सिरसा एंड कम्पनी ने बेईमानी की कैसे की सारी हदें पार की पढिये पूरी रिपोर्ट में परमजीत सिंह खुराना


सिरसा एंड कम्पनी ने बेईमानी की कैसे की सारी हदें पार की पढिये पूरी रिपोर्ट में परमजीत सिंह खुराना

 

*DSGMC* प्रबंधको ने *38,52,500/-* के पुराने बंद हुए *(500 और 1000)* के नोट (Currency) को गुरुद्वारा कमेटी के खज़ाने मे रख कर नए नोट (Currency) ले गए, 


ज्ञात रहे कहा कि 5 साल पहले नोटबंदी हुई थी, कहा जा रहा है कि सिरसा एंड कंपनी ने *(RBI की Guidelines को ताक मे रख कर)* बजार से पुराने बंद हुए नोटों (Currency) को सस्ते में खरीद कर दिल्ली कमेटी के ख़ज़ाने से नाजायज ढंग से बदलवाये l


दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के खज़ाने और कैश बुक मे फर्क की बात पता चलने पर, आज सुबह करीब 11:30 बजे सरदार हरविंदर सिंह सरना की अगुवाई में शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के नवनिर्वाचित सदस्य परमजीत सिंह खुराना, करतार सिंह चावला, जितेंद्र सिंह सोनू, भूपेन्द्र सिंह पीआरओ तथा कुछ सीनियर मेंबर कुलवंत सिंह बाठ, जितेंद्र सिंह साहनी, हरिंदरपाल सिंह एवं जागो पार्टी के मंजीत सिंह जीके, परमजीत सिंह राणा, सतनाम सिंह खीवा ने दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के दफ्तर रकाबगंज साहिब मे जाकर जनरल मैनेजर धर्मेन्द्र सिंह से कैश चेक करवाने की बात कही तो 

उन्होंने मनजिंदर सिंह सिरसा (कार्यकारिणी प्रधान) को फोन लगाया तो सिरसा ने मना कर दिया कि हम कैश चेक नहीं करवा सकते लिखित में दे तो फिर हरमीत सिंह कालका (कार्यकारिणी सेक्रेटरी) को फोन किया तो उन्होंने इजाजत दे दी कि आप कैश चेक कर सकते हो l


शिरोमणी अकाली दल दिल्ली के सदस्यों ने जब कैश चेक किया तो करीब 63 लाख रुपये जो थोड़ी देर पहले ही स्ट्रांग रूम से निकलवाए गए थे वो सब गायब मिले, आपको बता दें कि शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के सदस्यों के आने की भनक दिल्ली कमेटी को लग गई थी तो उन्होंने वो झूठी एंट्री डाल दी ताकि किसी को पता न चल सके l


इस बाबत दिल्ली पुलिस को एक लिखित कंप्लेंट दी गई है ताकि पैसे के घपले और पुरानी करेंसी रखने के जुर्म में दिल्ली कमेटी के प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा पर हरमीत सिंह कालका पर FIR दर्ज हो l

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त