दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान में डिप्टी कलेक्टर मांगेराम चौहान जनपद बिजनौर को मिला तिलकामांझी राष्ट्रीय सम्मान 2021 पढिये पूरी रिपोर्ट


दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान में डिप्टी कलेक्टर मांगेराम चौहान जनपद बिजनौर को मिला तिलकामांझी राष्ट्रीय सम्मान 2021 पढिये पूरी रिपोर्ट 

  


संवाददाता बृजेश कुमार



तिलकामांझी राष्ट्रीय सम्मान वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है जिसमें पर्यावरण स्वास्थ्य पत्रकारिता चिकित्सा एवं लेखन आदि क्षेत्रों में वरिष्ठता के आधार पर प्रदान किया जाता है।तिलकामांझी बिहार के एक क्रांतिकारी नेता थे जिन्होंने अंग्रेजी सरकार के पैर उखाड़ दिए थे उन्हीं की याद में बिहार सरकार ने तिलकामांझी राष्ट्रीय सम्मान समारोह की स्थापना की तिलकामांझी सम्मान समारोह में पूर्व डिप्टी कलेक्टर जनपद अमरोहा मांगेराम चौहान को भी पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए यह सम्मान दिया गया 


इस बार यह सम्मान समारोह दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान आईटीओ के पास नई दिल्ली में 28 नवंबर 2021 को आयोजित किया गया यह सम्मान स्वतंत्रता सेनानी शुभकरण चूड़ीवाला की याद में मनाया गया जिसमें अंग मदद फाउंडेशन भागलपुर व स्पेशल कवरेज न्यूज़ दिल्ली द्वारा तिलकामांझी राष्ट्रीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।

इस मौके पर मुख्य अतिथि राधा भट्ट जोकि प्रसिद्ध गांधीवादी और गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष पद पर रही हैं ।

दूसरे मुख्य अतिथि दुष्यंत कुमार गौतम हरियाणा से राज्यसभा के सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव हैं 

इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगो को सम्मानित किया गया जो कि निम्न प्रकार है ।डॉ अरविंद सिंह -चिकित्सा

बलवंत तक्षक- पत्रकारिता भूमिका द्विवेदी -साहित्य चंद्रमोहन पपने -कला एवं संस्कृति दिलीप कुमार निनामा -आदिवासी कल्याण ज्ञानेंद्र रावत- पर्यावरण हरिओम जिंदल- बाल शिक्षण कुसुम भट्ट -साहित्य व समाज सेवा मनीष गुप्ता -विधि व समाज सेवा स्वर्गीय नित्यानंद मिश्र- शिक्षा एसडीएम मांगे राम चौहान- पर्यावरण मिमी जैन -महिला उद्यम

डॉ राजाराम त्रिपाठी- कृषि एवं साहित्य पारुल शर्मा -मानवाधिकार

पांचाली देव वर्मा- कला राहुल कुमार जिलाधिकारी पूर्णिया -पुस्तकालय अभियान संजीव यादव- शिक्षा और पुस्तकालय संजय चौहान- शिक्षा

कांक्षी अग्रवाल -महिला सशक्तिकरण

शर्मिष्ठा सोलंकी -समाज सेवा शंकर कुमार कर्ण योग तरुण कांति बोस- पत्रकारिता डॉक्टर त्रिपुरारी कुमार- शिक्षा और युवा जागृति विजय चंद्र झा -मानवीय विकास वीना कुमारी -महिला उद्धार मनजीत सिंह किनवार -अंगिका विकास आलोक कुमार पाठक- पर्यावरण अपूर्व त्रिपाठी -आदिवासी विकास को सम्मानित किया गया जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है कि हम समाज को क्या दे सकते हैं ।जो समाज को देना जानता है वह समाज से कुछ लेना भी जानता है । प्यार सम्मान और आदर यश और कीर्ति प्राप्त करने के लिए हमें अपने जीवन का महत्वपूर्ण अंश समाज को प्रदान करना पड़ता है तभी हम समाज से कुछ पाने के सही मायने में हकदार बन पाते हैं ।

कहा भी जाता है कि बिना विचारे जो करे सो पाछे पछताए काम बिगाड़े आपनो जग में होत हंसाय जग में होत हंसाय खुद को चैन न आवे अनहोनी के फेर में मनवा घुटता जावे । लेकिन जब हमारा जीवन समाज के लिए समर्पित हो जाता है तो आदर सम्मान और यश कीर्ति स्वत ही मनुष्य के पास दौड़ती चली आती है । आज जिस प्रकार से पर्यावरण असंतुलन पूरे विश्व के लिए एक बड़े खतरे की घंटी  बनता चला जा रहा है । आज एसडीएम मांगेराम चौहान के जीवन से शिक्षा लेने की आवश्यकता है कि हम भी अपने जीवन का एक अंश पर्यावरण के लिए समर्पित करें ।

जय हिंद जय भारत वंदे मातरम

चंद्रशेखर शर्मा मारकंडे जनपद अमरोहा उत्तर प्रदेश ।

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके