होटल के कमरे में मिले प्रेमी जोड़े के शव पोस्टमार्टम के मुताबिक प्रेमी ने प्रेमिका को मारकर की आत्महत्या

 


लखनऊ। 6 अगस्त को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित मोमेंट होटल के कमरा नंबर 310 में नैन्सी (21) और उसके प्रेमी राहुल (22) का शव मिले थे। दोनों के शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया था। तो वहीं, अब दोनों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, नैन्सी की हत्या गला दबाकर की गई थी, लेकिन इससे पहले उसकी बेल्ट से पिटाई करने के साथ कांटे-चम्मच से उसे गोदा गया था। बता दें कि नैन्सी का शव देखकर पोस्टमॉर्ट करने वाले डॉक्टरों के भी होश उड़ गए थे।

नैन्सी के प्रेमी राहुल ने उसे मारने से पहले कई तरह की यातनाएं भी दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, नैन्सी के शरीर पर छोटे-बड़े मिलाकर 80 से अधिक चोट के निशान मिले। इसमें गले पर ही 30 से 40 चोट के निशान मिले। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेमी की मौत फांसी लगाने से हुई। एडीसीपी मध्य चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक, नैंसी के शरीर के दाहिने हिस्से पर और पीठ पर बेल्ट के चोट भी मिले हैं। गुस्से में राहुल ने नैंसी के सिर को दीवार में भी मारा था। कांटे-चम्मच से नैंसी पर अनगिनत वार किए थे।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गले पर 30 से 40 चोट के छोटे बड़े निशान मिले हैं। नैंसी के होंठ और पेट पर भी कांटे-चम्मच से गोदने का निशान पाया गया है। इसके बाद गला और मुंह दबाकर मौत के घाट उतार दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में नैंसी के मौत का कारण गला दबाना ही आया है। वहीं राहुल के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हैंगिंग आई है। दोनों का विसरा सुरक्षित कर लिया गया है।

प्रभारी निरीक्षक सरोजिनीनगर आनंद कुमार शाही के मुताबिक, राहुल और नैंसी के शव का पोस्टमॉर्टम दोपहर 1:00 बजे के करीब हुआ। इसके बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया। परिवारीजनों ने देर शाम को दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। दोनों परिवारों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके