जल्द रिलीज़ होगा श्वेता चौहान का नया गाना Bhartar 2




हिंदुस्तान में एल्बम गानो से पहचान बनाने वाली जानी मानी अभिनेत्री श्वेता चौहान इन दिनो लोगों के दिलो पर छायी हुई हैं। जी हाँ एक के बाद एक सभी गाने उनके सूपेर डूपेर हिट जा रहे हैं। यही नही बताया ये भी जा रहा हैं उनका आने वाला गाना Bhartar 2 काफी शानदार दिखने वाला हैं। क्यूँकि उसके लयरिक्स कुछ इस तरिके से है “पहले तो पीया झूमके तू ला दे फिर जाइयों तू पलटन पर” ये तो बात हुई लयरिक्स की बात करे पोस्टर की तो वो पूरा ब्लैक हैं जिसमें श्वेता और के डी नज़र आ रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे के डी कोन हैं, तो के डी (कुलदीप कौशिक) श्वेता के आने वाले गाने Bhartar 2 में उनके अपोज़िट नज़र आएँगे। गाने को 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती वाले दिन रिलीज़ किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त