दिल्ली कमेटी के चुनाव मे दिया जाए सरना जी का साथ: परमजीत सिंह खुराना


नई दिल्ली 24 अगस्त :- शिरोमणि अकाली दल (दिल्ली) सरदार परमजीत सिंह सरना व हरविंदर सिंह सरना के नेतृत्व मे  मौजूदा कमेटी से पहले दिल्ली मे गुरूद्वारों की सेवा संभाल कर रही थीं, उनकी की हुई सेवाओं को देखते हुए आने वाले दिल्ली गुरूद्वारा कमेटी के चुनाव मे भारी बहुमत से जिताया जाए ।  

सरदार परमजीत सिंह खुराना  मेंबर शिरोमणि अकाली दल (दिल्ली) ने मीडिया को जारी किए बयान में कहा की आप हमारे समय मे हुए काम की तुलना पिछ्ले सात साल के प्रबंधकों द्वारा किए गए कामों कर ले, आप को अपने आप पता चल जाएगा । 

सरदार खुराना ने कहा की जब स. सरना ने कमेटी का कार्यभार छोडा, तब 123 करोड़ रुपए कमेटी के खातों मे थे अब हालात यह हैं की कर्मचारियों व स्कूल अध्यापकों की तनख्वाह देने के लिए भी कमेटी के पास धनराशि नही हैं ।

सरदार खुराना ने कमेटी प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा को आड़े हाथों लेते हुए कहा की उनको  ना तो सिख धर्म के इतिहास के बारे मे पता हैं और ना ही गुरवाणी का, जब भी बोलते हैं नया बखेड़ा पैदा कर देते हैं ।

छोटी छोटी बातों पर और खास कर के पाकिस्तानी मुद्दों पर बोलने वाले, गुरूद्वारों मे लंगर सेवा व सराय बंद होने से श्रध्दालुओ का आ रही परेशानी और बहुत सारे अहम सिख मुद्दों के बारे मे नही बोल रहे हैं आखिर क्यों..? 

उन्होनें व्यंग करते हुए कहा प्रधान साहिब लंगर ऑन व्हील तो चला सकते हैं पर गुरूद्वारों मे आ रही संगत को सिख मर्यादा अनुसार लंगर घर मे लंगर नही छका सकते । 

परमजीत सिंह खुराना ने शंका व्यक्त करते हुए कहा की प्रधान साहिब ने अब बीते कुछ दिनों से अपने आप को कमेटी सेवा से अलग किया हुआ हैं, कहीं यह कोई नई चाल तो नही चली जा रही हैं या बादल परिवार का इनसे मोह टूट गया हैं या इन को हटा कर किसी और को तो नही ढूंढ़ा जा रहा हैं। 

सरदार परमजीत सिंह खुराना ने कहा अब दिल्ली की सिख जनता के पास मौका है की आने वाली चुनाव मे दिल्ली गुरूद्वारा कमेटी को घप्लेबाज व भृष्टाचारी लोगों से छुटकारा दिलवाया जाए और सिर्फ कौम की सेवा करने साफ और सुथरी छवि वाले मेंबर को ही जिताया जाए।

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त