जरूरत है। हम सबको एक साथ आगे बढ़ने की जरूरत जिससे पंथ का भला हो।  हमें फिर से अपने संस्थानों को खड़ा करना है, कर्मचारियों के भलाई के लिए काम करना होगा, बाला साहिब अस्पताल को संगत को सौंपना...

आज कृषि भवन में किसे किसे मिला प्राणी मित्र अवार्ड

Image
  आज कृषि भवन में , भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड  भारत सरकार द्वारा दिये जाने वाला" प्राणी मित्र" राष्ट्रीय अवॉर्ड , केन्द्रीय मंत्री माननीय श्री गिरी राज सिंह के कर कमलों से दिया गया ,यह अवॉर्ड पशु पक्षियों के संरक्षण के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए दिए जाने वाला प्रतिष्ठ सम्मान है , इस अवार्ड की ज्यूरी के चेयर मैन पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया , माननीय दीपक मिस्र जी थे , सन 1966 से ले कर आज तक एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया ने 37 लीगों को यह पुरस्कार दिया है  जिसमे  15 मरणोपरांत तथा 22 को फील्ड में काम करने वालों समर्पित पशु प्रेमिओ को प्रदान किया गया इस अवसर पर चेयरमैन श्री ओ पी चौधरी , सचिव डॉक्टर एस के दत्त भी उपस्थित थे , इससे पहले भी योगेन्द्र कुमार का नाम लिम्का एव इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड  दर्ज हो चुका है , अव अति वशिष्ठ सुधारात्मक राष्ट्र्पति पदक से नवाजा जा चुका है योगेन्द्र कुमार यह पुरस्कार पाने वाले भारत वर्ष में पहले व्यक्ति है , जो तनाव युक्त , अव जोखिम भारी वर्दी की ड्यूटी करते हुए पशु पक्षियो के लिए कल्याण के कार्य  कर रहे है ।

स्वामी शिव नारायण गुरुद्वारे में धूमधाम से मनाया गया वसन्त पंचमी उत्सव-बन्सी लाल

Image
नई दिल्ली-बसंत पंचमी का पावन त्यौहार स्वामी श्री108 शिवनारायण  गुरूद्वरा प्रांगण में हर वर्ष की भांति हर्षोल्लास से मनाया गया।       श्री 108 स्वामी शिवनरायन गुरुदवारा ( मंदिर) ब्लॉक के 2 मदन गिर ,में भारी संख्या में  लोग सन्त समाज की मधुर वाणी,ओर प्रवचनों को सुनने के लिए उपस्थित रहे, वही माँ सरस्वती की भी आराधना  मंदिर के महंत जानकी दास की  अगवाई में की गई।      गुरुदवारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष बन्सी लाल ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वसन्त उत्सव के मौके पर हर जाति वर्ग में बड़ा महत्वपूर्ण दिन होता है वसन्त पंचमी का, इस दिन पीले रंगों का बड़ा महत्व होता है, जिस तरह मौसम अपना रंग बदलता है, जहाँ सर्दी अपने अंतिम पड़ाव में होती है और गर्मी का दौर शुरू होने लगता है वहीं मौसम के कारण लोगो में अद्भुत ऊर्जा का संचार होता है।    उन्होंने बताया कि लोगो के खान पान में भी बड़ा बदलाव होता है, लोग पीले वस्त्रो को  पहनकर लोकगीतों के साथ उत्सव मनाते है। अध्यक्ष ने बताया कि गुरुद्वारे में सुबह से भक्तो का तांता लगा रहा भजन कीर्तन करते हु...

तरविंदर मारवाह ने दिया सरना दल को खुला समर्थन

Image
  . केंद्रीय गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष हैं मारवाह, दक्षिणी दिल्ली की बडी संस्था . सिंह सभा के सैकडों कार्यकताओं ने भी सरना दल को समर्थन का ऐलान किया .गुरुद्वारों, शैक्षणिक संस्थानों एवं कमेटी को बचाने की बडी मुहिम का ऐलान दिल्ली से संवाददाता बृजेश कुमार  नई दिल्ली 16 फरवरी।  राजधानी के दक्षिणी दिल्ली की प्रमुख सिख संस्था केंद्रीय गुरु सिंह सभा ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के होने वाले आम चुनावों के मदृदेनजर शिरोमणि अकाली दल दिल्ली का साथ देने का ऐलान किया है। मंगलवार को अकाली दल के पार्टी कार्यालय में केंद्रीय सिंह सभा के प्रमुख तरविंदर सिंह मारवाह ने परमजीत सिंह सरना की अगुवाई में खुला समर्थन देने का दावा किया। तरविंदर सिंह मारवाह दिल्ली कमेटी के लंबे समय से नुमाइ्ंदगी करते रहे हैं। वह शीला दीक्षित के कार्याकाल में विधायक एवं प्रमुख पदों पर जिम्मेदारी भी निभाते रहे हैं। वर्तमान में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में फैले भ्रष्टाचार एवं हेराफेरी से हमेशा के लिए निजात दिलाने के लिए मारवाह ने परमजीत सिंह सरना का साथ देने का बडा फैसला लिया है। इस मौके पर शिरोम...

देश मे पहली बार ।गुरु तेग बहादुर जी के 400वें जन्मशताब्दी पर "सिक्के का अनावरण"

Image
  (दिल्ली की नामचीन सख्शियत शिअदद के मंच पर) नई दिल्ली,(13 फरवरी,2020) : शिरोमणि अकाली दल दिल्ली(शिअदद) द्वारा अयोचित समारोह में सिख जगत की नामचीन हस्तियो, बुध्दजीवी, उद्योगपति, राजनीतिक हस्तियों और परोपकारियों ने एक मंच से श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पुरब को चिह्नित करते हुए स्मारक सिक्के का अनावरण किया।  सिक्के को नवें गुरु तेगबहादुर जी और सिस गंज साहिब जी की फोटो से अंकित किया गया था। प्रख्यात उद्योगपति डॉ राजिंदर सिंह चड्ढा ने इसका अनावरण किया। शिअदद ने डॉ चड्ढा को देश के सबसे नेक इंसानों में से एक की संज्ञा दी, जो बिना किसी लोभ और नाम के गुरु घर की सेवा में सहयोग कर रहे है। समारोह का आयोजन चिन्मयानंद मिशन सभागार में हुआ जिसमे जसबीर सिंह बारू साहिब, सुखदेव सिंह ढींडसा(सांसद) , के.सी सिंह, प्रख्यात वकील के.टी.एस तुलसी इत्यादि ने सम्बोधित किया। शिअदद पार्टी प्रधान परमजीत सिंह सरना ने सभागार में बैठे संगतों को सम्बोधित करते हुए सिख संस्थाओं को फिर से खड़ा करने पर जोर दिया, जो 19 वीं सदी के अंत और 20 वीं सदी की शुरुआत में सिख आंदोलन के दौरान बनाई गई थीं। सरदार सरन...

सांसद मनोज तिवारी ने की दिशा कमेटी की बैठक

Image
उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद श्री मनोज तिवारी ने आज उत्तर पूर्वी जिले की दिशा कमेटी की बैठक बुलाई बैठक का आयोजन नंद नगरी स्थित डीएम कार्यालय के सभागार में किया गया बैठक की अध्यक्षता कमेटी के चेयरमैन और सांसद श्री मनोज तिवारी ने की इस अवसर पर उत्तर पूर्वी जिले के डीएम पंकज कुमार विधायक मोहन सिंह बिष्ट अजय महावर के अलावा कमेटी के डॉ यूके चौधरी सहित सभी सदस्य  गण और केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे सांसद मनोज तिवारी ने बैठक में आए अधिकारियों से केंद्र सरकार की योजनाओं की धरातल पर स्थित को जानने के लिए लेखा जोखा मांगा संबंधित विभाग के अधिकारियों ने अपनी अपनी तैय जिम्मेदारी की योजनाओं को बेहतरी से लागू करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में सांसद मनोज तिवारी को अवगत कराया तत्पश्चात उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा  कि दिल्ली और देश में कोरोनावायरस की महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने कई बेहतर और कारगर योजनाओं को धरातल पर उतारा है जिसके चलते न सिर्फ...

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

Image
 *सरना के पुराने सहयोगी रेखी हुए जागो में शामिल* नई दिल्ली (12 फरवरी 2021) दिल्ली सिख गुरदवारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व सदस्य मनजीत सिंह रेखी तथा क्षेत्र की प्रमुख हस्ती हरप्रीत सिंह कोहली और कुंवर सिंह आनन्द अपने सैकड़ों साथियों के साथ वीरवार को जागो पार्टी में शामिल हो गए। शिरोमणी अकाली दल सरना से दिल्ली कमेटी सदस्य रहें रेखी की पहचान शिक्षा के क्षेत्र में बड़े कार्य करने वाले शख्स के तौर पर जानी जाती है। माडल टाउन वार्ड में हुई मीटिंग के दौरान जागो पार्टी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने सिखों की विशाल सभा को संबोधित करते हुए 26 जनवरी 2021 के बाद सिखों में पैदा हुई असुरक्षा की भावना के बाद जागो पार्टी द्वारा किए गए कार्यों का प्रमुखता से हवाला दिया। जीके ने दावा किया कि लालकिला हिंसा के बाद जब सिख समुदाय किसी अनहोनी की आहट को महसूस कर रहा था, तो केवल जागो पार्टी ही जमीन पर शरारती व अराजक तत्वों के खिलाफ कानूनी राह का इस्तेमाल कर रही थी। वो भी तब जब अपने आपको सिखों का रखवाले बताने वाले कथित नेता 26 और 27 जनवरी को अपने घरों में दुबक कर बैठ गए थे। जीके ने कहा कि अगर किसी श...

तिहाड़ जेल प्रमुख ने किसानो के साथ अच्छे बर्ताव का दिया अस्वाशन।" :- सरना

Image
(शिअदद प्रधान की तिहाड़ डीजी से मुलाकात)  नई दिल्ली, (10 फरवरी, 2021):  गणतंत्र दिवस के दिन हुए हुड़दंग के तदुपरांत गिरफ़्तारिओ के बीच, किसानों के प्रताड़ना से जुड़ी भिन्न प्रकार की खबरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जिसको लेकर सरकार और सिख प्रतिनिधियो के बीच चिंता बढ़ रही है। किसान बंदिओ की रिहाई के लिए कोशिशों और कानूनी प्रक्रियाओं का दौर जारी है। इसी कड़ी में , शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (शिअदद) प्रधान, परमजीत सिंह सरना ने तिहाड़ जेल में जाकर जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए, जेल प्रमुख से मुलाकात की। बैठक के निष्कर्ष से सन्तुष्ट नज़र आ रहे सरना ने बताया कि ," DG साहब ने हमें अस्वाशन दिया है कि, किसान कैदी बिल्कुल अच्छे हालात में है और उनके प्रताड़ना से जुड़ी खबरें सरासर निराधार है। उनको जरूरी कानूनी प्रक्रियाओ के बाद छोड़ दिया जाएगा।" सरना ने आगे बताया, "हमने कल ही नोदिप कौर के मुद्दे पर सोनीपत के एस.पी साहब से भी मुलाकात कर मामले को संज्ञान में लिया था, जहाँ हमे हर तरह का सहयोग पुलिस महकमे से दिया गया। वहाँ भी हमें एस.पी साहब ने भरोसा दिलाया कि  इनके साथ किसी भी तरह की ज्यादती...

NCP का दिल्ली के आगामी नगर निगम चुनावों में मज़बूती से चुनाव लड़ने का संकल्प

Image
  दिल्ली बृजेश कुमार  राष्ट्रवादी कांग्रेस की दिल्ली प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस का दिल्ली के आगामी नगर निगम चुनावों में मज़बूती से चुनाव लड़ने का संकल्प  दिल्ली, आज दिनांक 10 फरवरी को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की युवा इकाई की दिल्ली प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक पार्टी के दिल्ली मुख्यालय में संपन्न हुई,  जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा ने की. जिसमें पार्टी की नेता लोकसभा सुप्रिया सुले ताई और लोकसभा सांसद डॉ अमोल कोल्हे मौजूद रहे. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पार्टी की नेता लोक सभा सुप्रिया सुले जी ने पार्टी के दिल्ली प्रदेश के  कार्यकर्ताओं से संवाद किया एवं पार्टी की आगामी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की।   इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से दिल्ली में चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने की अपील की। उन्होने कहा कि NCP तेज़ी से उभर रही पार्टी है और इसके लिए दिल्ली में भी भारी संभावनाएं हैं। उन्होने संगठन को दिल्ली नगर निगम के आगामी चुनावों के लिए तैयार रहने के भी निर्द...

दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने लगवाया ऋण वितरण शिविर

Image
  दिल्ली बृजेश कुमार दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि) के अंतर्गत कालकाजी विधान सभा स्थित नवजीवन, नेहरू व भूमिहीन कैम्प गोविन्दपुरी में ऋण वितरण शिविर लगवाकर बैंक व निगम अधिकारियों द्वारा रेहड़ी-पटरी, फुटपाथ पर फल-सब्जियों के ठेले लगाने वाले गरीब लोगों को व्यवसाय हेतु 10 हजार रूपये का ऋण स्वीकृत करवाया। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में सड़क विक्रेताओं ने योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त किया।   इस अवसर पर सांसद बिधूड़ी ने लोगों को मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। बिधूड़ी ने कहा कि पीएम योजनाओं से जुड़ कर देश में गरीब अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर पा रहा है वह आत्मनिर्भर व सशक्त बन रहा है और सम्मान के साथ जीवन व्यतीत कर रहा है। बिधूड़ी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण सड़क विक्रेता जो रेहड़ी-पटरी पर सामान बेचकर अपने परिवार का जीवन-यापन चलाते हैं ऐसे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। लॉकडाउन के बाद उन्हें अपना व्यवसाय फिर से शुरू करने के लिए किसी अन्य व्यक्ति से कर्ज के...

शिअदद प्रमुख ने नोदीप कौर को लेकर सोनीपत पुलिस एस.एस.पी से किया संपर्क

Image
  सोनीपत, 8 फरवरी - अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भतीजी, मीना हैरिस के, नोदीप कौर के हरियाणा में गिरफ्तारी के बाद किए ट्वीट की वजह से यह मुद्दा अंतराष्ट्रीय बन चुका है।  इस की तहत, शिरोमणि अकाली दल दिल्ली(शिअदद) ने सरदार परमजीत सिंह सरना के नेतृत्व में सोनीपत पुलिस से मिलकर ज्ञापन सौंपा जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि, चल रही जाँच मानवाधिकारों की सीमा के तहत हो और जेल क़ानून व्यवस्था के किसी भी नियम का उल्लंघन ना हो।  सरना ने यहाँ के जिला पुलिस एस.एस.पी जशनदीप सिंह रंधावा को माँग पत्र सौंपकर 23 वर्षीय दलित कार्यकर्ता के साथ जाँच में नरमी दिखाने का भी निवेदन किया।  “हमें लगता है कि सोनीपत पुलिस और अभियोजन पक्ष हमारे अनुरोध पर ईमानदारी से विचार करेंगे।  हम यह भी उम्मीद करते हैं कि जेल में बंद बालिका-कार्यकर्ता के खिलाफ दुर्व्यवहार के आरोपों की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच की जाएगी।" जानकारी हो की, हरियाणा के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र से 12 जनवरी को हुए किसान- प्रदर्शन के बाद नोदिप कौर को गिरफ्तार किया गया था। जिनके ऊपर हत्या की कोशिश, रंगदारी सहित कईं अन्य मामलों के त...

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बजट को गेम चेंजर बताया

Image
  दिल्ली बृजेश कुमार  कोरोना काल में भी मोदी सरकार ने कोई नया कर नहीं लगाया-मनोज तिवारी यह बजट अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने वाला है- मनोज तिवारी नई दिल्ली, 9 फरवरी। प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने वर्तमान केंद्रीय बजट वर्ष 2021-22 को गेम चेंजर बताते हुए कहा कि पिछली यू.पी.ए. की मनमोहन सरकार के 10 साल के कार्यकाल के दौरान एक भी बजट ऐसा नहीं था जिससे वर्तमान बजट की तुलना की जा सके। ‘आत्मनिर्भर बजट’ अभियान के तहत एक संवादाता सम्मेलन में श्री तिवारी ने कहा कि लोगों ने पहली बार ऐसा बजट देखा है जो अर्थव्यवस्था को न केवल नई दिशा देने वाला है बल्कि कोरोना काल में मंद पड़ चुकी अर्थव्यवस्था को पुर्नजीवीत करने में सहायक है। प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख नवीन कुमार उपस्थित थे।  मनोज तिवारी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान विषम परिस्थितियां बनी, लेकिन मोदी सरकार ने जिस तरह का कर मुक्त बजट प्रस्तुत किया है, उससे विशेषज्ञ भी हैरान और परेशान हैं। इस महामारी के संकट को देख कर सबकी सोच थी कि इस बार बिना भारी कर के बजट नहीं आएगा, लेकिन आत्मनिर्भर ...

सनातन हिन्दू युवा वाहिनी संगठन ने छेड़ी मुहीम, विदेशी आक्रांताओं के नाम पर बने सड़के, किले, मार्ग और जगहों के नाम बदलवाने की मांग रखी

Image
सनातन हिन्दू युवा वाहिनी इकाई द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ  जिसकी अध्यक्षता मुख्य संरक्षक श्री कालिका पीठाधीश्वर महंत सुरेन्द्र नाथ अवधूत जी श्री अवधूत जी ने कहा युवाओं को धर्मिक कार्य मे बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए, जिससे भारत की अखंडता और एकता बनी रहे. कार्यक्रम मे हरियाणा के प्रसिद्ध गायक एम डी और कवि प्रभात परवाना जी व हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा जी  मौजूद रहे । कार्यकर्ता सम्मेलन मे विदेशी आक्रांताओं के नाम से आजादी की माँग उठी, जिन आक्रांताओं ने देश को लूटा, जबरन धर्म परिवर्तन कराया भारत की सभ्यता को नष्ट करने का कार्य किया, बलात्कार किए बर्बरता से सनातन धर्म पर प्रहर किया आखिर कब तक इन आक्रांताओं के नाम को सम्मान मिलेगा । ये नाम आजाद हिंदुस्तान मे गुलामी के प्रतीक है  दिल्ली के सड़को पर बाबर, तुग़लक़,अकबर, खिलजी, गाजी जैसे नाम रोड सड़क व इमारतों और रखी जगहों के नाम को बदलवाने के लिए सनातन हिन्दू युवा वाहिनी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विक्रम गोस्वामी ने सभी लोगों से कहा की हमें लोगों को जागरूक करना होगा व एक  अभियान चलाना होगा, आपने महापुरुषों के सम्मान मे...

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का खजाना खाली सिरसा और कालका ने किया विश्वासघात

Image
  ब्रजेश कुमार संवाददाता नई दिल्ली 8 फरवरी : करीब 300 करोड रुपये सालाना बजट वाली दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी वर्तमान में खस्ताहाल हो गई है। कमेटी का खजाना पूरी तरह से खाली है। इसके चलते पिछले छह महीने से कर्मचारियों का पीएफ (कर्मचारी भविष्य निधि) का पैसा भी नहीं जमा हो पाया है। जबकि कर्मचारियों के वेतन से हर महीने पीएफ का पैसा कमेटी प्रबंधन काट रहा है। लेकिन, पीएफ विभाग में जमा नहीं कर रहा है। हालात यह है कि जुलाई 2020 में आधी रकम पीएफ के एवज में जमा हुई है। उसके बाद से अब तक एक रुपया भी जमा नहीं किया गया है। इसको लेकर पीएफ विभाग ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को नोटिस थमा दिया है। साथ ही 10 दिन का समय देते हुए चेतावनी दी है कि अगर तत्काल कर्मचारियों के पीएफ का भुगतान न किया तो जिम्मेदार लोगों सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत कमेटी का खाता भी अटैच हो सकता है साथ ही इसमें जेल का भी पावधान है।   बता दें कि कमेटी में 1700 से अधिक कर्मचारी हैं। इनका पीएफ हर महीने करीब 62 लाख रुपये जाता है। इस हिसाब से 6 महीने का पीएफ साढे 4 करोड रुपये से ज्यादा बनता है। ये सभी कर्म...

जनधन खाताधारकों के लिए बड़ी सुविधा, मिल रहा है 2 लाख का फायदा

Image
  देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI जनधन खाताधारकों को बड़ी सुविधा दे रहा है. अगर आपने भी जनधन अकाउंट खुलवा रखा है या फिर खुलवाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी जरूरी है. बता दें बैंक अपने खाताधारकों को 2 लाख रुपये तक का फायदा दे रहा है. बैंक ने ट्वीट करने इस बारे में ग्राहकों को जानकारी दी है. 19 अगस्त 2020 तक इस योजना के तहत 40.35 करोड़ बैंक खाते खोले जा चुके हैं. इस योजना के तहत देश के गरीबों का खाता जीरो बैलेंस पर बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में खोला जाता है. SBI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि अगर आप एसबीआई रुपे जनधन कार्ड के लिए आवदेन करते हैं तो आपको 2 लाख रुपए तक दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा. इसके लिए आपको 90 दिनों में एक बार इस कार्ड को स्वाइप करना होगा. ऐसा करने पर आप 2 लाख रुपए दुर्घटना बीमा कवर पाने के हकदार होंगे. आपको बता दें इस सरकारी खाते के तहत ग्राहकों को कई खास सुविधाएं मिलती है. बैंक की ओर से ग्राहकों को रुपे कार्ड की सुविधा भी दी जाती है, जिसके तहत आप पैसे निकाल सकते हैं इस अकाउंट के फायदे: – 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट सुविधा – 2 लाख...

कैनविन की ओर से मदनपुरी में हेल्थ चेकअप कैंप 250 मरीजों की जांच

Image
  -निशुल्क हैल्थ चेकअप कैंप में सीके बिरला अस्पताल का भी रहा सहयोग -शिविर में 250 मरीजों ने लिया लाभ  -शिविर में निशुल्क दवाएं भी वितरित की गई गुरुग्राम। रविवार को यहां मदनपुरी गली नंबर-3 के हनुमान मंदिर में कैनविन फाउंडेशन की ओर से सीके बिरला अस्पताल के साथ मिलकर निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप एवं मैंबरशिप ड्राइव का आयोजन किया गया। इस कैंप में करीब 250 लोगों ने लाभ लिया। जरूरत अनुसार रोगियों को निशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गई।  कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल और सह-संस्थापक नवीन गोयल दिन-रात इसी सोच के साथ काम में लगे हैं कि लोगों की सेहत को दुरुस्त रखा जाए। यहां कैंप में पहुंचे डा. डीपी गोयल ने बताया कि संस्था अन्य सामाजिक सरोकारों के साथ लोगों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे रही है। इसी के चलते यह कैंप लगाया गया है। उन्होंने बताया कि कैंप में यूरोलॉजी, ऑर्थो, डेंटल, जनरल फिजिशियन, हार्ट, गायनी, आईवीएफ, ईसीजी, ब्लड शुगर समेत कई अन्य बीमारियों के चिकित्सकों द्वारा लोगों की जांच की गई। इस शिविर में सबसे अधिक संख्या बुजुर्गों की रही। कोरोना महामारी के चलते घरों में कैद ...

शेखावाटी क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से और अधिक सुदृढ़ बनाया जाएगा-श्रीमती रोली सिंह

Image
  (नई दिल्ली बृजेश कुमार) नई दिल्ली, 05 फरवरी, 2021। राजस्थान की दिल्ली में प्रमुख आवासीय आयुक्त श्रीमती रोली सिंह ने कहा कि राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए राजस्थान सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार को ‘शेखावाटी ट्यूरिज्म सर्किट’ विकसित करने के लिए 90 करोड़ रूपये के प्रस्ताव भेजे हैं।   श्रीमती सिंह ने यह बात शुक्रवार को नई दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के कांफ्रेस हॉल में राजस्थान सरकार और श्रुति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान से राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में दिनांक 12 से 15 फरवरी, 2021 तक आयोजित होने वाले “वेदारण्या हेरिटेज एंड हीलिंग फेस्टिवल“ के प्रोमोशन के लिए आयोजित प्रेस वार्ता में कही।  उन्होंने कहा कि सीकर जिले का रामगढ़ शेखावाटी देश और दुनिया में वहां के सेठों की बनाई गई हवेलियों के लिए प्रसिद्ध है। इस क्षेत्र को ‘वर्ल्ड कैपिटल ऑफ वॉल पेंटिंग’ के लिए जाना जाता है। इस क्षेत्र में उस दौर के सेठों द्वारा बनाई गई हवेलियां राजस्थान की कला और संस्कृति का जीता जागता उदाहरण है और इस आयोजित फेस्...

पंचायत चुनाव के मद्देनजर झाँसी जिले के प्रभारी दिल्ली की केजरीवाल सरकार के मंत्री श्री राजेन्द्र पाल गौतम का हुआ झाँसी आगमन।

Image
  झाँसी। पंचायत चुनावों की तैयारी की समीक्षा के लिए आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री राजेंद्र पाल गौतम का आज झाँसी आगमन हुआाा इस अवसर पर मंत्री जी ने कार्यकर्ताओं की बैठक में बोलते हुए आम आदमी पार्टी की दिल्ली की केजरीवाल सरकार की नीतियों की जानकारी घर घर तक पहुंचाने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मोदी ने जो कहा वो नहीं किया, केजरीवाल ने जो कहा वो भी किया और जो नहीं कहा वो भी किया। काला धन, मंहगाई , नारी सुरक्षा , युवाओं को नौकरी देने सहित मोदी के सभी दावे खोकले साबित हुए हैं, काले कृषि कानूनों को पहले तानाशाही पूर्वक पास किया अब 150 से ज्यादा किसानों की मौत के बाद भी केंद्र सरकार तानाशाही नहीं छोड़ रही, इतना होने पर भी भोली भाली जनता को असलियत से दूर रखने के लिए लगातार गुमराह किया जा रहा है जिसके लिए कुछ मीडिया ग्रुप मोदी सरकार के प्रवक्ता की तरह काम कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश को केजरीवाल मॉडल की जरूरत है, इसके लिए पार्टी ने प्रदेश में चुनवी बिगुल फूंक दिया है, पार्टी हर घर से एक एक रुपया मांग कर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेगी पार्टी। खाती बाबा स...

MediBuddy ने 40 मिलियन डॉलर का सीरीज बी राउंड बंद किया, डिजिटल हेल्थकेयर के क्षेत्र में यह फंडिंग का सबसे बड़ा राउंड

Image
  # MediBuddy को भारत के नंबर 1 डिजिटल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित किया दिल्ली, 4 फरवरी 2021 : भारत के प्रमुख डिजिटल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म MediBuddy ने 40 मिलियन डॉलर के फंडिंग के सीरीज बी राउंड को बंद करने की घोषणा की। हाल में ही इंडिया लाइफ साइंसेज फंड III, एलएलसी और दूसरे निवेशकों की भागीदारी से MediBuddy में 20 मिलियन डॉलर के निवेश  किया गया। इससे पहले डिजिटल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म, MediBuddy, ने जून 2020 में प्रारंभिक राउंड में 20 मिलियन डॉलर(150 करोड़ रुपये) की फंडिंग की घोषणा की थी। MediBuddy का नेतृत्व सहसंस्थापक, श्री सतीश कन्नन और श्री एनबेसकर क्रमश:  सीईओ और सीटीओ के रूप में कर रहे हैं। कोरोना वायरस जैसी महामारी के प्रकोप के बाद लोगों ने काफी तेजी से डिजिटल हेल्थकेयर की सुविधा अपनाई है। इस बदलाव में MediBuddy  सबसे आगे है। आज की तारीख तक 3 करोड़ से ज्यादा भारतीयों ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सातों दिन 24 घंटे स्पेशलिस्ट डॉक्टरों तक पहुंचने के लिए MediBuddy के  मोबाइल और वेब प्लेटफॉर्म का प्रयोग किया है। उन्होंने इस प्लेटफॉर्म पर दवाओं के ऑर्डर...

विश्व आद्रभूमि दिवस , जिसे पूरी दुनिया Wetland Day के नाम से जानती हैं

Image
  यह विश्व आद्रभूमि दिवस नमभूमि के संरक्षण के लिए बनाया गया हैं,अपने गांव/शहर के निकट यदि नमभूमि हो तो उसे बचाइये क्योंकि वो असंख्य जीवो को पाल रही है...।। World Wetland Day - विश्व आद्रभूमि दिवस के मौके पर नमामी महारानी यमुने द्वारा बच्चों को  आद्रभूमि दिवस के लिये जागरूक किया एवं उनको wetland से संबंधित सभी जीव जंतु पशु पक्षियों की जानकारी दी गई और चिड़िया ग्रह दिया गया जिसका दायित्व अपने बच्चों को दिया गया जिससे वह प्रतिदिन इस प्रक्रिया को निभाए और पर्यावरण संरक्षण हेतु अपना कर्तव्य निभाएं और सभी को जागरूक करें ।  इस मौके पर नमामी महारानी यमुने टीम से जान्हवी सक्सेना एवं तरिषी सक्सेना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ

कंगना रनौत द्वारा किसानों को आंतकवादी एवं अलगाववादी बताने पर जीके ने ट्विटर को लीगल नोटिस भेजा

Image
 *सिखों के खिलाफ जहर उगलने वाले सभी लोग हमारे निशाने पर हैं : जीके* *किसानों पर पथराव करने वालों को फंडिंग कौन करता है ?* नई दिल्ली (3 फरवरी 2021): फिल्मी नायिका कंगना रनौत द्वारा किसानों को आंतकवादी एवं अलगाववादी बताने पर जागो पार्टी ने कंगना का ट्विटर एकाउंट बंद करने के लिए ट्विटर के एम.डी. को लीगल नोटिस भेजा है। जागो पार्टी के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने अपने वकील नगेन्द्र बेनीपाल द्वारा भेजे गये नोटिस में ट्विटर को नोटिस मिलने के तीन दिन के अंदर कंगना का एकाउंट बंद करने की चेतावनी दी है। इस बारे और जानकारी देते हुए जीके ने बताया कि सिखों के खिलाफ जहर उगलने वाले सभी लोग हमारे निशाने पर हैं। कंगना किसान आंदोलन के बाद से लगातार किसानों को आंतकवादी और देश विरोधी अपने ट्वीट द्वारा बता रही है। जबकि इस बारे में कंगना के पास कोई सबूत नहीं है। यह सीधे तौर पर सिखों के खिलाफ दूसरे समुदायों में नफरत पैदा करने का कारण बनी हुई है। इसलिए इसके ट्वीट बंद करना जरूरी है।  जीके ने जानकारी दी कि बीते दिने सिंघू बार्डर पर सिखों के खिलाफ उकसावा भरपूर ब्यानबाजी एवं पथराव करने वाले ...

बादल दल को बड़ा झटका, वरिष्ठ सदस्यों ने थामा सरना गुट का दामन ,DSGMC के अंदर बढ़ रहे भ्रस्टाचार से दुःखी थे

Image
नई दिल्ली (3 फरवरी, 2020):  दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के दो वरिष्ठ सदस्य हरिंदरपाल सिंह और जतिंदर सिंह साहनी ने, शिअद के पार्टी पॉलिसी और दिल्ली गुरुद्वारों में बढ़ते भ्रस्टाचार से दुःखी होकर पार्टी छोड़ी। दोनों सदस्य शिरोमणि अकाली दल (बादल)पार्टी के सदस्य होने के साथ ही  दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के प्रमुख ओहदेदार भी थे। सूत्रों के अनुसार दोनों DSGMC के अंदर बढ़ते भ्रस्टाचार और कमिटी प्रधान के ऊपर लग रहे एफआईआर से नाराज थे। दोनों सदस्यों ने पहले भी गुरु की गोलक के दुर्बर्तो और बिगड़ते प्रबधंन को लेकर रोष प्रकट किया था।  मीडिया से मुखातिब होते हुए सदस्यों ने बताया कि " " देंखे जिस तरह दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी आज  भ्रस्टाचार की वजह से बर्बादी की कगार पर है।इसे संगत के बीच समझाना मुश्किल था। DSGMC में पन्थक मर्यादाएं तार-तार हो रही है। हमारे कर्मचारी भुखे तड़प रहे है। लेकिन कोई सुनवाई नही है। एक पन्थक व्यक्ति के लिए यह सब बर्दाश्त नही किया जा सकता। जिससे मजबूर होकर हमने पार्टी छोड़ी। " शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (सरना) का दामन थामने की वजहों को पूछने पर साहनी...

विवादों के स्वामी यानी स्वामी ओम ने बुधवार को दिल्ली के अस्पताल में दुनिया को अलविदा कह दिया

Image
  विवादों के स्वामी यानी स्वामी ओम ने बुधवार को दिल्ली के अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया। अपने विवादित बयानों के चलते लगातार सुर्खियों में रहने वाले स्वामी ओम देव ने 'बिग बॉस 10' में बतौर प्रतियोगी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इस दौरान अपने प्रतियोगी साथियों के साथ बर्ताव को लेकर कई बार विवाद में रहे।  स्वामी ओम देव अपने बड़बोलेपन की वजह से कई टेलीविजन शो और कार्यक्रमों में पिट भी चुके थे। कुछ साल पहले स्वामी ओम देव का एक वीडियो भी वायरल हुआ  था, जिसमें न्यूज टेलीविजन शो के दौरान उन्होंने एक महिला धर्मगुरु को थप्पड़ मार दिया था। यह अलग बात है कि थप्पड़ मारने की शुरुआत महिला धर्मगुरु ने की थी। इस घटना को देश के लोगों ने लाइव देखा था।  हुआ यूं कि एक निजी न्यूज टेलीविजन चैनल पर चल रहे लाइव शो के दौरान राधे मां के संदर्भ में बहस चल रही थी। इस दौरान स्वामी ओम ने राधे मां को लेकर भद्दे और आपत्तिजनक कमेंट कर दिए। इससे नाराज लाइव शो में मौजूद महिला धर्म गुरु ने पहले स्वामी ओम को थप्पड़ मारा फिर प्रतिक्रिया में स्वामी ओम ने भी महिला धर्म गुरु को झन्नाटेदा...

मौजूदा हालातों के बारे में की चर्चा सरना ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

Image
संवाददाता ब्रजेश कुमार नई दिल्ली(2 फरवरी,2021) : गणतंत्र दिवस के बाद राजधानी दिल्ली में बिगड़े हालात के बाद, शांति बहाली के प्रयासों के बीच परमजीत सिंह सरना की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल ने कल शाम को दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस. एन श्रीवस्तव से मिलकर ज्ञापन सौंपा।  ज्ञात हो की 26 जनवरी कों किसानों द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर रैली में कुछ लोगो ने अपने निहित स्वार्थों को वजह से माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की थी।जिसके बाद मौजूदा हालात में गिरफ्तार हुए निर्दश लोगों की रिहाई से लेकर शिरोमणि अकाली दल दिल्ली ने एक महत्वपूर्ण बैठक की जिसमे शांति और कानून व्यस्था को लागू करना मुख्य उद्देश्य था। जानकारी हो की, 26 जनवरी के हुड़दंग के तदुपरांत पुलिस महकमे ने सख्ती दिखाते हुए 120 से अधिक गिरफ्तारियां की।  जिसको लेकर शिरोमणि अकाली दल दिल्ली(शिअदद) ने विगत रविवार को प्रेस वार्ता कर जरूरतमंद किसानों को कानूनी सहायता देने का ऐलान किया था, साथ ही बीती देर रात को पुलिस महकमे से बैठक भी कर डाली। प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासन को कई मुद्दों पर सलाह दिया जिससे दिल्ली में धार्मिक प्रेम और सौहार्द को अच्छे से कायम क...