विधायक सुधीर सिंगला ने किया हरियाणा के पहले कैंसर पेन एंड पैलिएटिव केअर सेंटर का उद्धघाटन

 

गुरुग्राम, (24 अगस्त) आयुष्मान कैंसर पेन एंड पैलिएटिव केअर सेंटर का शुभारंभ सोमवार सुबह विधायक सुधीर सिंगला द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस दौरान पूर्व डिप्टी मेयर परमिन्दर कटारिया, पार्षद ब्रह्म यादव भी मौजूद रहे। सेंटर की डायरेक्टर डा मंजू गोला ने बताया कि यह अस्पताल   कैंसर से पीड़ित मरीजों के लिए उम्मीद की किरण लेकर आया है। हरियाणा में पहली बार ऐसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। इलेक्टरोपैथी पद्धति के माध्यम से कैंसर मरीजों को दर्द से राहत देने के लिए एक अभियान की तरह काम किया जाएगा।

उद्धघाटन समारोह में सिन्हा इलेक्ट्रो होम्यो अनुसंधान केंद्र की पूरी टीम ने भी भाग लिया। वही डॉ सिन्हा ने भी पेन एंड पैलिएटिव केअर सेंटर के मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 

आयुष्मान मेडिकल इंस्टिट्यूट ऑफ इलेक्टरोपैथी के डायरेक्टर डॉ ललित गोला ने भी जानकारी देते हुए बताया कि कैंसर पीड़ितों को दर्द में राहत के अभियान में अनुसंधान की ओर से इलाज में 10 प्रतिशत छूट भी दी जाएगी।

इस अवसर पर डॉ मुनिपाल सिकरीवाल, डॉ रमेश वर्मा, डॉ संजय आर्य, डॉ एम प्रसाद, डॉ बिल्लू तावडू, डॉ असलम, डॉ गौतम तवर,डॉ अनिल पाल, श्री राम कुमार, श्री राजकुमार, दीपक यादव, रामनिवास, अवधेश गंगवार, पूर्व पार्षद धर्मवीर बागोरिया, एवम अनेक लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त