शिअदद ने ननकाना साहिब के शहीदों को समर्पित शताब्दी पर गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में की अरदास

 शिअदद ने ननकाना साहिब के शहीदों को समर्पित शताब्दी पर गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में की अरदास । 



 नई दिल्ली (21 फरवरी, 2021): काबिलेगौर है, 21 फरवरी 1921 को भाई लछमन सिंह जी धारोवाल के नेतृत्व में जत्थे के कई सिंघ-सिंघनियो ने श्री ननकाना साहिब गुरुद्वारा को नरायणु महंतो और उनके आक्रमणकरियो से छुड़वाने के लिए लड़ते हुए, शहादत के जाम पी लिए थे। 

इसी के उपलक्ष्य में, शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (शिअदद) ने शहीदों की बहादुरी को नतमस्तक करते हुए एक अरदास समागम का आयोजन श्री गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में किया। जिसमे पार्टी के प्रधान सरदार परमजीत सिंह सरना सहित अन्य मुख्य ओहदेदार शामिल हुए। 


पार्टी सदस्यों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए गुरु ग्रंथ साहिब के आगे माथा टेका। 


शिअदद पार्टी अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह सरना ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “हम दिल्ली के गुरुद्वारों और समिति के संस्थानों को इन बादल महंतों के चंगुल से मुक्त करने के लिए इस शताब्दी समारोह के अवसर पर गुरु साहिब से प्रार्थना करने जा रहे है। इन तथाकथित महंतों ने हमारे धार्मिक स्कूलों और धार्मिक संस्थानों की हालत को बर्बाद कर दिया है और सड़कों पर गुरु जैसे शिक्षकों को उतार दिया है। इन शिक्षकों को अपना बकाया मांगने के लिए इन बादल महंतों के कार्यालयों के बाहर रातें बितानी पड़ी रही हैं। " 


इस मौके पर अरदास भाई साहिब सिंह (बड़ू साहिब वाले) की ओर से की गई।अरदास समागम में शिरोमणि अकाली दल दिल्ली की समूह लीडरशिप,वर्कर साहिबान एवं संगत ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त