दिल्ली भाजपा ने किया कवियों की शाम, अयोध्या के नाम' कार्यक्रम का आयोजन



दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता सांसद रमेश बिधूड़ी सहित कई दिग्गज नेता रहे मौजूद


कई वर्षों के बाद अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन होने वाला है जिसके लिए पूरा देश हर्षोल्लास में डूबा हुआ है और सभी को इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए मन में उत्सुकता बनी हुई है इसी के चलते एक दिन पहले मंगलवार को भाजपा की दिल्ली इकाई की ओर से कवि सम्मेलन 'कवियों की शाम, अयोध्या के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया राम मंदिर भूमि पूजन के दिन घरों में जलाने के लिए भाजपा नेताओं ने मिट्टी के दियो को भी बांटना शुरू किया है। जिसमे दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने सोमवार को दीया वितरण अभियान का शुभारंभ किया था। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि भूमि पूजन के दिन को पर्व की तरह मनाएं और शाम को दीप जरूर जलाएं।

दिल्ली भाजपा की ओर से चार अगस्त की शाम चार बजे आयोजित 'कवियों की शाम, अयोध्या के नाम' कार्यक्रम का प्रसारण दिल्ली भाजपा के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किया गया। जिसमे आदेश गुप्ता ने अयोध्या में श्री राम मंदिर के भूमि पूजन की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम से ऑनलाइन लोगों से जुड़ने की अपील की।कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता सांसद रमेश बिधूड़ी सांसद विजय गोयल सांसद हंस राज हंस डॉ हर्षवर्धन वरिष्ठ नेता आनन्द साहू सहित bjp के कई दिग्गज और बड़े नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे

भाजपा की तरफ से पांच अगस्त को दिल्ली की 70 विधानसभाओं में एलईडी लगाकर मंदिर के भूमि पूजन समारोह का लाइव प्रसारण दिखाने की तैयारी है। इसके लिए विधानसभा क्षेत्रों में उपयुक्त स्थान भी तलाश लिए गए है इसी बीच मीडिया से रूबरू होकर क्या कुछ बोले राम मंदिर निर्माण पर बीजेपी के बड़े नेता देखिये इस खाश रिपोर्ट में

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके