सेन्योगेट ने गाजियाद में लॉंच किया अपना नया आउटलेट,दीपावली के मौके पर सभी सामानों पर पच्चीस प्रतिशत तक का डिस्काउंट तो पढिये और लेने जाइये


सेन्योगेट ने गाजियाद में लॉंच किया अपना नया आउटलेट,दीपावली के मौके पर सभी सामानों पर पच्चीस प्रतिशत तक का डिस्काउंट तो पढिये और लेने जाइये



गाजियाबाद। होम अप्लाएंसेज के क्षेत्र में काम करने वाली स्टार्टअप कंपनी सेन्योगेट ने गाजियाबाद में अपना नया आउटलेट लॉंच किया है। इस मौके पर सेन्योगेट के डायरेक्टर सेल्स लक्ष्मण साहु ने बताया कि हमारा प्लान है कि हम पूरे देश भर में दो सौ से ज्यादा आउटलेट लॉंच करें। इसके लिए उन्होंने कहा कि कंपनी एक वर्ष के अंदर सौ करोड़ इनवेस्टमेंट करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में सेन्योगेट ने अपना तीसरा आउटलेट लॉंच किया है। इससे पहले कंपनी बंगाल के कोलकाता और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दो आउटलेट लॉंच कर चुकी है। श्री साहु ने बताया कि इसके लिए हम 2013 से ही हम काम कर रहे थे, जिसका रिजल्ट अब दिख रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले समय में दो महीने के अंदर चार और आउटलेट लॉंच करने की योजना है।



वहीं, कंपनी की डायरेक्टर आपरेशन सुनीता साहू ने बताया कि हमारे यहां डेढ़ सौ से लेकर दस हजार तक के सामान हैं। उनका कहना है कि हमारे समान सभी इकोनामी वर्ग के लोग खरीद सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे यहां सीलिंग फैन, टेबल फैन, गीजर, इमर्सन रॉड, हीटर, मोबाइल चार्जर, वाटर हीटर, गीजर आदि के विभिन्न भेरायटीज हैं और आदमी अपनी सुविधा के अनुसार सामान को खरीद सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हम अपने कस्टमर को एक ही जगह सभी सुविधा देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारे सभी सामानों पर दो वर्ष की वारंटी होती है और अगर इस दौरान सामान में कोई दिक्कत हो तो हम उसी सेंटर पर सर्विस का भी इंतजाम किए हैं, जो कि बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट है। साथ ही उन्होंने बताया कि अगर कस्टमर चाहें तो हमारे टॉलफ्री नंबर पर भी शिकायत कर सकते हैं और उनकी समस्या 48 से 72 घंटे में सुलझा लिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त