Posts

Showing posts from August, 2020

राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन में बैठक का आयोजन राष्ट्रीय महासचिव बलदेव सिंह बेदी रहे मौजूद

Image
 राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन के दिल्ली प्रदेश कार्यालय में विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के राष्ट्रीय महासचिव बलदेव सिंह बेदी रहे बलदेव सिंह के तत्वावधान में बैठक की जिसकी अध्यक्षता दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आर एस बाली ने की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव बलदेव सिंह बेदी ने राष्ट्रीय शक्ति संगठन को एक मजबूत संगठन बताते हुए कहा कि यह संगठन आर एस बाली की अगुवाई में दिल्ली प्रदेश में अच्छी खाशी ख्याति प्राप्त कर रहा है जिसकी मुझे बहुत खुशी है और कामना करता हूँ कि यह संगठन इसी तरह से उचाईयो को छुए और संगठन के द्वारा सभी की भलाई हो जिससे यह संगठन और भी मजबूत बनेगा और राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा काम करेगा उन्होंने कहा मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही हैं कि इतने कम समय में यह संगठन एक मजबूत संगठन बन गया और संगठन से जुड़ने के लिए खुद इतने लोग जुड़ रहे हैं बैठक में पार्टी के पश्चिम दिल्ली अध्यक्ष रविन्द्र सिंह उपाध्यक्ष जसवीर सिंह उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता अजय कुमार बाहरी दिल्ली अध्यक्ष रेखा रावत उपाध्यक्ष मौजूद रहे  संगठन में पश्चिमी दिल्ली से अध्यक्ष रविन

दिल्ली मेट्रो चलने को तैयार, 38 फीसदी गेट से होगी एंट्री व एग्जिट, लिफ्ट में रहेंगे सिर्फ तीन लोग

Image
  अनलॉक-4 में दिल्ली मेट्रो चलने की संभावना है। सितंबर के पहले सप्ताह के बाद से मेट्रो चलने की संभावना बताई जा रही है। हालांकि अब मेट्रो में यात्रियों के लिए सफर आसान नहीं होगा। अनलॉक-4 से दिल्ली मेट्रो के सिर्फ 38 फीसदी गेट से ही यात्रियों की एंट्री और एग्जिट होगी। एंट्री गेट पर सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी। आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो के 671 गेट है जिसमें से सिर्फ 257 ही खुलेंगे। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो के कर्मियों और यात्रियों को फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा। वहीं, मेट्रो स्टेशन की लिफ्ट में एक समय में अधिकतम 3 यात्री ही रहेंगे। संचालन शुरू होने के बाद संदिग्ध को मेट्रो स्टेशन में प्रवेश नहीं मिलेगा। आइए जानते हैं किस मेट्रो लाइन में कितने गेट खुलेंगे- मैट्रो          स्टेशनों की    स्टेशनों पर एंट्री व       कितने गेट लाइन          संख्या        एग्ज़िट गेट की संख्या     खुलेंगे    रेड लाइन     31                 70                      32 येलो लाइन।  38                116                      39 ब्लू लाइन     59                195                       69 ग्रीन लाइन   2

विधायक सुधीर सिंगला ने किया हरियाणा के पहले कैंसर पेन एंड पैलिएटिव केअर सेंटर का उद्धघाटन

Image
  गुरुग्राम, (24 अगस्त) आयुष्मान कैंसर पेन एंड पैलिएटिव केअर सेंटर का शुभारंभ सोमवार सुबह विधायक सुधीर सिंगला द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस दौरान पूर्व डिप्टी मेयर परमिन्दर कटारिया, पार्षद ब्रह्म यादव भी मौजूद रहे। सेंटर की डायरेक्टर डा मंजू गोला ने बताया कि यह अस्पताल   कैंसर से पीड़ित मरीजों के लिए उम्मीद की किरण लेकर आया है। हरियाणा में पहली बार ऐसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। इलेक्टरोपैथी पद्धति के माध्यम से कैंसर मरीजों को दर्द से राहत देने के लिए एक अभियान की तरह काम किया जाएगा। उद्धघाटन समारोह में सिन्हा इलेक्ट्रो होम्यो अनुसंधान केंद्र की पूरी टीम ने भी भाग लिया। वही डॉ सिन्हा ने भी पेन एंड पैलिएटिव केअर सेंटर के मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  आयुष्मान मेडिकल इंस्टिट्यूट ऑफ इलेक्टरोपैथी के डायरेक्टर डॉ ललित गोला ने भी जानकारी देते हुए बताया कि कैंसर पीड़ितों को दर्द में राहत के अभियान में अनुसंधान की ओर से इलाज में 10 प्रतिशत छूट भी दी जाएगी। इस अवसर पर डॉ मुनिपाल सिकरीवाल, डॉ रमेश वर्मा, डॉ संजय आर्य, डॉ एम प्रसाद, डॉ बिल्लू तावडू, डॉ असलम, डॉ गौतम तवर,डॉ अनिल पाल, श

दिल्ली कमेटी के चुनाव मे दिया जाए सरना जी का साथ: परमजीत सिंह खुराना

Image
नई दिल्ली 24 अगस्त :- शिरोमणि अकाली दल (दिल्ली) सरदार परमजीत सिंह सरना व हरविंदर सिंह सरना के नेतृत्व मे  मौजूदा कमेटी से पहले दिल्ली मे गुरूद्वारों की सेवा संभाल कर रही थीं, उनकी की हुई सेवाओं को देखते हुए आने वाले दिल्ली गुरूद्वारा कमेटी के चुनाव मे भारी बहुमत से जिताया जाए ।   सरदार परमजीत सिंह खुराना  मेंबर शिरोमणि अकाली दल (दिल्ली) ने मीडिया को जारी किए बयान में कहा की आप हमारे समय मे हुए काम की तुलना पिछ्ले सात साल के प्रबंधकों द्वारा किए गए कामों कर ले, आप को अपने आप पता चल जाएगा ।  सरदार खुराना ने कहा की जब स. सरना ने कमेटी का कार्यभार छोडा, तब 123 करोड़ रुपए कमेटी के खातों मे थे अब हालात यह हैं की कर्मचारियों व स्कूल अध्यापकों की तनख्वाह देने के लिए भी कमेटी के पास धनराशि नही हैं । सरदार खुराना ने कमेटी प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा को आड़े हाथों लेते हुए कहा की उनको  ना तो सिख धर्म के इतिहास के बारे मे पता हैं और ना ही गुरवाणी का, जब भी बोलते हैं नया बखेड़ा पैदा कर देते हैं । छोटी छोटी बातों पर और खास कर के पाकिस्तानी मुद्दों पर बोलने वाले, गुरूद्वारों मे लंगर सेवा व सराय बंद होने स

वीडियो कॉन्फ्रेंस कर BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार चुनाव के लिए युवाओं में भरा जोश

Image
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda) ने रविवार को कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सभी घटक दल मिलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव मैदान में उतरेंगे और जीत हासिल करेंगे. बिहार भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की शनिवार से शुरू हुई दो दिवसीय डिजिटल बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंस से संबोधित करते हुए नड्डा ने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा और उन पर हल्की राजनीति करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा, 'जब-जब भाजपा, नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड और लोजपा (लोक जनशक्ति पार्टी) एक साथ आई हैं, तब-तब राजग की जीत हुई है. इस बार भी हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और यशस्वी होंगे.' केंद्र सरकार की योजनाओं और कोविड-19 महामारी के दौरान केंद्र व राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का विस्तृत ब्योरा देते हुए नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे इन उपलब्धियों के बारे में समाज को बताएं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को फैलाने का आह्वान करते हुए कहा, 'मोदी जी का संदेश पहुंचाना है, भारत सरकार का संदेश भी पहुंचाना है और राजग द्वारा... नीती

अब अंतिम स्टेज के कैंसर पीड़ितों को भी नहीं मिलेगी निराशा

Image
गुरुग्राम, (22 अगस्त)  देश के दिल्ली, मुंबई एवं इंदौर जैसे बड़े शहरों में खुलने के बाद अब साइबर सिटी गुरुग्राम में  "आयुष्मान कैंसर पैन एंड पैलिएटिव केअर सेंटर" का शुभारंभ 24 अगस्त 2020 को होने जा रहा।  गुरुग्राम के एक  निजी होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया की अब कैंसर से पीड़ित लोगों के लिए उम्मीद की किरण लेकर आयुष्मान कैंसर पेन एंड पैलिएटिव सेंटर का शुभारम्भ गुरुग्राम विधानसभा के  विधायक माननीय सुधीर सिंगला द्वारा किया जा रहा है। वार्ता के दौरान सिन्हा इलेक्ट्रो होम्यो अनुसंधान केंद्र की टीम डॉ. के. पी. सिन्हा, डॉ. प्रभात कुमार सिन्हा, डॉ. अभिषेक कुमार उपस्थित रहे। डॉ. के. पी. सिन्हा" ने बताया कि कैंसर से पीड़ित मरीजों को सबसे ज्यादा तकलीफ उसमें होने वाले असहनीय दर्द से होता है और आज के समय में उसमें राहत पहुँचा देना सबसे बड़ी उप्लब्धि है। उन्होंने बताया कि लगभग 3 दशकों से उनके द्वारा आविष्कृत दवा "गैंग्रीनॉल फ़ोर्ट", कैंसर के दर्द में आए मरीजो को मात्र 20 से 30 मिनट में राहत देते आ रही है। उन्होंने यह भी बताया कि ये दवा इलेक्ट्रोहोम्योपै

परीक्षा थर्मल पावर प्रोजेक्ट के परियोजना प्रमुख चीफ इंजीनियर स्तर प्राथम आर सी श्रीवास्तव का सराहनीय कार्य

Image
 परीक्षा थर्मल पावर प्रोजेक्ट के प्रमुख चीफ इंजीनियर स्तर प्रथम इंजीनियर आर सी श्रीवास्तव के कुशल प्रबंधन मे परीक्षा कालोनीवासी रहे कारोना मुक्त इंजीनियर श्रीवास्तव ने CISF विंग के सहायता से शतप्रतिशत लॉक डाउन का पालन करवाया कालोनी वासियों को जरूरत की वस्तुओं की कमी भी नहीं होने दी सभी जरूरी वस्तुए कालोनी परिसर के अंदर ही उपलब्ध कराने का कार्य की सुरक्षा की दृष्टि से परियोजना एवं कालोनी के मुख्य स्थानों को फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा समय समय पर छिड़काव कराते रहे हॉस्पिटल से लेकर परियोजना के सैकड़ों स्थानो पर Sanitizer मशीन लगवाए कालोनी और हॉस्पिटल और परियोजना मे साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया जिससे कालोनी कोरोना से पूर्णतः सुरक्षित रहा है इस कार्य मे सिविल स्टाफ, हॉस्पिटल स्टाफ, CISF एवं फायर विंग का काफी सहयोग रहा है साथ ही CISF के डिप्टी कमांडेंट Vinid Davde, Dr Bhagwat, इंजीनियर एन एन त्रिपाठी, ए के पांडेय बधाई के पात्र हैं

HSGMC प्रधान बाबा बलजीत सिंह दादुवाल ने सरना से की मुलाकात। पंथक मुद्दों पर हुई गहन चर्चा

Image
नई दिल्ली(21 अगस्त,2020): हरियाणा सिख गुरुद्वारा कमिटी प्रधान जत्थेदार बाबा बलजीत सिंह दादुवाल ने शिरोमणि अकाली दल दिल्ली(SADD) प्रधान सरदार परमजीत सिंह सरना एवं सरदार हरविंदर सिंह सरना से की मुलाकात।  सरना बंधुओ ने बाबा दादुवाल को उनके जीत पर पूरे पार्टी की तरफ से बधाई दी और भरोशा जताया कि इससे हरियाण में पंथ को नई ऊँचाईयों तक ले जाने में बल मिलेगा। बाबा बलजीत सिंह दादुवाल ने भी सरना को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और उनके पंथक सेवा को बहुमूल्य बताया।  इस दौरान दोनों के बीच पंथ से जुड़े कई मुद्दों को लेकर गहन चर्चा हुई जिसमे श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पुरब को पूरी दुनिया मे मनाना भी शामिल था।  बैठक में शामिल यूथ विंग प्रधान सरदार रमनदीप सिंह सोनू ने पंथक मर्यादाओ के लगातार हो रहे उल्लंघन को लेकर चिंता व्यक्त की और कौम की भलाई के लिए एक साथ जुटने की अपील की। उन्होंने कहा कि ," जत्थेदार जी की अगुवाई में सिखी मर्यादाओ और धर्म प्रचार को नई दिशा और दशा मिलेगी" इस दरम्यान सरदार अमरीक सिंह विकासपुरी, सरदार मंजीत सिंह सरना, सरदार गुरप्रीत सिंह रिंटा,सरदार मनिंदर सिंह

22 अगस्त को गणेश मूर्ति स्थापना का जानें शुभ मुहूर्त, रखें इन बातों का ध्यान

Image
   गणेश चतुर्थी का पर्व आज पूरे देश में मनाया जा रहा है. सौभ्य और समृद्धि के दाता गणेश जी को गणेश चतुर्थी के दिन घर पर पूरे भक्तिभाव से लाया जाता है और स्थापित किया जाता है. मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन घर पर गणेश जी की मूर्ति की स्थापना सुख शांति और आने वाले संकटों को दूर करती है. पंचांग के अनुसार शुभ मुहूर्त में ही गणेश जी की मूर्ति की स्थापना घर पर करनी चाहिए. ऐसा करने से पूर्ण लाभ प्राप्त होता है. 22 अगस्त को गणेश जी की मूर्ति की स्थापित करने का समय पंचांग के अनुसार बहुत ही सूक्ष्म है. इस शुभ समय अवधि में ही मूर्ति की स्थापना करनी चाहिए. गणेश जी की मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त पंचांग के अनुसार चतुर्थी की तिथि 21 अगस्त को रात्रि 11 बजकर 2 मिनट से आरंभ होगी. 22 अगस्त को शाम 7 बजकर 57 मिनट तक चतुर्थी की तिथि रहेगी. गणेश चतुर्थी पर गणेश चतुर्थी की पूजा दोपहर के मुहू्र्त में ही पूजा की जाती है क्योंकि गणेश जी का जन्म दोपहर में हुआ था. गणेश जी की पूजा का समय 22 अगस्त को दोपहर में 02 घंटे 36 मिनट का है. 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी के दिन प्रात: 11 बजकर 06 मिनट से दोपहर 01 बजकर 42 मिनट

हम शिक्षा के बिना प्रगति नही कर सकते-समाजवादी पार्टी

Image
समाजवादी पार्टी की  सरकार में मुख्यमन्त्री श्री अखिलेश यादव ने उच्चशिक्षा को जन जन तक पहुंचाने के लिये कई ऐतिहासिक फैसले लिये।सरकारी और गैरसरकारी क्षेत्र में विश्वविद्यालय की स्थापना करायी।18 नये मेडिकल कालेजो का निर्माण कराया। मेडिकल कौसिल आफ इंडिया से 500 अतिरिक्त एमबीबीस सीटे स्वीकृत करायी ताकि प्रदेश में ज्यादा डाक्टर पैदा किये जा सके।सपा सरकार में नये नये इंजीनियरिंग कालेज नये पालीटेक्निक कालेज नये आईटीआई कालेजो का निर्माण तथा लखनऊ मे आईटी सिटी की स्थापना कर प्रदेश को ऊचाइयो तक ले जाने का काम किया  जिसके कारण प्रदेश के युवक युवतियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदेश में ही उपलब्ध हुआ।आज भाजपा सरकार अपने कार्यकाल में एक भी नया मेडिकल कालेज इजिनियरिंग कालेज आई टी की स्थापना नहीं कर पायी।अखिलेश यादव जी को ऐसे ही लोग नहीं याद करते बल्कि उनके कामो को याद करते हैं।।  राम आसरे विश्वकर्मा पूर्वमन्त्री।

यथावत स्थान पर बनेगा अयोध्यापुरी का शिव दुर्गा मंदिर- अंचल अडजरिया

Image
झांसी। पिछले एक माह से अयोध्यापुरी स्थित शिव दुर्गा मंदिर में किये जा रहे अतिक्रमण के विवाद का निपटारा सोमवार को हुआ। अतिक्रमण की सूचना पर नगर निगम की टीम व राष्ट्रभक्त के केन्द्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। अतिक्रमण प्रभारी नगर निगम करनल वाजपेई सहित पूरा अमला, राष्ट्रभक्त के जिला अध्यक्ष पुरुकेश अमरया, जिला संयोजक छोटू कुशवाहा ,अमर रायकवार, अरुण कुशवाहा ,योगेंद्र कुशवाहा मोहल्ला कमेटी के सदस्यगण व दूसरे पक्ष के बृजेंद्र कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा, पत्रकार जसवंत आदि से बातचीत के द्वारा तय किया गया की शिव दुर्गा मंदिर को पीपल के पेड़ के पास यथावत बनाकर जीर्णोद्धार किया जाएगा। मोहल्ले के लोगों ने 19 अगस्त से निर्माण कार्य शुरू करने का तय किया गया। अंचल अडजरिया ने बताया कि स्टाम्प पर लिखा-पड़ी की जा रही है बाकी बची हुई भूमि पर सुरेश कुशवाहा का मकान का निर्माण कराया जाएगा। मंदिर वही पर रहेगा, पीपल का पेड़ भी यथावत रहेगा, कुआ रहेगा, कुए के पीछे एक छोटे कमरे का निर्माण मंदिर के सामग्री रखने हेतु किया जाएगा

क्लिप्सनियमित टीकाकरण में शामिल हुई पीसीवी निमोनिया से बचाएगा न्यूमोकॉकल का टीका

Image
  झाँसी, 13 अगस्त 2020। निमोनिया से शिशुओं को बचाने के लिए वृहस्पतिवार को  न्यूमोकॉकल कंजुगेट वैक्सीन (पीसीवी) को नियमित टीकाकरण में शामिल कर लिया  गया। जनपद के रक्सा क्षेत्र के कल्याणपुरा आंगनबाड़ी केंद्र पर इसकी शुरुआत करते हुये जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ॰ ए के त्रिपाठी ने बताया कि आज से अब यह वैक्सीन नियमित टीकाकरण में शामिल हो गयी है। अब इसे प्रत्येक सत्र में डोज़ के हिसाब से शिशुओं  को लगाया जाएगा। यह टीका शिशुओं को न सिर्फ निमोनिया बल्कि सेप्सिस (खून का संक्रमण) बैक्टीरीयल मेनिनजाइटिस (दिमागी बुखार) से भी बचाएगा।  जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि नवजात शिशु में सबसे ज्यादा मृत्यु निमोनिया के कारण ही होती है। इसलिए सरकार के नियमित टीकाकरण अभियान में अब न्यूमोकॉकल कंजुगेट वैक्सीन (पीसीवी) को भी शामिल करने का निर्णय एक सराहनीय कदम है। उन्होंने बताया इस वर्ष 58,221 बच्चों को टीकाकरण कराने का लक्ष्य है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया की जन्म से एक साल की उम्र तक के बच्चों को वैक्सीन तीन डोज  के रूप में दी जाएगी, प्राइमरी टीके क्रमशः 6 और 14 सप्ताह की उम्र पर और बूस्टर टीका 9 महीने

महात्मा ज्योतिराव पूले की मूर्ति को उर्सु करिम्बद में ठगों ने किया था नष्ट नैनी टीम ने किया जगह का निरीक्षण

Image
महात्मा ज्योतिराव पूले की मूर्ति को उर्सु करिम्बद में ठगों ने किया था नष्ट नैनी टीम ने किया जगह का निरीक्षण   * And पुलिस ने नैनी राजेंद्र रेड्डी और कांग्रेस नेताओं को पूर्व सांसद और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वी हनमंतराव गारी से मिलने के लिए गिरफ्तार किया, जिन्हें नैनी के घर से लिंगला घानपुर पुलिस स्टेशन में गिरफ्तार किया गया था .. *  * वारंगल अर्बन एंड रूरल डिस्ट्रिक्ट कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नैनी राजेंदर रेड्डी ने महात्मा ज्योति राव फुले की मूर्ति के विध्वंस स्थल का दौरा किया। *  * नैनी राजेंदर रेड्डी ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को घटनास्थल पर आने और लिंगला घनपुरम में पूर्व सांसद हनमंतराव को गिरफ्तार करने और उनसे मिलने के लिए जाने के दौरान बाधा डालने के लिए यह अलोकतांत्रिक था। *  * विपक्ष गिरफ्तारी से घुट रहा है और VH को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए। *  * प्रतिमा को देखकर, TNA सरकार इतना डर ​​क्यों रही है *  * सरकार ने उस स्थान पर 3 दिनों के भीतर प्रतिमा को फिर से स्थापित करने की मांग की जहां इसे नष्ट किया गया था *  * कार्यक्रम में पूर्व सांसद।  सिरीसिला राजया, टीपीसीसी  सचिवों कोट

CM के चन्द्रशेखर राव ने की PM मोदी से देश में चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने की मांग

Image
  तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री के चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वह देश में चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने पर अधिक ध्यान दे कोरोना महामारी के कारण देश की बिगड़ती स्थिति के अनुभव से वह सबक ले सीएम ने मंगलवार को कोरोना महामारी मुद्दे पर देश के 10 मुखी अमन मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक की जिसमे सीएम चन्द्रशेखर राव ने अपनी राय रखी इस अवसर पर सीएम ने राज्य में कोरोना की स्थिति के बारे में सीएम व पीएम को बताया सीएम ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरे  देश में चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने की आवश्यकता है  कोरोना महामारी ने हमें एक सबक सिखाया है कि देश में चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने की तत्काल आवश्यकता है देश के बेहतर भविष्य के लिए चिकित्सा क्षेत्र में उचित प्रयास करने की जरूरत है और एक दूरदर्शी दृष्टिकोण की सोच भी आवश्यक हैं सरकारी मशीनरी चौबीसों घंटे काम कर रही हैं और अपनी सेवाएं दे रही है चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री ईटाला राजेन्द्र सरकार के मुख्य सलाहकार श्री राजीव शर्मा मुख्य सचिव श्री सोमेश कुमार डी जी पी श्री महेन्द्र रेड्डी प्रमुख सचिव चिकित

IPC पार्टी के प्रतिनिधि श्रीनिवास शर्मा ने की पिंगली वेंकय्या को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग

Image
  जिसने बनाया हमारे देश की शान तिरंगे को,उसी का नही है कही नामोनिशान हमारे देश की शान तिरंगे को कौन नही जानता बच्चा बच्चा तिरंगे के सामने सलाम करता है तिरंगे की शान के लिए वीरो ने कुर्बानिया दी है और उसी तिरंगे के नीचे चलकर हमारे देश के महापुरुषों ने आजादी दिलाई हैं लेकिन के रूपकर्ता को अभी तक सही पहचान न मिलने के कारण इन्डियन प्रजा कांग्रेस पार्टी के  श्रीनिवास शर्मा, जातीय अधिकार प्रतिनिधि और  के. बी.श्रीधर, जातीय अध्यक्ष इंडियन प्रजा कांग्रेस पार्टी ने भारत सरकार और प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को विनम्र निवेदन करते हैं कि  श्री पिंगली वेंकाय्या जी जो तिरंगे के रूपकर्ता हैं उनको भारत देश का सर्वोच्च पुरस्कार "भारत रत्न" से सम्मान करे हमारे देश के 74वे आजादी दिवस के अवसर पर जब प्रधान मंत्री लाल किले पर तिरंगा लहरायेंगे और देश वासियों को संबोधित करेंगे तभी श्री पिंगली वेंकाय्या जी को मरणोपरांत " भारत रत्न" पुरस्कार की घोषणा करनी चाहिए  क्योंकि यह वही पिंगली वेंकाया जी हैं जिन्होंने भारत देश के सम्मान को विश्व भर में तिरंगा के रूप में बढ़ाया उनके लिये असली श्

BJP जिला उपाध्यक्ष आशा शर्मा ने जमुनिया विधानसभा में आत्म निर्भर भारत और कोरोना की दी जानकारी

Image
जैसा कि आपको मालूम है आत्म निर्भर भारत की मुहिम हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने शुरू की है और इसी क्रम में पूरे देश में आत्म निर्भर भारत की मुहिम भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा चलाई जा रही हैं जिससे सभी लोग जागरूक हो और आत्म निर्भर बने जिससे हमारा भारत आत्म निर्भर भारत बनें इसी क्रम में आशा शर्मा वार्ड नम्बर 43 की काउंसलर और भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष ने जमुनिया विधानसभा में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तथा पश्चिम बंगाल के पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय जिला अध्यक्ष लखन घूरई और bjp के सभी जिला पदाधिकारी मण्डल पदाधिकारी की मौजूदगी में covid 19 की जानकारी दी और बचाव के उपाय बताए साथ ही आत्म निर्भर भारत बनाने के लिए सभी को एक साथ जुड़ने की अपील की

रोटरी क्लब ने चलाई मुहीम, पक्षियों का अपना आशियाना- नवीन गुप्ता

Image
  रविवार, कमला नेहरू पार्क में श्री नवीन गुप्ता, प्रधान रोटरी क्लब ऑफ गुड़गांव साउथ सिटी की तरफ से पक्षियों के लिए घोसले वितरित किये गये और पूरे पार्क में ज्यादा से ज्यादा वृक्षो पर लागये गये। नवीन गुप्ता प्रधान ने बताया कि दुनिया मे प्रत्येक प्राणी जोकि श्रम करता है उसे एक घर की छत की आवश्यकता होती है जिसमे वो थक हारने के बाद आराम कर सके। उसी तरह पक्षियों की भी इसी तरह की आवश्यकता होती है जिसे हमे समझना होगा। सुनील सिंगला जी विधायक सुधीर सिंगला जी के बड़े भाई ने मुख्य अथिति के रूप में भाग लिया और नवीन गुप्ता द्वारा चलाई गई इस मुहीम की भूरी भूरी प्रशंशा की। पूर्व प्रधान रविंदर जैन जी ने बताया कि इन बेजुबाँ पक्षियों की जरूरत को समझते हुए रोटरी क्लब ऑफ गुरुग्राम साउथ सिटी की तरफ से पक्षियों के लिये घोसलों की व्यवस्था की गईं। जे एन मंगला जी , कमला नेहरू पार्क के प्रधान जी ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा चलाई गई इस मुहीम में पार्क की कमेटी हर तरह आए सहयोग करेगी। धर्मवीर हिंदुस्तानी ने बताया कि नवीन गुप्ता जी इस मुहीम के अंतर्गत रोटरी क्लब की तरफ से गुड़गांव के सभी बडे पार्क में ये घोंसले उपलब्ध क

Apostille Attestation Apostille Attestation in Delhi, Chennai, Mumbai, Certificate Apostille Attestation service

Image
 What is an Apostille? Apostille is very similar to declaration validation. Here records are checked by stepping Official seal and mark on the endorsement. in this way, records are satisfactory in Members of Hague Convention. 104 nations are Members. How do I Get an Apostille? First will be First, in which nation your declaration is given? is it accurate to say that they are part in Hague Convention? Where you need to utilize your archives? is that will acknowledge?  ​  Try not to get confounded, Quick Attestation Services Pvt Ltd can find all of you this solution and Apostille we offers in each of the 104 nations.   https://www.quickembassy.co.in/certificate-apostille.html (Company Logo ) Website  :- www.quickembassy.co.in and   www.quickattestationservices.com  Email Id :- info@quickembassy.co.in and quickembassy7@gmail.com  Call us in our different branch  For Delhi :-  +91- 9210776391, 9911382289 For Chennai :- +91 9015122389,+91 8929845991 For Mumbai :- +91-9911382286, 7838228932

Certificate Attestation from Ministry of Foreign Affairs (MOFA)

Image
 How to get MOFA [Ministry of Foreign Affairs Attestation] in Dubai, UAE? Do you have a UAE government office stamp as of now in your Document? On the off chance that you have, you can legitimately stroll into the MOFA office in Dubai. We are offering to bother free same-day administrations.  ​  Furthermore, on the off chance that you don't have UAE international safe haven confirmation effectively, at that point you expected to get it on your authentication. UAE international safe haven in your nation is going to your papers on the off chance that your archives confirmed by your nation first.  https://www.quickembassy.co.in/mofa-of-uae.html ​  Quick Attestation Services  offers Embassy authentication and all other confirmation benefits in 100 nations. We are profoundly specific for validation, authorization, interpretation and Notary open (Company Logo ) Website  :- www.quickembassy.co.in and   www.quickattestationservices.com  Email Id :- info@quickembassy.co.in and quickembassy7

होटल के कमरे में मिले प्रेमी जोड़े के शव पोस्टमार्टम के मुताबिक प्रेमी ने प्रेमिका को मारकर की आत्महत्या

Image
  लखनऊ। 6 अगस्त को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित मोमेंट होटल के कमरा नंबर 310 में नैन्सी (21) और उसके प्रेमी राहुल (22) का शव मिले थे। दोनों के शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया था। तो वहीं, अब दोनों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, नैन्सी की हत्या गला दबाकर की गई थी, लेकिन इससे पहले उसकी बेल्ट से पिटाई करने के साथ कांटे-चम्मच से उसे गोदा गया था। बता दें कि नैन्सी का शव देखकर पोस्टमॉर्ट करने वाले डॉक्टरों के भी होश उड़ गए थे। नैन्सी के प्रेमी राहुल ने उसे मारने से पहले कई तरह की यातनाएं भी दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, नैन्सी के शरीर पर छोटे-बड़े मिलाकर 80 से अधिक चोट के निशान मिले। इसमें गले पर ही 30 से 40 चोट के निशान मिले। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेमी की मौत फांसी लगाने से हुई। एडीसीपी मध्य चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक, नैंसी के शरीर के दाहिने हिस्से पर और पीठ पर बेल्ट के चोट भी मिले हैं। गुस्से में राहुल ने नैंसी के सिर को दीवार में भी मारा था। कांटे-चम्मच से नैंसी पर अनगिनत वार किए थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गले पर

महात्मा हजारी लाल मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज शर्मा ने दिल्ली सरकार को दिए महत्वपूर्ण सुझाव

Image
उन सुझावो को दिल्ली सरकार ने लागू करने के लिए ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज शर्मा को दिल्ली विधानसभा के स्पीकर श्री रामनिवास गोयल जी ने चर्चा के लिए विधानसभा मे मुलाकात की। ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज शर्मा ने विधानसभा स्पीकर श्री रामनिवास गोयल जी को दिल्ली मे कोरोना को कम करने के लिए तीन महत्वपूर्ण सुझाव दिए। (1) सभी किराना स्टोर का समय निर्धारित किया जाए।इनको सुबह 6 बजे से लेकर शाम के चार बजे तक खोलने के लिए निर्धारित किया जाए। (2) इसके अलावा अन्य सभी दुकानो को जैसे:- कपडे की दुकाने, सभी मॉल, अन्य दुकाने का भी समय निर्धारित किया जाए। उनका समय दोपहर बारह बजे से लेकर रात के आठ बजे तक निर्धारित किया जाए। जिससे लोगो के बीच सोशल डिस्टेंस बना रहेगा। (3) आगे ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज शर्मा ने श्री स्पीकर महोदय जी को तीसरा सुझाव दिया कि दिल्ली मे परिवहन व्यवस्था मे कुछ बदलाव किये जाए। इन परिवहन व्यवस्था मे शामिल ऑटो, टैक्सी, बैटरी रिक्शा, आदि का समय निर्धारित किया जाए। जो ऑटो, टैक्सी दिन रात मे चल रहे है। उनमे से कुछ ऑटो, टैक्सी को दिन मे चलाने के लिए पास अनिवार्य किये जाए। और

आस्था की अयोध्या पर क्या है खाश,किस मुहूर्त में होगा शिलायांस

Image
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या में आज 12 बजकर 15 मिनट और 15 सेकंड पर राम मंदिर का भूमिपूजन करेंगे। खास बात यह है कि भगवान श्रीराम ने अभिजित मुहूर्त में जन्म लिया था और उसी मुहूर्त में आज मंदिर के लिए भूमिपूजन होने जा रहा है। पीएम मोदी दिल्ली से विशेष विमान से लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं। यहां से हेलीकॉप्टर से अयोध्या के लिए जाएंगे। वहीं, राम मंदिर पूजन लिए अयोध्या सज-धजकर तैयार है। भगवान रामलला को रत्न जड़ित हरे रंग के वस्त्र पहनाकर तैयार किया गया है। रामलला के अलावा उनके सबसे बड़े भक्त हनुमानजी को भी आज नए वस्त्र पहनाए गए हैं। इसके अलावा राम जन्मभूमि परिसर की जिस जगह पर भूमि पूजन होना है उस जगह को भी सजाया संवारा गया है।  यह एक वक्त में नहीं होगी बल्कि अलग-अलग कालखंड में अलग-अलग ब्राह्मण पूजा कराएंगे। लेकिन प्रधानमंत्री जब पूजन करने बैठेंगे तो प्रयागराज के खास विद्वान कोविड-19 को ध्यान रखते हुए अकेले पूजन कराएंगे। आज होने वाले भूमि पूजन के कार्यक्रम को पूरा कराने के लिए काशी, अयोध्या, दिल्ली व प्रयागराज के विद्वानों को बुलाया गया है। अलग-अलग पूजा के अलग-अलग एक्सपर्ट हैं। पूरी टीम 21

दिल्ली भाजपा ने किया कवियों की शाम, अयोध्या के नाम' कार्यक्रम का आयोजन

Image
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता सांसद रमेश बिधूड़ी सहित कई दिग्गज नेता रहे मौजूद कई वर्षों के बाद अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन होने वाला है जिसके लिए पूरा देश हर्षोल्लास में डूबा हुआ है और सभी को इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए मन में उत्सुकता बनी हुई है इसी के चलते एक दिन पहले मंगलवार को भाजपा की दिल्ली इकाई की ओर से कवि सम्मेलन 'कवियों की शाम, अयोध्या के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया राम मंदिर भूमि पूजन के दिन घरों में जलाने के लिए भाजपा नेताओं ने मिट्टी के दियो को भी बांटना शुरू किया है। जिसमे दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने सोमवार को दीया वितरण अभियान का शुभारंभ किया था। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि भूमि पूजन के दिन को पर्व की तरह मनाएं और शाम को दीप जरूर जलाएं। दिल्ली भाजपा की ओर से चार अगस्त की शाम चार बजे आयोजित 'कवियों की शाम, अयोध्या के नाम' कार्यक्रम का प्रसारण दिल्ली भाजपा के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किया गया। जिसमे आदेश गुप्ता ने अयोध्या में श्री राम मंदिर के भूमि पूजन की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम से ऑनलाइन

सांसद श्री मनोज तिवारी ने 11000 दीप वितरित किए

Image
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद श्री मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अयोध्या में श्री राम मंदिर के भूमि पूजन वाले दिन घर-घर दीप जलाकर खुशियां मनाने के अभियान को बल देने के लिए आज रोहताश नगर में 11,000 दीप वितरित किए इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री कैलाश जैन विधायक श्री जितेंद्र महाजन पूर्वी दिल्ली नगर निगम में नेता सदन श्री प्रवेश शर्मा निगम पार्षद श्रीमती सुमन लता नागर श्रीमती रीना माहेश्वरी मंडल अध्यक्ष श्री धर्मवीर नागर सहित कई अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे इस अवसर पर श्री मनोज तिवारी ने कहा अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बने ऐसी आस्था देश के करोड़ों हिंदुओं में थी और उसके लिए विगत 500 वर्षों तक करोड़ों हिंदुओं ने संघर्ष किया इस संघर्ष के दौरान लाखों हिंदुओं का बलिदान भी हुआ अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण देश के करोड़ों हिंदुओं का सपना था तो भारतीय जनता पार्टी का मुख्य संकल्प भी 5 अगस्त को भूमि पूजन के साथ करोड़ों हिंदुओं की आस्था के स्वाभिमान को बुनियाद मिलेगी तो वहीं भारतीय जनता पार्टी का संकल्प भी प

रक्षाबंधन नारी जाति की रक्षा का संकल्प व सम्मान प्रतीक -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

Image
*श्रावणी पर्व व रक्षाबंधन पर आर्य विचार गोष्ठी सम्पन्न* *यज्ञ,योग व स्वाध्याय को बनाये जीवन का अंग-दर्शनाचार्या विमलेश बंसल* रविवार, 2 अगस्त 2020, केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "श्रावणी पर्व व रक्षाबंधन" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया । यह कोरोना काल मे परिषद का 67वां वेबिनार था।सभी ने नारी जाति की रक्षा व राष्ट्र रक्षा का संकल्प दोहराया। वैदिक विदुषी,दर्शनाचार्या विमलेश बंसल ने कहा कि श्रावणी का अर्थ होता है आर्ष ग्रंथों का सुनना सुनाना ,पढ़ना पढ़ाना अतः हमें इस दिन यज्ञ ,योग व स्वाध्याय का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा हमारे ऋषि मुनि पुरातन काल मे अपने आश्रमों ,गुफाओं आदि से निकल कर सामान्य जनों को वेदों और शास्त्रों के ज्ञान देने के लिए निकल आते थे। महर्षि दयानन्द के अनुयायी आर्य समाजी लोग भी इसे वेद प्रचार सप्ताह के रूप में भी मनाते है। यज्ञ,वेद व संस्कृति का प्रचार करने के लिए ये समय सर्वोत्तम माना गया है।साथ ही उन्होंने यज्ञोपवीत संस्कार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मातृ, पितृ व आचार्य ऋण को स्मरण रखने का संकल्प दिलवाया। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद क

नेहा फाउंडेशन की अध्यक्ष नेहा शालिनी ने स्वदेशी राखी कार्यक्रम का किया आयोजन

Image
नेहा फाउंडेशन की अध्यक्ष नेहा शालिनी ने स्वदेशी राखी कार्यक्रम का किया आयोजन आपको बता दें कि जब से हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी ने आत्म निर्भर भारत की बात कही है और लोकल से वोकल की बात कही तभी से हर क्षेत्र हर वर्ग के लोग आत्मनिर्भर बनने का प्रयास कर रहे हैं इसी क्रम में नेहा फाउंडेशन की अध्यक्ष और भाजपा मीडिया पेनालिस्ट और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ दिल्ली प्रदेश संयोजिका नेहा शालिनी दुआ ने स्वदेशी राखियों का निर्माण करवाया जिसमें उन्होंने महिलाओं को रोजगार दिया और स्वदेशी राखी बनाकर चाइनीज राखियों का बहिष्कार किया उन्होंने अपनी संस्था के द्वारा माक्स बैग आदि समान बनाने की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष  आदेश गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू  उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि यह एक बहुत अच्छा प्रयास है जो लोकल को वोकल की ओर ले जाएगा उन्होंने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि दीपावली पर भी हम लोगों को स्वदेशी सामान का उपयोग करना है और चाइनीस सामान का बहिष्कार करना है जिससे हमारे देश में छिपे कलाकारों को रोजगार मिलेगा और देश आत्मनिर्भर बनेग

राम मंदिर शिलायांस पर क्या बोले स्वामी चक्रपाणि महाराज

Image
  सुप्रीम कोर्ट के फैसले के एक साल बाद राम मंदिर का शिलान्यास 5 अगस्त को होने वाला है अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने अयोध्या में बनाये जा रहे राम मंदिर को ऐतिहासिक बताया  उन्होंने कहा है कि अयोध्या का राम मंदिर पूरी दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा स्थापित करने वाला होगा। यह भारत की सांस्कृतिक पहचान बढ़ाने वाला भी होगा, इसलिए इसे बनाते समय इसकी भव्यता का विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। इसके लिए हिंदू महासभा और पूरा समाज केंद्र सरकार का साथ हैं  70 सालों से राम मंदिर निर्माण का मुद्दा राजनीति को गरमा रहा था और किसी सरकार ने यह नही किया जिसको मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने खत्म कर दिया जिसके लिए में प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करता हूँ 5 अगस्त को घी के दिए जलाकर दीपावली मनाने का दिन हैं साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने तीन तलाक धारा 370 जैसे ऐतिहासिक फैसले लिए जो देश हित में सर्वोपरि है चक्रपाणि महाराज ने सभी देशवासियों को रक्षाबन्धन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की सभी बहने स्वदेशी राखियों का उपयोग करें और चाइना की राखियों का बहिष्कार करें जिससे

एक सशक्त व गौरव शाली भारत का आधार बनेगा श्री राम मंदिर: डॉ सुरेन्द्र जैन

Image
      नई दिल्ली, अगस्त 1, 2020।  विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेन्द्र जैन ने कहा है कि राम मंदिर का भूमि पूजन देश के लिए एक परम गौरवशाली क्षण है। इस राष्ट्रीय गौरव को कोई धूमिल नहीं कर सकता है। 492 वर्ष पूर्व श्री राम जन्मभूमि पर एक विदेशी आक्रांता बाबर द्वारा  निर्मित स्मृतियों को हटाकर राष्ट्रीय अस्मिता के प्रतीक भगवान राम का मंदिर बनाने के लिए हिंदू समाज ने निरंतर संघर्ष किए हैं। 1984 से प्रारंभ हुए वर्तमान संघर्ष में तीन लाख से अधिक गांवों की सहभागिता के साथ 16 करोड़ राम भक्तों ने भाग लिया। 9 नवंबर 2019 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के ऐतिहासिक निर्णय देने तक यह संघर्ष निरंतर चलता रहा। इस अद्वितीय अभियान का ही परिणाम था कि राष्ट्रीय शर्म का प्रतीक बाबरी ढांचा अब वहां नहीं है और राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण का संकल्प एक एक कदम आगे बढ़ते हुए साकार हो रहा है।      आज नई दिल्ली में आयोजित एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि आंदोलन का इतिहास देश को "आत्मग्लानि से आत्मविश्वास की ओर" जाने वाली एक अद्भुत

क्या है नई शिक्षा नीति क्या विशेषता है शिक्षा नीति-2020 की मुख्य बातें में

Image
नई शिक्षा नीति-2020 की मुख्य बातें नई शिक्षा नीति में पाँचवी क्लास तक मातृभाषा, स्थानीय या क्षेत्रीय भाषा में पढ़ाई का माध्यम रखने की बात कही गई है. इसे क्लास आठ या उससे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. विदेशी भाषाओं की पढ़ाई सेकेंडरी लेवल से होगी. हालांकि नई शिक्षा नीति में यह भी कहा गया है कि किसी भी भाषा को थोपा नहीं जाएगा. साल 2030 तक स्कूली शिक्षा में 100% जीईआर (Gross Enrolment Ratio) के साथ माध्यमिक स्तर तक एजुकेशन फ़ॉर ऑल का लक्ष्य रखा गया है. अभी स्कूल से दूर रह रहे दो करोड़ बच्चों को दोबारा मुख्य धारा में लाया जाएगा. इसके लिए स्कूल के बुनियादी ढांचे का विकास और नवीन शिक्षा केंद्रों की स्थापनी की जाएगी. स्कूल पाठ्यक्रम के 10 + 2 ढांचे की जगह 5 + 3 + 3 + 4 का नया पाठयक्रम संरचना लागू किया जाएगा जो क्रमशः 3-8, 8-11, 11-14, और 14-18 उम्र के बच्चों के लिए है. इसमें अब तक दूर रखे गए 3-6 साल के बच्चों को स्कूली पाठ्यक्रम के तहत लाने का प्रावधान है, जिसे विश्व स्तर पर बच्चे के मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण चरण के रूप में मान्यता दी गई है. नई प्रणाली में प्री स्कूलिंग के साथ 12 साल की स्कूल