शेखावाटी क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से और अधिक सुदृढ़ बनाया जाएगा-श्रीमती रोली सिंह

 


(नई दिल्ली बृजेश कुमार)


नई दिल्ली, 05 फरवरी, 2021। राजस्थान की दिल्ली में प्रमुख आवासीय आयुक्त श्रीमती रोली सिंह ने कहा कि राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए राजस्थान सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार को ‘शेखावाटी ट्यूरिज्म सर्किट’ विकसित करने के लिए 90 करोड़ रूपये के प्रस्ताव भेजे हैं।  

श्रीमती सिंह ने यह बात शुक्रवार को नई दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के कांफ्रेस हॉल में राजस्थान सरकार और श्रुति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान से राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में दिनांक 12 से 15 फरवरी, 2021 तक आयोजित होने वाले “वेदारण्या हेरिटेज एंड हीलिंग फेस्टिवल“ के प्रोमोशन के लिए आयोजित प्रेस वार्ता में कही। 

उन्होंने कहा कि सीकर जिले का रामगढ़ शेखावाटी देश और दुनिया में वहां के सेठों की बनाई गई हवेलियों के लिए प्रसिद्ध है। इस क्षेत्र को ‘वर्ल्ड कैपिटल ऑफ वॉल पेंटिंग’ के लिए जाना जाता है। इस क्षेत्र में उस दौर के सेठों द्वारा बनाई गई हवेलियां राजस्थान की कला और संस्कृति का जीता जागता उदाहरण है और इस आयोजित फेस्टीवल के माध्यम से शेखावाटी की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने और संरक्षित करने में मदद मिलेगी। 

इस अवसर पर श्रुति फाउंडेशन की फाउंडर श्रुति पोद्दार ने कहा कि श्रुति फाउंडेशन राज्य सरकार से मिलकर रामगढ़ शेखावाटी में वर्ष 2016 से इस उत्सव का आयोजन कर रहा है। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन शेखावाटी क्षेत्र के कलाकारों की कला और इस क्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहरों को इस उत्सव के माध्यम से प्रमोट करने के लिए तथा स्थानीय कलाकारों के आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी हितों के सरंक्षण के लिए लगातार कार्य कर रहा है।

उन्होंने बताया कि इस वार्षिकोत्सव के माध्यम से शेखावाटी क्षेत्र के हेरीटेज और पर्यटन की दुनिया में वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिली है। इस उत्सव का पांचवा संस्करण 12 से 15 फरवरी को रामगढ़ शेखावाटी में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान राजस्थानी संस्कृति के जाने-माने कलाकारों द्वारा अपनी कला का सजीव प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। इस दौरान 

उन्होंने बताया कि इस उत्सव के दौरान देश के जाने -माने हेरीटेज और संस्कृति के क्षेत्र में जानी मानी हस्तियों को भागीदारों और दर्शकों से रूबरू होने के लिए बुलाया जाएगा। 

इस अवसर पर निर्माता निर्देशक रमा पांडेय ने आगामी उत्सव में पधारने की अपील करते हुए कहा कि ‘‘थाने बुलावे थारों रामगढ़’’। 

इस अवसर पर पदम श्री डॉं. शोभना नारायण और इन्टेक के राष्टीय अध्यक्ष मेजर जनरल एल.के.गुप्ता भी मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त