शिअदद प्रमुख ने नोदीप कौर को लेकर सोनीपत पुलिस एस.एस.पी से किया संपर्क

 



सोनीपत, 8 फरवरी - अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भतीजी, मीना हैरिस के, नोदीप कौर के हरियाणा में गिरफ्तारी के बाद किए ट्वीट की वजह से यह मुद्दा अंतराष्ट्रीय बन चुका है। 


इस की तहत, शिरोमणि अकाली दल दिल्ली(शिअदद) ने सरदार परमजीत सिंह सरना के नेतृत्व में सोनीपत पुलिस से मिलकर ज्ञापन सौंपा जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि, चल रही जाँच मानवाधिकारों की सीमा के तहत हो और जेल क़ानून व्यवस्था के किसी भी नियम का उल्लंघन ना हो। 


सरना ने यहाँ के जिला पुलिस एस.एस.पी जशनदीप सिंह रंधावा को माँग पत्र सौंपकर 23 वर्षीय दलित कार्यकर्ता के साथ जाँच में नरमी दिखाने का भी निवेदन किया। 


“हमें लगता है कि सोनीपत पुलिस और अभियोजन पक्ष हमारे अनुरोध पर ईमानदारी से विचार करेंगे।  हम यह भी उम्मीद करते हैं कि जेल में बंद बालिका-कार्यकर्ता के खिलाफ दुर्व्यवहार के आरोपों की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच की जाएगी।"


जानकारी हो की, हरियाणा के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र से 12 जनवरी को हुए किसान- प्रदर्शन के बाद नोदिप कौर को गिरफ्तार किया गया था। जिनके ऊपर हत्या की कोशिश, रंगदारी सहित कईं अन्य मामलों के तहत गंभीर धाराएं लगायी गई है और  जमानत याचिका दो बार जमानत याचिका को  ख़ारिज किया गया है।


नोदिप कौर की गिरफ्तारी के ऊपर मीना हैरिस की ट्वीट के बाद,इस मामले ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है। 

"मैं आपको बताऊँगी - 23 साल के श्रम अधिकार कार्यकर्ता नोदिप कौर को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में शारीरिक और यौन उत्पीड़िन दिया गया है। उसे बिना जमानत के पिछले 20 दिनों से जेल में बंद रखा गया है। "

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके