देखिये केसे बड़ी संख्या में संतो की उपस्थिति में शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी की पुस्तक"मोहम्मद" का हरिद्वार में हुआ भव्य विमोचन


देखिये केसे बड़ी संख्या में संतो की उपस्थिति में शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी की पुस्तक"मोहम्मद" का हरिद्वार में हुआ भव्य विमोचन

****************************************************


अगले केवल 20 वर्षों में सम्पूर्ण हिन्दू समाज के खात्मे की तैयारी कर रहे हैं इस्लामिक जिहादी- वसीम रिजवी

*******************************************************


मानवता को बचाने के लिए वसीम रिजवी जी की लड़ाई में संत समाज भी सहभागिता करे - महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंहानन्द गिरी 

********************************************************

आज प्रेस क्लब ऑफ हरिद्वार में श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंहानंद गिरी जी,महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी जी महाराज, स्वामी अमृतानंद जी,स्वामी दर्शन भारती,स्वामी ललितानंद जी,स्वामी साधनानंद जी,स्वामी परमानंद जी,स्वामी नरेशानंद जी तथा अन्य सन्तो के सानिध्य में शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सैयद वसीम रिजवी की इस्लाम के प्रवर्तक मोहम्मद के जीवन पर लिखी गयी पुस्तक "मोहम्मद" का विमोचन हुआ।

पुस्तक विमोचन में श्रीपरशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पण्डित अधीर कौशिक जी की प्रमुख भूमिका रही।

विमोचन समारोह की अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी जी व संचालन महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने किया।

इस अवसर पर वसीम रिजवी में इस्लाम के प्रामाणिक ग्रन्थों के आधार पर मोहम्मद को एक अपरिपक्व और अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति घोषित करते हुए बताया कि उनके लिए मुसलमान कहा जाना एक शर्मनाक बात है।वास्तव में इस्लाम एक गिरोह है जिसकी एकता का आधार दूसरे धर्मों की संपत्ति और महिलाओं को लूटना और निर्दोषों की हत्या करना है।वास्तव में तालिबान,अलकायदा और आई एस आई एस जैसे दुर्दांत आतंकवादी संगठन ही असली इस्लाम को दुनिया के सामने रख रहे हैं।आज भारत मे दारुल उलूम देवबंद जैसे खतरनाक संस्थान हैं जिनमे अगले केवल बीस वर्षों में हिन्दुओ के समूल विनाश की तैयारी की जा रही है।हिन्दू समाज यदि इसी तरह आंख बंद करके बैठा रहा तो हिन्दुओ का सर्वनाश तय है।

उन्होंने बताया कि स्वामी नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने सम्पूर्ण विश्व को मोहम्मद की सच्चाई बताकर मानवता की बहुत बड़ी सेवा की है।उनकी बातों को प्रामाणित करने के लिये ही उन्होंने इस्लामिक धर्म ग्रन्थों के आधार पर "मोहम्मद" नाम की पुस्तक लिखी है जो मोहम्मद और इस्लाम की सच्चाई पूरी दुनिया को बताएगी।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि

सनातन धर्म की आध्यात्मिक राजधानी हरिद्वार में आज वसीम भाई का स्वागत करके मैं गौरवान्वित महसूस करता हूँ।जितनी भी बाते आज तक मैंने कही है वो वसीम भाई ने आज सही सिद्ध कर दी है। इस्लाम के गहन अध्ययन के बाद उन्होंने मुहम्मद के जीवन के ये "मुहम्मद" नाम की एक किताब लिखी है उन्होंने यह बताया है की इस्लाम का जिहाद धरती की सम्पूर्ण मानवता के लिए खतरा है । दुनियाँ के हर व्यक्ति को सम्मान और आजादी के साथ रहने का बराबर का अधिकार है जिसे इस्लाम के नाम पर कुचला जा रहा है वसीम रिजवी जी इन्ही बातो का प्रचार करते हुए आज यहाँ आये हुए है । मैं योगी आदित्यनाथ जी महाराज जो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री है उनसे  यह अनुरोध करना चाहता हूँ कि महाराज जी वसीम भाई की सुरक्षा की जिम्मेदारी लें । योगी जी आज आप हम सभी की उम्मीदों के प्रतीक है आप सनातन के रक्षक है और सनातन की रक्षा का  अर्थ है सत्य की रक्षा वसीम जी को पूरी सुरक्षा मिलनी चाहिए । मैं हिन्दू समाज से भी अनुरोध करना चाहता हूँ अपने स्तर पर हर प्रकार से हिन्दू वसीम रिजवी जी का सहयोग करें । यदि हम सत्य धर्म और न्याय के लिए लड़ने वालों का सहयोग नहीं करेंगे तो ये न्याय की स्वतंत्रता और मानवता की लड़ाई खत्म हो जाएगी । वसीम जी ने एक मुसलमान होकर न्याय के लिए सत्य के लिए और मानवता के लिए अपनी जान की बाजी लगाई है वसीम जी हम सभी हिन्दुओ के अभिनन्दन के अधिकारी है ।

उन्होंने सनातन धर्म और सम्पूर्ण मानवता की रक्षा के लिये सनातन धर्म के सम्पूर्ण संत समाज से वसीम रिज़वी का साथ देने और सहयोग करने का आह्वान किया।

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त