मौजूदा हालातों के बारे में की चर्चा सरना ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
संवाददाता ब्रजेश कुमार
नई दिल्ली(2 फरवरी,2021) : गणतंत्र दिवस के बाद राजधानी दिल्ली में बिगड़े हालात के बाद, शांति बहाली के प्रयासों के बीच परमजीत सिंह सरना की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल ने कल शाम को दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस. एन श्रीवस्तव से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञात हो की 26 जनवरी कों किसानों द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर रैली में कुछ लोगो ने अपने निहित स्वार्थों को वजह से माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की थी।जिसके बाद मौजूदा हालात में गिरफ्तार हुए निर्दश लोगों की रिहाई से लेकर शिरोमणि अकाली दल दिल्ली ने एक महत्वपूर्ण बैठक की जिसमे शांति और कानून व्यस्था को लागू करना मुख्य उद्देश्य था।
जानकारी हो की, 26 जनवरी के हुड़दंग के तदुपरांत पुलिस महकमे ने सख्ती दिखाते हुए 120 से अधिक गिरफ्तारियां की।
जिसको लेकर शिरोमणि अकाली दल दिल्ली(शिअदद) ने विगत रविवार को प्रेस वार्ता कर जरूरतमंद किसानों को कानूनी सहायता देने का ऐलान किया था, साथ ही बीती देर रात को पुलिस महकमे से बैठक भी कर डाली। प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासन को कई मुद्दों पर सलाह दिया जिससे दिल्ली में धार्मिक प्रेम और सौहार्द को अच्छे से कायम किया जा सके।
मीडिया से मुखातिब होते हुए शिअदद पार्टी प्रधान सरना ने बताया कि " हमारी मीटिंग कमिश्नर साहब के साथ तकरीबन 35 मिनट चली, जिनमे निर्दोश लोगो की जल्द रिहाई के सम्बद्ध में चर्चा हुई। इसके साथ ही उन विंदुओं पर चर्चा हुई जिससे ऐसी घटनाओं की पुनर्विर्ती ना हो सके।
दिल्ली में लगे बैरिकेड के मुद्दे पर भी बात हुई जिसके बारे में कमिश्नर साहब ने खुल कर बाते रखी और बताया कि यह बेरिकेडिंग, 1 फरवरी को प्रस्तावित संसद मार्च के मद्देनजर लगाई गई थी। जिससे परेशान होने की आवश्यकता नही है। साथ ही मैंने हर तरह के हुड़दंगियों के साथ सख्ती से निपटने का सलाह भी दिया जो कि राज्य का माहौल खराब करना चाहते है।"
प्रतिनिधि मंडल में पूर्व डीएसजीएसी प्रधान हरविंदर सिंह सरना मौजूद थे जिन्होंने बताया कि "तिरंगे की आड़ में जिन लोगो ने देश की सेक्युलर ख़ूबशूरती को खराब करने की कोशिश की है, वह घोर निंदनीय है। उनके साथ कठोरता से निपटने की जरूरत है। साथ ही हमें यह भी आस्वस्त करना है जिससे शिशगंज साहिब गुरुद्वारा के सामने हुई शरारत फिर से ना हो सके।"
मीटिंग के निष्कर्ष से सन्तुष्ट नजर आ रहे पार्टी महासचिव गुरमीत सिंह शंटी ने बताया कि" बैठक में 122 लापता या गिरफ्तार बच्चों को लेकर चर्चा हुई। प्रतिनिधि मण्डल ने उन सभी बच्चों की लिस्ट देने का निवेदन किया है, जिससे हम उनको जरूरी कानूनी मदद मुहैया करा सके। हमारी लीगल टीम ने बीते रविवार को हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए है।बैठक में कमिश्नर साहब ने अस्वाशन दिया कि किसी भी बेगुनाह व्यक्ति को सजा नही होगी। और उनको आधारभूत कानूनी प्रक्रिया के उपराँत छोड़ दिया जाएगा। "
प्रतिनिधि मंडल में यूथ विंग प्रधान रमनदीप सिंह (सोनू), मंजीत सिंह सरना और दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के सदस्य करतार सिंह चावला (विकी )भी मौजूद थे।
Comments