देखिये कैसे भारतीय हिन्दू एकता संगठन का बढ़ता दिख रहा विस्तार देश भर से जुड़ रहे सदस्य देश हित मे क्या कर रहा संगठन पढिये पूरी कहानी
देखिये कैसे भारतीय हिन्दू एकता संगठन का बढ़ता दिख रहा विस्तार देश भर से जुड़ रहे सदस्य देश हित मे क्या कर रहा संगठन पढिये पूरी कहानी
भारतीय हिन्दू एकता संगठन का दिन व दिन विस्तार होता जा रहा है।भारतीय हिन्दू एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस बाली और दिल्ली में उनके व उनके सदस्यों के द्वारा किये जा रहे कार्यो की चर्चा अब देश भर में होने लगी है जिसके चलते अब भारतीय हिन्दू एकता संगठन दिल्ली में ही सीमित न रहकर देश भर से सदस्य स्वयं जुड़ रहे हैं क्योंकि भारतीय हिन्दू एकता संगठन हिन्दुओ के लिए कार्य कर रहा है और देश भर में कही भी हिन्दू प्रताड़ित होता है तो संगठन उसके लिए कार्य करता है यही कारण हैं कि देश भर में सुर्खियों और वाह वाही बटोर रहा भारतीय हिन्दू एकता संगठन पंजाब से कैसे अछूता रहता।इसी के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस बाली ने पंजाब के प्रसिद्ध समाज सेवक दीपक कुमार कालिया को स्टेट प्रधान नियुक्त किया।जिसके बाद दीपक कुमार कालिया ने आर एस बाली का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपने मुझे जो जिम्मेदारी दी है मैं उसे बखूबी निभाऊँगा।और पूरे पंजाब में संगठन के लिए कार्य करूँगा और लोगों की मदद करूँगा।इस मौके पर सुभाष दत्ता,अनुज शर्मा,सतीश मेहता,पवन मेहता, जतिंदर कालिया,सुरिंदर शर्मा, व संगठन के सभी सदस्यगण मौजूद रहे।
साथ ही आपको बता दें कि
कुछ समय पहले विवादों में रहा नूरपुर टप्पल गांव में भी भारतीय हिन्दू एकता संगठन द्वारा भव्य मंदिर बनकर तैयार होने में कुछ ही समय बाकी है मन्दिर बनवाने में आर एस बाली का विशेष सहयोग रहा उसके साथ ही अब आर एस बाली मन्दिर में मूर्तियां स्थापित करने के लिए मूर्तियों को गांव पहुँचा चुके हैं उनका कहना है कि बस कुछ समय बाद ही मन्दिर का भव्य उद्धघाटन किया जाएगा।
Comments