जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

 *सरना के पुराने सहयोगी रेखी हुए जागो में शामिल*



नई दिल्ली (12 फरवरी 2021) दिल्ली सिख गुरदवारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व सदस्य मनजीत सिंह रेखी तथा क्षेत्र की प्रमुख हस्ती हरप्रीत सिंह कोहली और कुंवर सिंह आनन्द अपने सैकड़ों साथियों के साथ वीरवार को जागो पार्टी में शामिल हो गए। शिरोमणी अकाली दल सरना से दिल्ली कमेटी सदस्य रहें रेखी की पहचान शिक्षा के क्षेत्र में बड़े कार्य करने वाले शख्स के तौर पर जानी जाती है। माडल टाउन वार्ड में हुई मीटिंग के दौरान जागो पार्टी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने सिखों की विशाल सभा को संबोधित करते हुए 26 जनवरी 2021 के बाद सिखों में पैदा हुई असुरक्षा की भावना के बाद जागो पार्टी द्वारा किए गए कार्यों का प्रमुखता से हवाला दिया। जीके ने दावा किया कि लालकिला हिंसा के बाद जब सिख समुदाय किसी अनहोनी की आहट को महसूस कर रहा था, तो केवल जागो पार्टी ही जमीन पर शरारती व अराजक तत्वों के खिलाफ कानूनी राह का इस्तेमाल कर रही थी। वो भी तब जब अपने आपको सिखों का रखवाले बताने वाले कथित नेता 26 और 27 जनवरी को अपने घरों में दुबक कर बैठ गए थे।


जीके ने कहा कि अगर किसी शरारती तत्व ने निशान साहिब को आग लगाई, बड़े  निजी हिंदी टीवी चैनल आजतक ने सिखों के द्वारा राम मंदिर की झांकी तोडने की तथ्य रहित काल्पनिक खबर चलाई या फिल्मी अदाकारा कंगना रनौत ने किसानों को ट्विटर पर आतंकी व खालिस्तानी बताया, तो इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए जागो के अलावा कोई आगे नहीं आया। पुलिस को शिकायत देने के तुरंत बाद निशान साहिब को आग लगाने वाले दोषियों की पहचान हो गई, आजतक को दिल्ली हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया और ट्विटर को कंगना का ट्विटर खाता बंद करने का कानूनी नोटिस देने के बाद ट्विटर ने कंगना के विवादित ट्वीट हटा दिए। जिसके बाद कंगना ने ट्वीटर छोड़ने का ऐलान करते हुए कू-ऐप पर जाने की घोषणा कर दी। जीके ने संगत से पूछा कि जागो ने जिस कानूनी उपचार का इस्तेमाल किया, उस राह पर चलने की अन्य सिख नेता अपने अंदर हिम्मत क्यों नहीं जगा पाए ? जीके ने कहा कि काम करने और कान भरने में बहुत अंतर है, बाकियों को शायद लगता था कि उनका काम केवल कान भरने और सोशल मीडिया पर झूठ बोलने से चल जाएगा। इस मौके दिल्ली कमेटी सदस्य परमजीत सिंह राणा और सामाजिक कार्यकर्ता जसविंदर कौर ने अपने विचार रखते हुए विरोधियों पर तगड़े शब्दी हमले किए। मंच संचालन जागो के मुख्य महासचिव परमिंदर पाल सिंह ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद