सांसद श्री मनोज तिवारी ने 11000 दीप वितरित किए
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद श्री मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अयोध्या में श्री राम मंदिर के भूमि पूजन वाले दिन घर-घर दीप जलाकर खुशियां मनाने के अभियान को बल देने के लिए आज रोहताश नगर में 11,000 दीप वितरित किए इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री कैलाश जैन विधायक श्री जितेंद्र महाजन पूर्वी दिल्ली नगर निगम में नेता सदन श्री प्रवेश शर्मा निगम पार्षद श्रीमती सुमन लता नागर श्रीमती रीना माहेश्वरी मंडल अध्यक्ष श्री धर्मवीर नागर सहित कई अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे
इस अवसर पर श्री मनोज तिवारी ने कहा अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बने ऐसी आस्था देश के करोड़ों हिंदुओं में थी और उसके लिए विगत 500 वर्षों तक करोड़ों हिंदुओं ने संघर्ष किया इस संघर्ष के दौरान लाखों हिंदुओं का बलिदान भी हुआ अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण देश के करोड़ों हिंदुओं का सपना था तो भारतीय जनता पार्टी का मुख्य संकल्प भी 5 अगस्त को भूमि पूजन के साथ करोड़ों हिंदुओं की आस्था के स्वाभिमान को बुनियाद मिलेगी तो वहीं भारतीय जनता पार्टी का संकल्प भी पूरा होगा
श्री मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 500 वर्ष से संजोया सपना साकार करने का काम किया है 14 वर्ष के वनवास के बाद जब भगवान श्री राम अयोध्या में आए थे तो लोगों ने दिए जलाए थे लेकिन 500 वर्ष के बाद भगवान श्री राम का मंदिर बन रहा है तो भारतवर्ष का कोई कोना अंधेरे में ना रह जाए इसलिए हमें घर घर दीप जला कर 500 वर्ष के अंधेरे को रोशनी में बदलना है उन्होंने 2 पंक्तियां गुनगुना कर कि" जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना, अंधेरा धरा पर कहीं रह न जाए"घर-घर दीप जलाने का आह्वान किया
Comments