परीक्षा थर्मल पावर प्रोजेक्ट के परियोजना प्रमुख चीफ इंजीनियर स्तर प्राथम आर सी श्रीवास्तव का सराहनीय कार्य

 परीक्षा थर्मल पावर प्रोजेक्ट के प्रमुख चीफ इंजीनियर स्तर प्रथम इंजीनियर आर सी श्रीवास्तव के कुशल प्रबंधन मे परीक्षा कालोनीवासी रहे कारोना मुक्त

इंजीनियर श्रीवास्तव ने CISF विंग के सहायता से शतप्रतिशत लॉक डाउन का पालन करवाया कालोनी वासियों को जरूरत की वस्तुओं की कमी भी नहीं होने दी सभी जरूरी वस्तुए कालोनी परिसर के अंदर ही उपलब्ध कराने का कार्य की

सुरक्षा की दृष्टि से परियोजना एवं कालोनी के मुख्य स्थानों को फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा समय समय पर छिड़काव कराते रहे

हॉस्पिटल से लेकर परियोजना के सैकड़ों स्थानो पर Sanitizer मशीन लगवाए

कालोनी और हॉस्पिटल और परियोजना मे साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया

जिससे कालोनी कोरोना से पूर्णतः सुरक्षित रहा है इस कार्य मे सिविल स्टाफ, हॉस्पिटल स्टाफ, CISF एवं फायर विंग का काफी सहयोग रहा है

साथ ही CISF के डिप्टी कमांडेंट Vinid Davde, Dr Bhagwat, इंजीनियर एन एन त्रिपाठी, ए के पांडेय बधाई के पात्र हैं

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त