बदरपुर-जैतपुर से भारी संख्या में संगतों ने थामा शिअदद का दामन
नई दिल्ली (18 फरवरी, 2021) : दिल्ली सिख गुरूद्वरा प्रबंधन कमिटी के चुनाव करीब आने से सिख सियासत अपने चरम पर है । जोड़-तोड़ की राजनीति के बीच, बदरपुर से वडाला के डीएसजीएसी उम्मीदवार सरदार हरजीत सिंह ने अपने समर्थकों के संग शिरोमणि अकाली दल दिल्ली(शिअदद) की सदस्यता ली। सरदार हरजीत सिंह वडाला गुट से जैतपुर क्षेत्र से डीएसजीएमसी उम्मीदवार बताए जा रहे थे।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए, शिअदद प्रधान परमजीत सिंह सरना ने नए सदस्यों का स्वागत किया और बताया कि "हमारे पार्टी में सभी साफ -सुथरे छवि वाले पन्थक व्यक्तियों का स्वागत है।
हमारा उद्देश्य खोखली राजनीति करना नही है, अपितु पन्थ के सेवा मिशन को और मजबूत करना है। आप जैसे नेक व्यक्तिओ के आने से हमें नई ताकत मिलेगी। "
" ऐसे समय मे जब दिल्ली सिख गुरूद्धारा प्रबंधक कमिटी अपने बर्बादी के कगार पर पहुँच चुकी है। हमें सचेत होने की जरूरत है। हम सबको एक साथ आगे बढ़ने की जरूरत जिससे पंथ का भला हो।
हमें फिर से अपने संस्थानों को खड़ा करना है, कर्मचारियों के भलाई के लिए काम करना होगा, बाला साहिब अस्पताल को संगत को सौंपना है। अभी लंबा सफर तय करना है। " सरना ने बताया।
सदस्यता लेने वाले सरदार हरजीत सिंह ने पार्टी प्रधान परमजीत सिंह सरना सहित पूरे शिरोमणि अकाली दल दिल्ली का धन्यवाद दिया। अन्य जिन्होंने सदस्यता ली उसमे ईश्वर सिंह प्रधान,पुरण सिंह प्रधान,मंगल सिंह प्रधान,दर्शन सिंह,चरण सिंह, केर सिंह,जसविंदर सिंह (राजू) ,सतकार सिंह, मनिंदर सिंह,सतनाम सिंह,सुरेण सिंह,बाबा सुरजीत सिंह,कशमीर सिंह, फुमण सिंह,परविंदर सिंह,सुमिंदर सिंह,जसपाल सिंह सहित कई अन्य मौजूद थे।
Comments