अब अंतिम स्टेज के कैंसर पीड़ितों को भी नहीं मिलेगी निराशा

गुरुग्राम, (22 अगस्त)  देश के दिल्ली, मुंबई एवं इंदौर जैसे बड़े शहरों में खुलने के बाद अब साइबर सिटी गुरुग्राम में  "आयुष्मान कैंसर पैन एंड पैलिएटिव केअर सेंटर" का शुभारंभ 24 अगस्त 2020 को होने जा रहा। 

गुरुग्राम के एक  निजी होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया की अब कैंसर से पीड़ित लोगों के लिए उम्मीद की किरण लेकर आयुष्मान कैंसर पेन एंड पैलिएटिव सेंटर का शुभारम्भ गुरुग्राम विधानसभा के  विधायक माननीय सुधीर सिंगला द्वारा किया जा रहा है। वार्ता के दौरान सिन्हा इलेक्ट्रो होम्यो अनुसंधान केंद्र की टीम डॉ. के. पी. सिन्हा, डॉ. प्रभात कुमार सिन्हा, डॉ. अभिषेक कुमार उपस्थित रहे।

डॉ. के. पी. सिन्हा" ने बताया कि कैंसर से पीड़ित मरीजों को सबसे ज्यादा तकलीफ उसमें होने वाले असहनीय दर्द से होता है और आज के समय में उसमें राहत पहुँचा देना सबसे बड़ी उप्लब्धि है। उन्होंने बताया कि लगभग 3 दशकों से उनके द्वारा आविष्कृत दवा "गैंग्रीनॉल फ़ोर्ट", कैंसर के दर्द में आए मरीजो को मात्र 20 से 30 मिनट में राहत देते आ रही है। उन्होंने यह भी बताया कि ये दवा इलेक्ट्रोहोम्योपैथी के अवधारणा के अनूरूप पूर्णतः पौधों से तैयार की गई है, और इसका स्वस्थ शरीर पर कोई कुप्रभाव नहीं होता है। इसको मुम्बई तथा भारत सरकार के मदद से CDRI लखनऊ द्वारा भी प्रमाणित किया जा चुका है।

सेहक के उपनिदेशक डॉ. प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, भारत सरकार ने सेहक के आविष्कार एवं उसके कार्य को देखते हुए 13 feb 2019 को आपातकालीन बैठक कर पत्र जारी किया तथा इसके कार्य की भुरी भूरी प्रशंसा करते हुए निर्देश दिया कि आप संपुर्ण भारत में निर्बाध अपने कार्यों में लगे रहे तथा समय समय पर अपने नए नए अविष्कारों तथा किये गए कार्यों से भारत सरकार को अवगत कराते रहे। सेहक इसी पत्र के आधार से भारत सरकार के सपने सर्वे संतु निरामया को पूरा करने में अपना सहयोग के रूप में संपुर्ण भारत में 108 कैंसर पेन एंड पैलिएटिव केअर सेंटर खोलने का  लक्ष्य बनाया है।

 इस मोके पर कैंसर से पीड़ित मरीजों को राहत देने के अभियान में डॉ. ललित गोला, डॉ. मुनिपाल सिकरीवाल, डॉ. संजय आर्य, डॉ. रमेश वर्मा, डॉ. बिल्लु , डॉ. एम. प्रसाद, डॉ. असलम, डॉ. राकेश कुमार ने भी भरपूर सहयोग का प्रण लिया।

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त