विश्व आद्रभूमि दिवस , जिसे पूरी दुनिया Wetland Day के नाम से जानती हैं
यह विश्व आद्रभूमि दिवस नमभूमि के संरक्षण के लिए बनाया गया हैं,अपने गांव/शहर के निकट यदि नमभूमि हो तो उसे बचाइये क्योंकि वो असंख्य जीवो को पाल रही है...।।
World Wetland Day - विश्व आद्रभूमि दिवस के मौके पर नमामी महारानी यमुने द्वारा बच्चों को आद्रभूमि दिवस के लिये जागरूक किया एवं उनको wetland से संबंधित सभी जीव जंतु पशु पक्षियों की जानकारी दी गई और चिड़िया ग्रह दिया गया जिसका दायित्व अपने बच्चों को दिया गया जिससे वह प्रतिदिन इस प्रक्रिया को निभाए और पर्यावरण संरक्षण हेतु अपना कर्तव्य निभाएं और सभी को जागरूक करें ।
इस मौके पर नमामी महारानी यमुने टीम से जान्हवी सक्सेना एवं तरिषी सक्सेना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ
Comments