आज कृषि भवन में किसे किसे मिला प्राणी मित्र अवार्ड
आज कृषि भवन में , भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड भारत सरकार द्वारा दिये जाने वाला" प्राणी मित्र" राष्ट्रीय अवॉर्ड , केन्द्रीय मंत्री माननीय श्री गिरी राज सिंह के कर कमलों से दिया गया ,यह अवॉर्ड पशु पक्षियों के संरक्षण के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए दिए जाने वाला प्रतिष्ठ सम्मान है , इस अवार्ड की ज्यूरी के चेयर मैन पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया , माननीय दीपक मिस्र जी थे , सन 1966 से ले कर आज तक एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया ने 37 लीगों को यह पुरस्कार दिया है जिसमे 15 मरणोपरांत तथा 22 को फील्ड में काम करने वालों समर्पित पशु प्रेमिओ को प्रदान किया गया इस अवसर पर चेयरमैन श्री ओ पी चौधरी , सचिव डॉक्टर एस के दत्त भी उपस्थित थे , इससे पहले भी योगेन्द्र कुमार का नाम लिम्का एव इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है , अव अति वशिष्ठ सुधारात्मक राष्ट्र्पति पदक से नवाजा जा चुका है योगेन्द्र कुमार यह पुरस्कार पाने वाले भारत वर्ष में पहले व्यक्ति है , जो तनाव युक्त , अव जोखिम भारी वर्दी की ड्यूटी करते हुए पशु पक्षियो के लिए कल्याण के कार्य कर रहे है ।
Comments