यथावत स्थान पर बनेगा अयोध्यापुरी का शिव दुर्गा मंदिर- अंचल अडजरिया


झांसी। पिछले एक माह से अयोध्यापुरी स्थित शिव दुर्गा मंदिर में किये जा रहे अतिक्रमण के विवाद का निपटारा सोमवार को हुआ। अतिक्रमण की सूचना पर नगर निगम की टीम व राष्ट्रभक्त के केन्द्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। अतिक्रमण प्रभारी नगर निगम करनल वाजपेई सहित पूरा अमला, राष्ट्रभक्त के जिला अध्यक्ष पुरुकेश अमरया, जिला संयोजक छोटू कुशवाहा ,अमर रायकवार, अरुण कुशवाहा ,योगेंद्र कुशवाहा मोहल्ला कमेटी के सदस्यगण व दूसरे पक्ष के बृजेंद्र कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा, पत्रकार जसवंत आदि से बातचीत के द्वारा तय किया गया की शिव दुर्गा मंदिर को पीपल के पेड़ के पास यथावत बनाकर जीर्णोद्धार किया जाएगा। मोहल्ले के लोगों ने 19 अगस्त से निर्माण कार्य शुरू करने का तय किया गया। अंचल अडजरिया ने बताया कि स्टाम्प पर लिखा-पड़ी की जा रही है बाकी बची हुई भूमि पर सुरेश कुशवाहा का मकान का निर्माण कराया जाएगा। मंदिर वही पर रहेगा, पीपल का पेड़ भी यथावत रहेगा, कुआ रहेगा, कुए के पीछे एक छोटे कमरे का निर्माण मंदिर के सामग्री रखने हेतु किया जाएगा

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके