कंगना रनौत द्वारा किसानों को आंतकवादी एवं अलगाववादी बताने पर जीके ने ट्विटर को लीगल नोटिस भेजा

 *सिखों के खिलाफ जहर उगलने वाले सभी लोग हमारे निशाने पर हैं : जीके*




*किसानों पर पथराव करने वालों को फंडिंग कौन करता है ?*


नई दिल्ली (3 फरवरी 2021): फिल्मी नायिका कंगना रनौत द्वारा किसानों को आंतकवादी एवं अलगाववादी बताने पर जागो पार्टी ने कंगना का ट्विटर एकाउंट बंद करने के लिए ट्विटर के एम.डी. को लीगल नोटिस भेजा है। जागो पार्टी के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने अपने वकील नगेन्द्र बेनीपाल द्वारा भेजे गये नोटिस में ट्विटर को नोटिस मिलने के तीन दिन के अंदर कंगना का एकाउंट बंद करने की चेतावनी दी है। इस बारे और जानकारी देते हुए जीके ने बताया कि सिखों के खिलाफ जहर उगलने वाले सभी लोग हमारे निशाने पर हैं। कंगना किसान आंदोलन के बाद से लगातार किसानों को आंतकवादी और देश विरोधी अपने ट्वीट द्वारा बता रही है। जबकि इस बारे में कंगना के पास कोई सबूत नहीं है। यह सीधे तौर पर सिखों के खिलाफ दूसरे समुदायों में नफरत पैदा करने का कारण बनी हुई है। इसलिए इसके ट्वीट बंद करना जरूरी है। 


जीके ने जानकारी दी कि बीते दिने सिंघू बार्डर पर सिखों के खिलाफ उकसावा भरपूर ब्यानबाजी एवं पथराव करने वाले विष्णु गार्डन के निवासी शिव बुद्धिराजा के खिलाफ थाना ग्रेटर कैलाश में शिकायत दी है। क्योंकि शिव बुद्धिराजा ने किसानों के खिलाफ 'खबर इंडिया' चैनल पर बोलते हुए सिखों को खत्म करने की ललकार मारी थी। इसलिए शिव बुद्धिराजा के साथ ही चैनल के खिलाफ भी आपराधिक साजिश की शिकायत दर्ज करवाई गई है। जीके ने सवाल किया कि जब कश्मीर में सुरक्षा बलों पर कश्मीरी नौजवान पथराव करते थे तो मीडिया चैनलों द्वारा कहा जाता था कि पाकिस्तान इन्हें फंडिंग देता है। पर आज यह चैनल शिव बुद्धिराजा जैसे दंगाईयों के खिलाफ यह सवाल नहीं पूछते कि इन्हें पथराव करने की फंडिंग कौन करता है? 


जीके ने इसके साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं केन्द्रीय सामाजिक कल्याण मंत्री थावर चंद गहलोत को मजदूर अधिकार संगठन की नेता नौदीप कौर की रिहाई के लिए पत्र भेजने का हवाला देते हुए बताया कि नौदीप कौर की बहन राजवीर कौर ने हमारे तक पहुंच की है क्याेंकि नौदीप को कुंडली इन्डस्ट्रीयल एरिया एसोसिएशन की शिकायत पर 12 जनवरी 2021 को कथित तौर पर पुलिस पर हमला करने के आरोप में जेल भेज दिया गया था। राजवीर कौर ने बताया है कि नौदीप कौर मजदूर अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ रही थी। जिस कारण कारखानों के मालिकों ने पुलिस की मिलीभगत से नौदीप कौर को झूठे मामले में फंसाया है। इसलिए हमने मुख्यमंत्री हरियाणा को जांच कमेटी बना करके मामले की जांच करवाने की मांग की है। जीके ने साफ कहा कि यदि कंगना के खिलाफ ट्विटर कार्रवाई नहीं करता, दिल्ली पुलिस शिव बुद्धिराजा को गिरफ्तार नहीं करती और हरियाणा पुलिस नौदीप कौर के खिलाफ दर्ज झूठे मामले में उसको रिहा नहीं करती तो जागो पार्टी अपने वकीलों द्वारा इन सभी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही करेंगी।

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके