Posts

Showing posts from November, 2021

BJP दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा केजरीवाल सरकार ने साल 2015 से जलबोर्ड खाते के ऑडिट के लिए सीएजी द्वारा लिखे 22 चिट्ठियों का अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है

Image
BJP दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा केजरीवाल सरकार ने साल 2015 से जलबोर्ड खाते के ऑडिट के लिए सीएजी द्वारा लिखे 22 चिट्ठियों का अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है केजरीवाल संविधान और कानून का जानबूझ कर उलंघन कर रहे हैं-आदेश गुप्ता नई दिल्ली, 30 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2015 से सीएजी बार-बार दिल्ली सरकार से जलबोर्ड के खाते को ऑडिट कराने के लिए 22 बार चिट्ठियां लिख चुका है लेकिन दिल्ली सरकार अभी तक उन चिट्ठियों का कोई जवाब नहीं दिया है। अरविंद केजरीवाल, जो खुद आयकर विभाग के अधिकारी रह चुके हैं, वह जान बूझकर संविधान और कानून का उलंघन कर रहे हैं जबकि कानून यह कहता है कि हर तीन महीने में किसी भी सरकारी संस्था के लेखा-जोखा का ऑडिट होना चाहिए। जल बोर्ड के अलावा ड्यूसीब विभाग भी है जिसके बारे में भाजपा निरंतर कहती आ रही है कि वहां भी भ्रष्टाचार फैला हुआ है। आज संवाददाता सम्मेलन में श्री आदेश गुप्ता ने एक आर. टी.आई. से मिली जानकारी का विवरण दिखाते हुए कहा कि दिल्ली जल बोर्ड में साल 2015 से अभी तक बेलेंस श

दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान में डिप्टी कलेक्टर मांगेराम चौहान जनपद बिजनौर को मिला तिलकामांझी राष्ट्रीय सम्मान 2021 पढिये पूरी रिपोर्ट

Image
दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान में डिप्टी कलेक्टर मांगेराम चौहान जनपद बिजनौर को मिला तिलकामांझी राष्ट्रीय सम्मान 2021 पढिये पूरी रिपोर्ट     संवाददाता बृजेश कुमार तिलकामांझी राष्ट्रीय सम्मान वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है जिसमें पर्यावरण स्वास्थ्य पत्रकारिता चिकित्सा एवं लेखन आदि क्षेत्रों में वरिष्ठता के आधार पर प्रदान किया जाता है।तिलकामांझी बिहार के एक क्रांतिकारी नेता थे जिन्होंने अंग्रेजी सरकार के पैर उखाड़ दिए थे उन्हीं की याद में बिहार सरकार ने तिलकामांझी राष्ट्रीय सम्मान समारोह की स्थापना की तिलकामांझी सम्मान समारोह में पूर्व डिप्टी कलेक्टर जनपद अमरोहा मांगेराम चौहान को भी पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए यह सम्मान दिया गया  इस बार यह सम्मान समारोह दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान आईटीओ के पास नई दिल्ली में 28 नवंबर 2021 को आयोजित किया गया यह सम्मान स्वतंत्रता सेनानी शुभकरण चूड़ीवाला की याद में मनाया गया जिसमें अंग मदद फाउंडेशन भागलपुर व स्पेशल कवरेज न्यूज़ दिल्ली द्वारा तिलकामांझी राष्ट्रीय सम्मान समारो

साउथ दिल्ली जिले की पुलिस टीम में आतंकवादी गतिविधियों से बचने के लिए देखिये कैसे किया MGF मॉल में मॉक ड्रिल पढिये इस पूरी रिपोर्ट में

Image
साउथ दिल्ली जिले की पुलिस टीम में आतंकवादी गतिविधियों से बचने के लिए देखिये कैसे किया MGF मॉल में मॉक ड्रिल पढिये इस पूरी रिपोर्ट में  वीकेंड वाले दिन दक्षिणी दिल्ली के पॉश MGF मॉल में आतंकवादियों के गोलियों की बौछार से खलबली मच गई कुछ देर बाद पता लगा यह दिल्ली पुलिस द्वारा प्रायोजित मॉक ड्रिल है समय-समय पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिल्ली पुलिस द्वारा ऐसे मॉकड्रिल होते रहते हैं साकेत का mgf मॉल यहां के शोरूम में दो आतंकवादी हथियारों से लैस अंदर घुस गए हैं मॉल में काम करने वाले लोगों को बंधक बनाकर गोली मारने की धमकी दे रहे हैं और लगातार  यह लोगों को मारने की धमकी दे रहे हैं साथ ही साथ पूरे मॉल को बम से उड़ाने की भी धमकी दे रहे हैं यह दिल्ली पुलिस द्वारा प्रायोजित मॉक ड्रिल का दृश्य है कहीं से भी यह नहीं लगता कि यह बनावटी आतंकवादी है मॉल के कर्मचारियों द्वारा मॉल के अंदर आतंकवादी घुसने की 100 नंबर पर कॉल की गई कॉल के तुरंत बाद स्थानीय थाने के स्टाफ मॉल के अंदर पहुंच गए क्योंकि यह कॉल आतंकवादी घटना की थी लिहाजा दिल्ली के सारे सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गए और सभी यहां पर अपने वक्त के हिसाब

किसान बिल वापसी का निर्णय पीएम का सराहनीय प्रयास लेकिन बिल किसानों के हित में थे-बोले मुक़ीम कुरेशी पढिये इस पूरी रिपोर्ट में

Image
किसान बिल वापसी का निर्णय पीएम का सराहनीय प्रयास लेकिन बिल किसानों के हित में थे-बोले मुक़ीम कुरेशी पढिये इस पूरी रिपोर्ट में संवाददाता बृजेश कुमार नई दिल्ली- आज जिला चाँदनी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सद्भावना संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मुकीम कुरेशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जिसमें उन्होंने बताया कि 19 नवम्बर यानी गुरु पर्व पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जनता के सामने आकर किसान बिल वापसी का ऐलान किया लेकिन इसके बाद भी किसान अपनी हट छोड़ने को तैयार नहीं है वह अभी भी दिल्ली की सीमाओं पर डेरा जमाए हुए बैठे हैं क्योंकि वह असल मे वह किसान हैं ही नहीं । क्योंकि हमारे देश का अन्नदाता तो खेतों में काम कर रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा किसान हितैषी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं और यही कारण है कि आज देश के कोने कोने से प्रधानमंत्री मोदी जी को पूर्ण बहुमत मिल रहा है लेकिन जो दिल्ली की सीमाओं पर बैठे हुए हैं वह किसान नही है वह किसानों के भेष में विपक्षी पार्टियों के एजेंट हैं जो प्रधानमंत्री मोदी जी की छवि बिगाड़ने का कार्य कर रहे हैं और यह आगामी विधानसभा चुनाव

RLJP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार ने केक काटकर मनाया 21वा स्थापना दिवस मीडिया के सामने बड़ा बयान

Image
RLJP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार ने केक काटकर मनाया 21वा स्थापना दिवस मीडिया के सामने बड़ा बयान संवाददाता बृजेश कुमार राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के दिल्ली  प्रदेश अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार ने विठ्ठल भाई हाउस में  केक काटकर पार्टी का 21वा स्थापना दिवस मनाया वही मीडिया से रूबरू होकर राजवर्धन सिंह परमार ने कहा कि 18 साल से में पार्टी में कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहा हूँ लेकिन जब से मुझे पार्टी में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष का पद मिला है तो पार्टी के कुछ नेताओं को यह बात बर्दाश्त  नही हो रही है  इसी लिए मेरे बारे में गलत नीतियां बनाते रहते है जिसकी जानकारी पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस को नही हो पा रही है इसी कारण से पार्टी का कोई भी कार्यक्रम मुझे पार्टी कार्यालय में नही करने देते है मेरी अध्यक्ष जी से अपील है कि अगर 48 घंटे में मेरी समस्या का निवारण नही हुआ तो में खुद पार्टी से इस्तीफा दे दूंगा,और अपने संगठन के माध्यम से पार्टी के खिलाफ काले झंडे लगाऊंगा और क्या कुछ कहा राजवर्धन सिंह परमार ने आइये सुनाते हैं आपको

दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी में करोड़ों रूपये के घोटाले की एफआईआर दर्ज - दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा करेगी जांच दोषी जाएंगे जेल - परमजीत सिंह सरना का दावा

Image
दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी में करोड़ों रूपये के घोटाले की एफआईआर दर्ज - दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा करेगी जांच दोषी जाएंगे जेल - परमजीत सिंह सरना का दावा  87 लाख रुपये की पकड़ी थी आर्थिक गड़बड़ी – रजिस्टर्ड में दर्ज था 1 करोड 32 लाख रुपये , 65 लाख रुपये थे गायब -उसी खजाने में निकले थे प्रतिबंधित साढ़े 38 लाख रुपये  गृहमंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी लिखकर की थी उच्चस्तरीय जांच की मांग - दिल्ली पुलिस के द्वारा केस दर्ज न करने पर पुलिस आयुक्त को लिखी थी चिटठी में  नई दिल्ली शिरोमणि अकाली दल ( दिल्ली ) के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने आज यहां दावा किया कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में हुई लाखों रुपये की आर्थिक गड़बड़ी की एफआईआर दर्ज हो गई है । गृहमंत्रालय और दिल्ली पुलिस आयुक्त के हस्तक्षेप के बाद डीआईओ ने केस रजिस्टर्ड कर लिया है । अब इस आर्थिक गड़बड़ी की गहराई से जांच होगी । दोषी पाए जाने पर 10 साल की सजा संभव है । सरना ने दावा किया है कि 13 नवम्बर को जब विपक्षी दलों के सदस्यों ने कमेटी का रिकार्ड चेक किया था तब रजिस्टर में 1 करोड 32 लाख रुपये खजाने में होना बताया गया था । लेकिन जब ख

INTUC के अध्यक्ष अम्बाती कृष्णमूर्ति ने नियुक्त किये राष्ट्रीय सचिव,और राजस्थान युवा अध्यक्ष मीडिया से की बड़ी बात

Image
INTUC के अध्यक्ष अम्बाती कृष्णमूर्ति ने नियुक्त किये राष्ट्रीय सचिव,और राजस्थान युवा अध्यक्ष मीडिया से की बड़ी बात दिल्ली संवाददाता बृजेश कुमार                                                                                         दिल्ली:-इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबाती कृष्णमूर्ति के नेतृत्व में दिल्ली के आईटीओ स्थित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग गांधी पीस फाउंडेशन के मीटिंग हॉल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमे आज पार्टी में कई नए लोगो को नियुक्त किया गया इसी क्रम में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अंबाती कृष्णमूर्ति ने राहुल पिल्लई को राष्ट्रीय सचिव एवं केरल का प्रभारी नियुक्त किया साथ ही दीपक बैरवा को राजस्थान का युवा अध्यक्ष नियुक्त किया इसकी जानकारी अंबाती कृष्णमूर्ति ने मीडिया से रूबरू होकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जिसमे उन्होंने कहा कि जिस तरीके से केंद्र सरकार की तरफ से मजदूरों का उत्पीड़न किया जा रहा है उसको लेकर इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कॉंग्रेस  के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबाती कृष्णमूर्ति पूरे देश में काम कर रही हैं  उन्होंने कहा दिल्ली के चिल्ल

भारतीय हिन्दू एकता संगठन के पंजाब प्रधान दीपक कालिया दिल्ली पहुंचे संगठन अध्यक्ष आर एस बाली जी ने फूल माला और संगठन का पटका उड़ाकर किया सम्मानित

Image
भारतीय हिन्दू एकता संगठन के पंजाब प्रधान दीपक कालिया दिल्ली पहुंचे संगठन अध्यक्ष आर एस बाली जी ने फूल माला और संगठन का पटका उड़ाकर किया सम्मानित  संवाददाता बृजेश कुमार नई दिल्ली- आज भारतीय हिन्दू एकता संगठन के दिल्ली के बिंदापुर स्थित राष्ट्रीय कार्यालय पंजाब प्रधान दीपक कालिया राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस बाली से मिलने पहुँचे आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही भारतीय हिन्दू एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस बाली द्वारा पंजाब का प्रधान बनाया गया था जिसके बाद आज विनम्र भेंट करने व संगठन के सभी सदस्यों से मिलने के लिए आज सुबह ही दीपक कालिया दिल्ली भारतीय हिन्दू एकता संगठन के राष्ट्रीय कार्यालय पर मिलने पहुंचे  जहां दीपक कालिया का राष्ट्रीय अध्यक्ष आर बाली ने फूल माला पहनाकर और संगठन का पटका उड़ाकर सम्मानित किया जिसमें संगठन के सभी सदस्यगण मौजूद रहे साथ ही मीडिया से रूबरू होकर आर एस बाली ने कहा कि दीपक कालिया पंजाब में संगठन के लिए बहुत अच्छा और सराहनीय कार्य कर रहे है और हमे उम्मीद है कि दीपक कालिया बहुत ही जल्द पंजाब में संगठन को बहुत आगे ले जाएंगे उन्होंने कहा कि नूरपुर टप्पल गांव में संगठन

सिंगिंग सेंसेशन गुरु रंधावा ने लोमोटिफ शॉर्ट-फॉर्मेट वीडियो-शेयरिंग ऐप लॉन्च किया,गायिका शर्ली सेतिया। लोकप्रिय अभिनेता असीम रियाज़, अदा खान, अनुष्का सेन, रवि किशन और अक्षरा सिंह भी लॉन्च का हिस्सा थे

Image
सिंगिंग सेंसेशन गुरु रंधावा ने लोमोटिफ शॉर्ट-फॉर्मेट वीडियो-शेयरिंग ऐप लॉन्च किया,गायिका शर्ली सेतिया। लोकप्रिय अभिनेता असीम रियाज़, अदा खान, अनुष्का सेन, रवि किशन और अक्षरा सिंह भी लॉन्च का हिस्सा थे   नई दिल्ली, नवंबर 19, 2021: दुनिया भर में लोमोटिफ उपयोगकर्ता जानते हैं कि ऐप कितना अच्छा है और इसके क्रिएटर टूल के साथ कौन से मज़ेदार वीडियो बना सकते हैं। यह सबसे तेजी से बढ़ता हुआ, लघु प्रारूप वाला वीडियो-साझाकरण सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म अब भारत में आधिकारिक रूप से प्रवेश कर गया है। बड़ी धूमधाम के बीच दिल्ली में भव्य लॉन्च ने शहर के सबसे मशहूर हस्तियों और सामग्री निर्माताओं को कार्यक्रम स्थल पर सक्रिय बूथों के माध्यम से रीमिक्सिंग और यहां तक ​​कि ऑफलाइन के माध्यम से ऐप पर सहयोग करने और वीडियो बनाने के दौरान हर पल का आनंद लेते देखा। ZASH ग्लोबल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट कॉरपोरेशन के अध्यक्ष और सह-संस्थापक टेड फैन्सवर्थ ने लॉन्च का नेतृत्व किया। इस अवसर पर, ऐप ने एक नए चैनल, लोमोटिफ इंडिया का भी अनावरण किया। कोई भी देसी ट्रेंड कभी न छूटने के लिए चैनल को सब्सक्राइब कर सकता है और लोकप्रिय क्

दिल्ली में चल रहे हैं अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला आम जनों के लिए खुलते ही ' बिहार पवेलियन ' में लगे हैंडीक्राफ्ट एवं हैंडलूम स्टॉल पर उमड़ी भीड़

Image
दिल्ली में चल रहे हैं अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला आम जनों के लिए खुलते ही '  बिहार पवेलियन ' में लगे हैंडीक्राफ्ट एवं हैंडलूम स्टॉल पर उमड़ी भीड़ # मिट्टी ने लिया आकर तो खड़ा हो गई ' माटी एन आकार स्टार्टअप ' # सरकार ने जताया भरोसा, दी आर्थिक सहायता # घर के बाहर लगने वाले नेम प्लेट को कलाकार ने टेराकोटा पर किया है डिजाइन # कोरोना काल में शुरू हुआ स्टार्टअप नई दिल्ली, 19th Nov :  मिट्टी सिर्फ अनाज ही नही उपजाया जा सकता है। इससे बहुत कुछ ऐसा बनाया जा सकता है जो नायाब होने के साथ साथ भारी आर्थिक लाभ भी पहुंचा सकता है। लेकिन इसके लिए आपका क्रिएटिव होना जरूरी है। इस क्रिएटिविटी का अंदाज़ा प्रगति मैदान में चल रहे  ट्रेड फेयर के बिहार पवेलियन में देखने को मिल रहा है जहां एक युवा महिला नीतू सिन्हा ने अपनी क्रिएटिविटी से मिट्टी को ऐसा आकर दिया है कि वह न केवल लोगों को आकर्षित कर रहा है बल्कि बिहार सरकार को भी इतना पसंद आया कि उसके प्रोजेक्ट को दुनिया के सामने लाने के लिए आर्थिक सहायता दी जिससे महिला कलाकार नीतू सिन्हा ने अपना एक स्टार्टअप ही शुरू कर दिया।  ' माटी एन आकर'   क

गुरु नानक साहिब: एक क्रांतिकारी और समाज सुधारक,WSCC टीम आप सभी को गुरु नानक साहिब जी के 552वें प्रकाश पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देती है

Image
 गुरु नानक साहिब: एक क्रांतिकारी और समाज सुधारक,WSCC टीम आप सभी को गुरु नानक साहिब जी के 552वें प्रकाश पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देती है  आज सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक साहिब जी की 552वीं जयंती है।  वर्ल्ड सिख चैंबर ऑफ कॉमर्स के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. परमीत सिंह चड्ढा की और से सभी को गुरुपुरब की बहुत-बहुत बधाई और विष्व शान्ति की कामना।  आज, गुरुपुरब, जिसे गुरु नानक जयंती के रूप में भी जाना जाता है, दुनिया के विभिन्न हिस्सों में मनाया जा रहा है। गुरु नानक जयंती या गुरुपुरब महत्वपूर्ण सिख त्योहारों में से एक है।  यह सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक साहिब जी की जयंती है।  डॉ. चड्ढा ने टिप्पणी की "एक जातिविहीन और वर्गहीन समाज की नींव रखना, जो समतावादी और लोकतांत्रिक था, एक क्रांतिकारी कदम है। यह भी सच है कि गुरु नानक एक महान सुधारक थे जिन्होंने भारतीय समाज को कई बुराइयों और अंधविश्वासी प्रथाएं से छुटकारा दिलाने का प्रयास किया था।इस प्रकार गुरु नानक एक "क्रांतिकारी और सुधारक दोनों थे और दोनों के होने में कुछ भी अप्राकृतिक या विरोधाभासी नहीं है"।  उनका जन्म पाकिस्ता

दिल्ली में अमन गांधी फ़िल्म प्रोडक्शन ने किया मिस भारत और मिस हिमालय प्रतियोगिता का आयोजन देखिये कौन जीता कौन हारा इस रिपोर्ट में

Image
दिल्ली में अमन गांधी फ़िल्म प्रोडक्शन ने किया मिस भारत और मिस हिमालय प्रतियोगिता का आयोजन देखिये कौन जीता कौन हारा इस रिपोर्ट में संवाददाता बृजेश कुमार) दिल्ली के एक होटल में अमन गांधी फ़िल्म प्रॉडक्शन द्वारा मिस भारत,मिस हिमालया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बुलंदशहर निवाशी डॉ निकिता मान,जोकि एक प्लास्टिक सर्जन  है जिन्होंने 2021,2022 का ख़िताप जीता तथा इसी क्रम में हिमाचल मंडी की ज़ोइ ठाकुर ने मिस हिमालय का ख़िताप जीतकर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया,अमन गांधी फ़िल्म प्रोडक्शन पिछले कई वर्षों से सामाजिक और देश हित के विषयों को केंद्रित कर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन करता आ रहा है वही आपको बताते चले कि मिस टीन भारत की बिनर बनी अमीषा सिंघानिया,उत्तर प्रदेश के रहने वाले उदय प्रताप सिंह ने मिस्टर भारत और जम्मू के रोहित कुमार ने मिस्टर टीन भारत का खिताब जीता,मिस भारत नार्थ की बिनर बनी जूही गुप्ता,मिस भारत नार्थ ईस्ट की बिनर बनी अनिशा राय,मिस भारत उत्तर प्रदेश की बिनर बनी दिव्या,मिस भारत झारखंड की बिनर बनी अनुष्का सिंह,मिस भारत दिल्ली NCR की बिनर बनी संध्या शुक्ला, मिस भारत राजस्थान की

दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी में करोडों रूपये का घोटाला,लाखों रूपये गायब SADD ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया सबसे बड़ा खुलासा पढिये

Image
दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी में करोडों रूपये का घोटाला,लाखों रूपये गायब SADD ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया सबसे बड़ा खुलासा पढिये खजाने में निकले प्रतिबंधित 38 लाख रुपये, जांच होना जरूरी गृहमंत्री अमित शाह को लिखी चिटठी, उच्चस्तरीय जांच की मांग —कमेटी के कार्यवाहक प्रबंधक की पावर खत्म कर नियुक्त किया जाए रिसीवर —परमजीत सरना का दावा, गुरू की गोलक पहुंचाई जा रही है पंजाब —कमेटी स्टाफ को वेतन न देकर सदस्यों के लिए खरीदी जा रही है महंगी गाडियां ——दिल्ली पुलिस को दी शिकायत, दर्ज हो आर्थिक गडबडी की एफआईआर नई दिल्ली, 15 नवंबर : शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में कार्यवाहक प्रबंधन के द्वारा लाखों रुपये की आर्थिक गडबडी करने का आरोप लगाया है। साथ ही दावा किया कि कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा एवं महासचिव हरमीत सिंह कालका गुरू की गोलक का पूरा पैसा कमेटी में खर्च करने की बजाय पंजाब में अपनी राजनीतिक पार्टी को मजबूत करने के लिए पहुंचा रहे हैं। पंजाब में तीन महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और दिल्ली कमेटी से पूरा पैसा भेजा जा

सिरसा एंड कम्पनी ने बेईमानी की कैसे की सारी हदें पार की पढिये पूरी रिपोर्ट में परमजीत सिंह खुराना

Image
सिरसा एंड कम्पनी ने बेईमानी की कैसे की सारी हदें पार की पढिये पूरी रिपोर्ट में परमजीत सिंह खुराना   *DSGMC* प्रबंधको ने *38,52,500/-* के पुराने बंद हुए *(500 और 1000)* के नोट (Currency) को गुरुद्वारा कमेटी के खज़ाने मे रख कर नए नोट (Currency) ले गए,  ज्ञात रहे कहा कि 5 साल पहले नोटबंदी हुई थी, कहा जा रहा है कि सिरसा एंड कंपनी ने *(RBI की Guidelines को ताक मे रख कर)* बजार से पुराने बंद हुए नोटों (Currency) को सस्ते में खरीद कर दिल्ली कमेटी के ख़ज़ाने से नाजायज ढंग से बदलवाये l दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के खज़ाने और कैश बुक मे फर्क की बात पता चलने पर, आज सुबह करीब 11:30 बजे सरदार हरविंदर सिंह सरना की अगुवाई में शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के नवनिर्वाचित सदस्य परमजीत सिंह खुराना, करतार सिंह चावला, जितेंद्र सिंह सोनू, भूपेन्द्र सिंह पीआरओ तथा कुछ सीनियर मेंबर कुलवंत सिंह बाठ, जितेंद्र सिंह साहनी, हरिंदरपाल सिंह एवं जागो पार्टी के मंजीत सिंह जीके, परमजीत सिंह राणा, सतनाम सिंह खीवा ने दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के दफ्तर रकाबगंज साहिब मे जाकर जनरल मैनेजर धर्मेन्द्र सिंह से कैश चेक करवाने की बात कही तो

देखिये केसे बड़ी संख्या में संतो की उपस्थिति में शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी की पुस्तक"मोहम्मद" का हरिद्वार में हुआ भव्य विमोचन

Image
देखिये केसे बड़ी संख्या में संतो की उपस्थिति में शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी की पुस्तक"मोहम्मद" का हरिद्वार में हुआ भव्य विमोचन **************************************************** अगले केवल 20 वर्षों में सम्पूर्ण हिन्दू समाज के खात्मे की तैयारी कर रहे हैं इस्लामिक जिहादी- वसीम रिजवी ******************************************************* मानवता को बचाने के लिए वसीम रिजवी जी की लड़ाई में संत समाज भी सहभागिता करे - महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंहानन्द गिरी  ******************************************************** आज प्रेस क्लब ऑफ हरिद्वार में श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंहानंद गिरी जी,महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी जी महाराज, स्वामी अमृतानंद जी,स्वामी दर्शन भारती,स्वामी ललितानंद जी,स्वामी साधनानंद जी,स्वामी परमानंद जी,स्वामी नरेशानंद जी तथा अन्य सन्तो के सानिध्य में शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सैयद वसीम रिजवी की इस्लाम के प्रवर्तक मोहम्मद के जीवन पर लिखी गयी पुस्तक "मोहम्मद" का विमोचन हुआ। पुस्तक विमोचन में श्रीपरशुराम अखाड़ा

देखिये कैसे भारतीय हिन्दू एकता संगठन का बढ़ता दिख रहा विस्तार देश भर से जुड़ रहे सदस्य देश हित मे क्या कर रहा संगठन पढिये पूरी कहानी

Image
देखिये कैसे भारतीय हिन्दू एकता संगठन का बढ़ता दिख रहा विस्तार देश भर से जुड़ रहे सदस्य देश हित मे क्या कर रहा संगठन पढिये पूरी कहानी भारतीय हिन्दू एकता संगठन का दिन व दिन विस्तार होता जा रहा है।भारतीय हिन्दू एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस बाली और दिल्ली में उनके व उनके सदस्यों के द्वारा किये जा रहे कार्यो की चर्चा अब देश भर में होने लगी है जिसके चलते अब भारतीय हिन्दू एकता संगठन दिल्ली में ही सीमित न रहकर देश भर से सदस्य स्वयं जुड़ रहे हैं क्योंकि भारतीय हिन्दू एकता संगठन हिन्दुओ के लिए कार्य कर रहा है और देश भर में कही भी हिन्दू प्रताड़ित होता है तो संगठन उसके लिए कार्य करता है यही कारण हैं कि देश भर में सुर्खियों और वाह वाही बटोर रहा भारतीय हिन्दू एकता संगठन पंजाब से कैसे अछूता रहता।इसी के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस बाली ने पंजाब के प्रसिद्ध समाज सेवक दीपक कुमार कालिया को स्टेट प्रधान नियुक्त किया।जिसके बाद दीपक कुमार कालिया ने आर एस बाली का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपने मुझे जो जिम्मेदारी दी है मैं उसे बखूबी निभाऊँगा।और पूरे पंजाब में संगठन के लिए कार्य करूँगा और लोगों की मदद करूँ

दीवाली के मौके पर रिलीज हुआ राम जे पटेल की फ़िल्म 'माया' का आकर्षक फर्स्ट लुक*देखिये क्या है कहानी

Image
दीवाली के मौके पर रिलीज हुआ राम जे पटेल की फ़िल्म 'माया' का आकर्षक फर्स्ट लुक*देखिये क्या है कहानी रौशनी के पर्व दीवाली के अवसर पर निर्देशक राम जे पटेल की भोजपुरी फ़िल्म 'माया' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। फर्स्ट लुक बेहद आकर्षक और एंटरटेनिंग है। दर्शकों को यह बेहद पसंद भी आ रहा है। फ़िल्म की पहल झलक से प्रतीत होता है कि इसकी कहानी मायावी होने वाली है। लेकिन राम जे पटेल ने बताया कि फ़िल्म बेहद सुलझी हुई है। कहानी के अनुसार हमारी फ़िल्म का नाम है। यह दर्शकों को पसंद आएगी, जब यह थियेटर में आएगा। हम सभी अपनी फिल्म को लेकर आशान्वित हैं।  राम जे पटेल ने कहा कि हमारी फ़िल्म 'माया' की पहली झलक दीवाली पर आई है। आज ही के दिन प्रभु श्रीराम अयोध्या आये थे, तो हमें यकीन है कि जनता के प्यार के साथ भगवान राम का आशीर्वाद भी हमारी फ़िल्म को मिलेगा। हम यह पोस्टर दिवाली पर अपने दर्शकों को समर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही हम फ़िल्म का ट्रेलर लेकर आएंगे। साथ ही फ़िल्म का रिलीज डेट की भी घोषणा करेंगे।  आपको बता दें कि रिगल फ़िल्म एंड म्यूजिक प्रोडक्शन फ़िल्म के निर्माता हैं। फ़िल

दीपावली के शुभ अवसर पर जारी हुआ भोजपुरी फ़िल्म 'आग और सुहाग' का 2nd लुक* देखिये

Image
दीपावली के शुभ अवसर पर जारी हुआ भोजपुरी फ़िल्म 'आग और सुहाग' का 2nd लुक* देखिये रिश्वा फिल्म्स क्रिएशन प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म 'आग और सुहाग' का 2nd  लुक आज दीपावली के शुभ अवसर पर जारी कर दिया गया  इस फिल्म को लेकर  फ़िल्म के निर्माता राकेश चंद्रा ने कहा कि पूरी फिल्म की यूनिट  को दीपावली और छठ की शुभकामनाएं देते हुऐ जल्द ही फिल्म को रिलीज़ करने के प्रयास में हूं , सारे कलाकारों ने  बेहद अच्छा काम किया है, जो पर्दे पर आप देख सकेंगे।  आपको बता दें कि फ़िल्म का 2nd  लुक सिक्स sheetar को देख कर यही लगता है कि यह एक एक्शन थ्रिलर है। फ़िल्म की शूटिंग यूपी के सिद्धार्थनगर में हुई है। यह एक साफ – सुथरी और पारिवारिक फिल्‍म है।  फ़िल्म को लेकर निर्देशक संजय वत्सल ने कहा कि हमने एक बेहतरीन फ़िल्म बनाने की कोशिश की है, जिसकी एक झलक आप सबों के सामने है। हमारी फ़िल्म के गाने और डायलॉग्स सभी दिल छूने वाले हैं। जल्द ही फ़िल्म का ट्रेलर भी आएगा। उन्होंने बताया कि फिल्म 'आग और सुहाग' में चंबल ब्वॉय रवि यादव, श्रुति राव,अन्नु पांडेय , संजय पांडे, जे नीलम, सन्तोष पहलवान , कृष्णा यादव , सतीश

निर्माता डॉ विकास कुमार मोदी जनवरी में करेंगे अपनी पहली भोजपुरी फ़िल्म की घोषणा पढिये क्या है पुरी स्टोरी

Image
निर्माता डॉ विकास कुमार मोदी जनवरी में करेंगे अपनी पहली भोजपुरी फ़िल्म की घोषणा पढिये क्या है पुरी स्टोरी  कहा - भोजपुरी सिनेमा की उत्तरोत्तर तरक्की में भागीदार बनना सौभाग्य की बात  बॉलीवुड व पंजाबी समेत कई फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुके सेंस एंटरटेनमेंट प्रा. लि. के मालिक डॉ विकास कुमार मोदी जनवरी अपनी पहली भोजपुरी फ़िल्म लेकर आने वाले हैं, जिसकी घोषणा वे जनवरी में करेंगे। लेकिन उससे पहले आज उन्होंने भोजपुरी के दर्शकों को दिवाली और महापर्व छठ की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भगवान भाष्कर की कृपा से हम भोजपुरी सिनेमा को और समृद्धि पर ले जाने का प्रयास करेंगे। इसी क्रम में हम जनवरी में अपनी पहली फ़िल्म की घोषणा करने वाले हैं।  डॉ मोदी ने कहा कि आज भोजपुरी सिनेमा किसी पहचान की मोहताज नहीं है। लेकिन इसके फलक को और वृहद करने का काम हम करने की कोशिश करेंगे। इस दिवाली हमने यही संकल्प लिया है। भोजपुरी बेहद मीठी भाषा है, जिसका प्रसार आज दुनिया भर में है। भोजपुरी सिनेमा के ऑडियंस भी काफी हैं। वैसे यहाँ फिल्में तो खूब बन रही है, लेकिन हमारी कोशिश होगी कुछ अलग करने की।  उन्होंने कहा कि भो

महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंहानन्द गिरी से मिलकर क्यो बोले वसीम रिजवी अगले केवल 20 वर्षों में सम्पूर्ण हिन्दू समाज के खात्मे की तैयारी कर रहे हैं इस्लामिक जिहादी-बढिए

Image
महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंहानन्द गिरी से मिलकर क्यो बोले वसीम रिजवी अगले केवल 20 वर्षों में सम्पूर्ण हिन्दू समाज के खात्मे की तैयारी कर रहे हैं इस्लामिक जिहादी-बढिए जब तक मानवता को बचाने के लिए वसीम रिजवी जी लड़ाई लड़ते रहेंगे तब तक मैं इनके साथ हूँ - महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंहानन्द गिरी  ******************************************************** आज शिवशक्ति धाम डासना में श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंहानंद गिरी जी के सानिध्य में शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सैयद वसीम रिजवी की इस्लाम के प्रवर्तक मोहम्मद के जीवन पर लिखी गयी पुस्तक "मोहम्मद" का विमोचन हुआ। इस अवसर पर वसीम रिजवी में इस्लाम के प्रामाणिक ग्रन्थों के आधार पर मोहम्मद को एक अपरिपक्व और अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति घोषित करते हुए बताया कि उनके लिए मुसलमान कहा जाना एक शर्मनाक बात है।वास्तव में इस्लाम एक गिरोह है जिसकी एकता का आधार दूसरे धर्मों की संपत्ति और महिलाओं को लूटना और निर्दोषों की हत्या करना है।वास्तव में तालिबान,अलकायदा और आई एस आई एस जैसे दुर्दांत आतंकवादी संगठन ही असली इस्लाम को दुनिया क

सेन्योगेट ने गाजियाद में लॉंच किया अपना नया आउटलेट,दीपावली के मौके पर सभी सामानों पर पच्चीस प्रतिशत तक का डिस्काउंट तो पढिये और लेने जाइये

Image
सेन्योगेट ने गाजियाद में लॉंच किया अपना नया आउटलेट,दीपावली के मौके पर सभी सामानों पर पच्चीस प्रतिशत तक का डिस्काउंट तो पढिये और लेने जाइये गाजियाबाद। होम अप्लाएंसेज के क्षेत्र में काम करने वाली स्टार्टअप कंपनी सेन्योगेट ने गाजियाबाद में अपना नया आउटलेट लॉंच किया है। इस मौके पर सेन्योगेट के डायरेक्टर सेल्स लक्ष्मण साहु ने बताया कि हमारा प्लान है कि हम पूरे देश भर में दो सौ से ज्यादा आउटलेट लॉंच करें। इसके लिए उन्होंने कहा कि कंपनी एक वर्ष के अंदर सौ करोड़ इनवेस्टमेंट करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में सेन्योगेट ने अपना तीसरा आउटलेट लॉंच किया है। इससे पहले कंपनी बंगाल के कोलकाता और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दो आउटलेट लॉंच कर चुकी है। श्री साहु ने बताया कि इसके लिए हम 2013 से ही हम काम कर रहे थे, जिसका रिजल्ट अब दिख रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले समय में दो महीने के अंदर चार और आउटलेट लॉंच करने की योजना है। वहीं, कंपनी की डायरेक्टर आपरेशन सुनीता साहू ने बताया कि हमारे यहां डेढ़ सौ से लेकर दस हजार तक के सामान हैं। उनका कहना है कि हमारे समान सभी इकोनामी वर्ग क