सांसद मनोज तिवारी ने मंदिर निर्माण के लिए सवा करोड़ समर्पण निधि एकत्रित की
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद श्री मनोज तिवारी अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए घर-घर संपर्क अभियान के तहत सवा करोड़ रुपयों कि समर्पण निधि एकत्रित की है अभियान के तहत आज लोनी रोड स्थित टिंबर मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सांसद मनोज तिवारी को समर्पण निधि के रूप में लगभग ₹5लाख के चेक और नगद राशि सौंपी इस बाबत बलवीर नगर के 60 फुटा रोड स्थित धर्मशाला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में विधायक जितेंद्र महाजन निगम नेता सदन प्रवेश शर्मा पार्षद श्रीमती सुमन लता नागर श्रीमती कुसुम तोमर जिला अध्यक्ष श्री मोहन गोयल महामंत्री डॉ यूके चौधरी मार्केट एसोसिएशन के प्रधान मनीष मित्तल (बंटी) महासचिव गौरव बंसल कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता उपप्रधान धर्मपाल जैन सतीश जैन सहसचिव हिमांशु गर्ग सहसचिव रजत माहेश्वरी पूर्व प्रधान नीलकमल गुप्ता पूर्व प्रधान राजकुमार गोयल पूर्व सचिव पी के अग्गरवाल
मयूर खंडेलवाल, गौरव गर्ग , अंकुश नरूला भाजपा नेता आनंद त्रिवेदी संजीव उपाध्याय बनारसी वीरेंद्र खंडेलवाल विकास त्यागी सहित बड़ी संख्या में टिंबर व्यवसाई उपस्थित रहे
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री मनोज तिवारी ने कहा कि बरसों से जिस भगवान श्री राम के मंदिर को बनाने की आस करोड़ों भारतीयों में थी उस में आने वाली रुकावट को दूर कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने निर्माण का रास्ता साफ किया संपूर्ण भारत के कण-कण और जन जन में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के बास की कल्पना के साथ करोड़ों आस्थावान लोग यह मानते हैं कि भगवान श्री राम के बगैर भारतीय संस्कृति अधूरी है एक लंबे अरसे तक कई लोग भगवान श्री राम के अस्तित्व को न सिर्फ नकारते रहे सड़क से सदन तक मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर भारतीय संस्कृति का अपमान करते रहे उन्होंने कहा की जीवन की सीमाएं और उम्र हो सकती है लेकिन यश और कीर्ति आदि अनादि काल से भविष्य के अनंत काल तक अजर और अमर रहती है और राम मंदिर के लिए समर्पित समर्पण निधि के रूप में आपकी यह कीर्ति तब तक अजर और अमर रहेगी जब तक भगवान श्री राम का मंदिर रहेगा इसलिए हमें बढ़-चढ़कर भारतीय संस्कृति के प्रतिबिंब भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण में योगदान करना चाहिए
Comments