विश्व आद्रभूमि दिवस , जिसे पूरी दुनिया Wetland Day के नाम से जानती हैं

 


यह विश्व आद्रभूमि दिवस नमभूमि के संरक्षण के लिए बनाया गया हैं,अपने गांव/शहर के निकट यदि नमभूमि हो तो उसे बचाइये क्योंकि वो असंख्य जीवो को पाल रही है...।।


World Wetland Day - विश्व आद्रभूमि दिवस के मौके पर नमामी महारानी यमुने द्वारा बच्चों को  आद्रभूमि दिवस के लिये जागरूक किया एवं उनको wetland से संबंधित सभी जीव जंतु पशु पक्षियों की जानकारी दी गई और चिड़िया ग्रह दिया गया जिसका दायित्व अपने बच्चों को दिया गया जिससे वह प्रतिदिन इस प्रक्रिया को निभाए और पर्यावरण संरक्षण हेतु अपना कर्तव्य निभाएं और सभी को जागरूक करें ।

 इस मौके पर नमामी महारानी यमुने टीम से जान्हवी सक्सेना एवं तरिषी सक्सेना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ

Comments

Popular posts from this blog

पढ़िए कैसे किया जीटीटीसीआई फिजी दूतावास में होली पार्टी का आयोजन हमारी इस पूरी रिपोर्ट में

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

गुरु नानक पब्लिक स्कूल और वॉयस ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस देखिए कैसे मनाया दिया सबसे अच्छा संदेश पढिये हमारी रिपोर्ट