तिहाड़ जेल प्रमुख ने किसानो के साथ अच्छे बर्ताव का दिया अस्वाशन।" :- सरना



(शिअदद प्रधान की तिहाड़ डीजी से मुलाकात) 


नई दिल्ली, (10 फरवरी, 2021):  गणतंत्र दिवस के दिन हुए हुड़दंग के तदुपरांत गिरफ़्तारिओ के बीच, किसानों के प्रताड़ना से जुड़ी भिन्न प्रकार की खबरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जिसको लेकर सरकार और सिख प्रतिनिधियो के बीच चिंता बढ़ रही है। किसान बंदिओ की रिहाई के लिए कोशिशों और कानूनी प्रक्रियाओं का दौर जारी है।


इसी कड़ी में , शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (शिअदद) प्रधान, परमजीत सिंह सरना ने तिहाड़ जेल में जाकर जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए, जेल प्रमुख से मुलाकात की।


बैठक के निष्कर्ष से सन्तुष्ट नज़र आ रहे सरना ने बताया कि ," DG साहब ने हमें अस्वाशन दिया है कि, किसान कैदी बिल्कुल अच्छे हालात में है और उनके प्रताड़ना से जुड़ी खबरें सरासर निराधार है। उनको जरूरी कानूनी प्रक्रियाओ के बाद छोड़ दिया जाएगा।"


सरना ने आगे बताया, "हमने कल ही नोदिप कौर के मुद्दे पर सोनीपत के एस.पी साहब से भी मुलाकात कर मामले को संज्ञान में लिया था, जहाँ हमे हर तरह का सहयोग पुलिस महकमे से दिया गया। वहाँ भी हमें एस.पी साहब ने भरोसा दिलाया कि  इनके साथ किसी भी तरह की ज्यादती नही होने दी जाएगी और इनको जरूरी कानूनी प्रक्रियाओं के बाद छोड़ दिया जाएगा।"


सरना के प्रतिनिधिमंडल में कोर कमिटी सदस्य मंजीत सिंह सरना और यूथ विंग प्रधान रमनदीप सिंह सोनू भी मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके