क्लिप्सनियमित टीकाकरण में शामिल हुई पीसीवी निमोनिया से बचाएगा न्यूमोकॉकल का टीका

 




झाँसी, 13 अगस्त 2020।

निमोनिया से शिशुओं को बचाने के लिए वृहस्पतिवार को  न्यूमोकॉकल कंजुगेट वैक्सीन (पीसीवी) को नियमित टीकाकरण में शामिल कर लिया  गया। जनपद के रक्सा क्षेत्र के कल्याणपुरा आंगनबाड़ी केंद्र पर इसकी शुरुआत करते हुये जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ॰ ए के त्रिपाठी ने बताया कि आज से अब यह वैक्सीन नियमित टीकाकरण में शामिल हो गयी है। अब इसे प्रत्येक सत्र में डोज़ के हिसाब से शिशुओं  को लगाया जाएगा। यह टीका शिशुओं को न सिर्फ निमोनिया बल्कि सेप्सिस (खून का संक्रमण) बैक्टीरीयल मेनिनजाइटिस (दिमागी बुखार) से भी बचाएगा। 


जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि नवजात शिशु में सबसे ज्यादा मृत्यु निमोनिया के कारण ही होती है। इसलिए सरकार के नियमित टीकाकरण अभियान में अब न्यूमोकॉकल कंजुगेट वैक्सीन (पीसीवी) को भी शामिल करने का निर्णय एक सराहनीय कदम है। उन्होंने बताया इस वर्ष 58,221 बच्चों को टीकाकरण कराने का लक्ष्य है।


जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया की जन्म से एक साल की उम्र तक के बच्चों को वैक्सीन तीन डोज  के रूप में दी जाएगी, प्राइमरी टीके क्रमशः 6 और 14 सप्ताह की उम्र पर और बूस्टर टीका 9 महीने की उम्र पर दिया जायेगा। इस टीके के बाद निमोनिया से होने वाली शिशु मृत्यु दर में कमी आयेगी।


इस अवसर पर यूएनडीपी से रुचिर शुक्ला, एसएमओ डॉ॰ अनार सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक मिश्रा, एएनएम रश्मि, बीएचडबल्यू प्रांजल परमार उपस्थित रहे।


अभी दिये जाते है यह टीके : 


नियमित टीकाकरण में बच्चों को बीसीजी, हेपेटाइटिस बी, पोलियो, पेंटावेलेंट, रोटावायरस, एफ आईपीवी, मीजल्स रुबेला, जेई, पीसीवी, डीपीटी और टीडी की खुराक दी जाती है। ये टीके बच्चे को नियमित टीबी, गला घोंटू, काली खांसी, टिटनेस, पोलियो, खसरा, रुबेला, हेपेटाइटिस बी, डायरिया, निमोनिया, जापानी इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारियों से बचाता है।

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके