सांसद मनोज तिवारी ने की दिशा कमेटी की बैठक
उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद श्री मनोज तिवारी ने आज उत्तर पूर्वी जिले की दिशा कमेटी की बैठक बुलाई बैठक का आयोजन नंद नगरी स्थित डीएम कार्यालय के सभागार में किया गया बैठक की अध्यक्षता कमेटी के चेयरमैन और सांसद श्री मनोज तिवारी ने की इस अवसर पर उत्तर पूर्वी जिले के डीएम पंकज कुमार विधायक मोहन सिंह बिष्ट अजय महावर के अलावा कमेटी के डॉ यूके चौधरी सहित सभी सदस्य गण और केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे
सांसद मनोज तिवारी ने बैठक में आए अधिकारियों से केंद्र सरकार की योजनाओं की धरातल पर स्थित को जानने के लिए लेखा जोखा मांगा संबंधित विभाग के अधिकारियों ने अपनी अपनी तैय जिम्मेदारी की योजनाओं को बेहतरी से लागू करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में सांसद मनोज तिवारी को अवगत कराया तत्पश्चात उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली और देश में कोरोनावायरस की महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने कई बेहतर और कारगर योजनाओं को धरातल पर उतारा है जिसके चलते न सिर्फ महामारी पर रोकथाम लगाई गई बल्कि पूरे विश्व के आंकड़ों को देखें तो भारत में मृत्यु दर में भी कमी आई जिसको जिले में बेहतरी से लागू करने के लिए और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए ढांचागत सुधार में और बेहतरी की आवश्यकता है उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के तहत एंबुलेंस की संख्या बढ़ाई जाए और एनम स्टाफ की जरूरत के अनुसार भर्ती की जाए
श्री मनोज तिवारी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिए गांव सभापुर चौहान पट्टी में किए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा मांगा और कार्यों में बची न्यूनताओं को शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया दिशा कमेटी की बैठक को बेहतर और कारगर बनाने के लिए प्रशासन द्वारा योजनाओं के लिए अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ साथ सांसद मनोज तिवारी ने पहली बैठक में तय एजेंडे पर अगली बैठक में लिखित कार्यवाही रिपोर्ट पेश करने का निर्देश भी दिया उन्होंने कहा की दिशा कमेटी के बेहतर काम से न सिर्फ केंद्र सरकार की योजनाएं धरातल तक पहुंच सकेंगी बल्कि अधिकारियों की संवेदनशीलता से लाभार्थियों को उनका फायदा भी पहुंचेगा जिसके लिए पारदर्शी और जिम्मेदार क्रियान्वयन की जरूरत है और सभी अधिकारियों को इसका पालन करना चाहिए
Comments