हम शिक्षा के बिना प्रगति नही कर सकते-समाजवादी पार्टी



समाजवादी पार्टी की  सरकार में मुख्यमन्त्री श्री अखिलेश यादव ने उच्चशिक्षा को जन जन तक पहुंचाने के लिये कई ऐतिहासिक फैसले लिये।सरकारी और गैरसरकारी क्षेत्र में विश्वविद्यालय की स्थापना करायी।18 नये मेडिकल कालेजो का निर्माण कराया। मेडिकल कौसिल आफ इंडिया से 500 अतिरिक्त एमबीबीस सीटे स्वीकृत करायी ताकि प्रदेश में ज्यादा डाक्टर पैदा किये जा सके।सपा सरकार में नये नये इंजीनियरिंग कालेज नये पालीटेक्निक कालेज नये आईटीआई कालेजो का निर्माण तथा लखनऊ मे आईटी सिटी की स्थापना कर प्रदेश को ऊचाइयो तक ले जाने का काम किया  जिसके कारण प्रदेश के युवक युवतियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदेश में ही उपलब्ध हुआ।आज भाजपा सरकार अपने कार्यकाल में एक भी नया मेडिकल कालेज इजिनियरिंग कालेज आई टी की स्थापना नहीं कर पायी।अखिलेश यादव जी को ऐसे ही लोग नहीं याद करते बल्कि उनके कामो को याद करते हैं।। 

राम आसरे विश्वकर्मा पूर्वमन्त्री।

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त