भारतीय हिन्दू एकता संगठन के पंजाब प्रधान दीपक कालिया दिल्ली पहुंचे संगठन अध्यक्ष आर एस बाली जी ने फूल माला और संगठन का पटका उड़ाकर किया सम्मानित


भारतीय हिन्दू एकता संगठन के पंजाब प्रधान दीपक कालिया दिल्ली पहुंचे संगठन अध्यक्ष आर एस बाली जी ने फूल माला और संगठन का पटका उड़ाकर किया सम्मानित 


संवाददाता बृजेश कुमार




नई दिल्ली- आज भारतीय हिन्दू एकता संगठन के दिल्ली के बिंदापुर स्थित राष्ट्रीय कार्यालय पंजाब प्रधान दीपक कालिया राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस बाली से मिलने पहुँचे आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही भारतीय हिन्दू एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस बाली द्वारा पंजाब का प्रधान बनाया गया था जिसके बाद आज विनम्र भेंट करने व संगठन के सभी सदस्यों से मिलने के लिए आज सुबह ही दीपक कालिया दिल्ली भारतीय हिन्दू एकता संगठन के राष्ट्रीय कार्यालय पर मिलने पहुंचे 




जहां दीपक कालिया का राष्ट्रीय अध्यक्ष आर बाली ने फूल माला पहनाकर और संगठन का पटका उड़ाकर सम्मानित किया जिसमें संगठन के सभी सदस्यगण मौजूद रहे साथ ही मीडिया से रूबरू होकर आर एस बाली ने कहा कि दीपक कालिया पंजाब में संगठन के लिए बहुत अच्छा और सराहनीय कार्य कर रहे है और हमे उम्मीद है कि दीपक कालिया बहुत ही जल्द पंजाब में संगठन को बहुत आगे ले जाएंगे उन्होंने कहा कि नूरपुर टप्पल गांव में संगठन द्वारा जो मंदिर बनाया जा रहा है जिसका भव्य उद्धघाटन 4 जनवरी 2022 को होने जा रहा है उसी का जायजा लेने पंजाब के प्रधान दीपक कालिया दिल्ली पहुंचे और दिल्ली से नूरपुर टप्पल गांव भी जाएंगे बही दीपक कालिया ने आर बाली जी का धन्यवाद किया और कहा कि मैं संगठन को आगे ले जाने के लिए दिन रात काम कर रहा हूं।मेरा मकसद संगठन के जरिए लोगों की भलाई करना है लोगों की मदद करना मेरा सबसे बड़ा सौभाग्य होता है।संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए हमेशा ऐसे ही काम करता रहूंगा।

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त