Posts

Showing posts from May, 2021

WSCC सिख समुदाय द्वारा कोरोना सेना 2021 प्रशंसा अभियान शुरू किया गया ।देखिये पूरी रिपोर्ट

Image
WSCC सिख समुदाय द्वारा कोरोना सेना 2021 प्रशंसा अभियान शुरू किया गया ।देखिये पूरी रिपोर्ट  दिल्ली बृजेश कुमार  वर्ल्ड सिख चैंबर ऑफ कॉमर्स (WSCC), एक गैर-लाभकारी संगठन जिसमें सिख उद्यमियों, प्रोफेशनल, व्यवसाय के मालिकों और युवा स्टार्ट-अप का एक समूह है,जिनके द्वारा कोरोना आर्मी 2021 प्रशंसा ड्राइव शुरू किया गया है।  नई दिल्ली, 1 जून 2021 - डब्ल्यूएससीसी ने महामारी के समय में विभिन्न सामाजिक कल्याण के लिए चौबीसों घंटे सेवा करने वाले संगठनों और निस्वार्थ योद्धाओं को समानित करने के लिए एक प्रशंसा अभियान शुरू किया है।  इन्ही समाजिक कार्यकर्ता के कारण ही हमारा जीवन सहने योग्य है।  प्रशंसा अभियान को "कोविड आर्मी 2021" नाम दिया गया है क्योंकि वे सभी सेना के जवानों की तरह कोरोना के साथ युद्ध जैसी स्थिति में लड़े थे।  विश्व सिख चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ. परमीत सिंह चड्ढा हैं और अन्य विभिन्न सिख गणमान्य व्यक्ति इस प्रमुख संगठन के सदस्य हैं।  डॉ. चड्ढा ने सभी संस्थाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया और उनकी भी प्रशंसा की और उन्हें धन्यवाद दिया जो इस म...

क्यो बोले कृषि मंत्री भटनी एसएमआई को निलंबित करें देखिये इस पूरी रिपोर्ट में

Image
क्यो बोले कृषि मंत्री भटनी एसएमआई को निलंबित करें देखिये इस पूरी रिपोर्ट में  [गेहूं क्रय की समीक्षा आज विकास भवन गांधी सभागार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा सभी क्रय एजेंसियों के साथ किया गया। इस दौरान जिन क्रय एजेंसियों में कमियां उजागर हुई, सचेत किया गया कि वे अपने कार्यों में सुधार लाएं और कृषकों का गेहूं क्रय करने में किसी प्रकार का कोई बहानेबाजी न अपनाएं। साथ ही जो भी क्रय किया गया है, उसका भुगतान भी समय से सुनिश्चित कराएं। बैठक में भंडारण पर भी क्रय केंद्रों को आगाह किया गया कि जो गेहूं क्रय हुआ है, उसका भंडारण सुनिश्चित कराएं। इस दौरान भटनी एस एम आई की कई स्तरो से मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए कृषि मंत्री ने उन्हें निलंबित किए जाने का निर्देश दिया। यह तथ्य सामने आया कि उनके द्वारा गेहूं क्रय करने में काफी शिथिलता बरती जा रही थी। शिकायत का संज्ञान लिया गया उप जिलाधिकारी जांच कराई गई, रिपोर्ट में शिकायतों की पुष्टि होने पर उन्हें निलंबित किए जाने का निर्देश दिया गया। आज सभी प्रशासनिक अधिकारियों यथा अपर जिलाधिकारी, उप जिला अधिकारी ...

देखिये कैसे दिल्ली गुरुद्वारा कमिटी दसवंध के दुरुप्रयोग के मामले में घिरी।गुरप्रीत शेंटी ने किया खुलासा

Image
देखिये कैसे दिल्ली गुरुद्वारा कमिटी दसवंध के दुरुप्रयोग के मामले में घिरी।गुरप्रीत शेंटी ने किया खुलासा   डीएसजीएमसी के राहत सामग्री को बाहर भेजने से उठे सवाल।  दिल्ली बृजेश कुमार नई दिल्ली (28 मई, 2021):दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबधंन कमिटी गुरु के दसवंध के दुरुपयोग के मामले पर घिर गयी है। मामला कमिटी के राहत सामग्री को ट्रक और इनोवा कारो में भरकर पंजाब भेजने को लेकर है। इसका खुलासा शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (शिअदद) के महासचिव गुरमीत सिंह शंटी ने किया। शंटी ने डीएसजीएमसी से निकल रहे वाहनों के फ़ोटो और वीडियो मीडिया के सामने प्रस्तुत किए। गाड़ियों के नामांकन आंकड़े भी पेश किए और यह दावा किया की उपयुक्त राहत सामग्री को दिल्ली से बाहर भेजा जा रहा था। जानकारी हो की वर्तमान डीएसजीएमसी शिअद(बादल) के मनजिंदर सिरसा की अगुवायी में चलायी जा रही है।  कमिटी को आड़े हाथों लेते हुए शंटी ने कई गंभीर सवाल उठाए । जिसमे दसवंध की परंपरा को प्राइवेटाइज्ड करने का मुद्दा भी है । " इतिहास में पहली बार हो रहा है की सिख जगत की महान संस्था डीएसजीएमसी आज दशवंध के नाम पर प्राइवेट कंपनियों को नियुक्त क...

SADD ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के खातों को सार्वजनिक करने की माँग को कैसे उठाया । देखिये

Image
SADD ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के खातों को सार्वजनिक करने की माँग को कैसे उठाया । देखिये - शंटी ने लिखा पत्र  - प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन  नई दिल्ली( 26 मई,2021) : शिरोमणि अकाली दल दिल्ली प्रतिनिधिमंडल ने डीएसजीएमसी के खातों को जिसमे सभी आय -खर्चों का ब्यौरा हो, संगत के सामने प्रस्तुत करने की माँग को उठाया।  प्रतिनिधिमंडल की अगुवायी दिल्ली सिख गुरूद्वरा प्रबंधन कमिटी के पूर्व- महासचिव गुरमीत सिंह शंटी द्वारा किया गया जिसमे उन्होंने एक विस्तृत माँग पत्र डीएसजीएमसी के वर्तमान अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा और हरमीत सिंह कालका को लिखा।   शंटी के अनुसार " दिल्ली सिख गुरूद्वरा एक्ट, 1971, धारा 29(4)के अंतर्गत कमिटी के खातों की ऑडिट रिपोर्ट संगत के सामने प्रकशित करना जरूरी है। खातों की कॉपी गुरुद्वारों और सभी प्रमुख जगहों पर लगाना जरूरी है । धारा 28(2) के तहत डीएसजीएमसी के सभी मासिक आय और खर्चों का लेखा-जोखा दो अखबारों में भी प्रकाशित करना जरूरी है ।" शिअदद महासचिव शंटी ने मनजिंदर सिंह सिरसा को आड़े हाथों लेते हुए बताया की जिस व्यक्ति के खिलाफ दो-दो एफआईआर...

गुर्घटना नियंत्रण विषय के साथ भारत के उत्तर प्रदेश को स्मार्ट प्रदेश हेतु की गईं प्रेस वार्ता देखिये क्या महत्वपूर्ण चर्चाएं होई

Image
गुर्घटना नियंत्रण विषय के साथ भारत के उत्तर प्रदेश को स्मार्ट प्रदेश हेतु की गईं प्रेस वार्ता देखिये क्या महत्वपूर्ण चर्चाएं होई      झांसी। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के महानगर उपाध्यक्ष एवं अंदर सैयर गेट व्यापार मंडल अध्यक्ष पंडित संतोष कुमार गौड़ ने कर्म योगी संस्था झांसी के सदस्य मधु पासी, आराधना शर्मा, नीलम शर्मा, आदि के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नाम संबोधित ज्ञापन झांसी कमिश्नर को प्रेषित किया जिसमें मुख्यमंत्री के झांसी आगमन पर कोरोना आपदा जैसी महामारी में आकस्मिक काल के गाल में समाए अनेकों परिवारों के सदस्य गणों के प्रति गहन चिंता व्यक्त की।         और अवगत कराते हुए सुप्रीम कोर्ट की बात का भी खंडन किया जिसमें कहां गया था कि पूर्व समय में देश में इतने लोग सीमा पर आतंकी हमले आदि समस्याओं से नहीं मारे जाते जितने सडकों दुर्घटना की वजह से मारे जाते हैं।          इन मौतों का दुष्प्रभाव तो मृतकों के परिवार पर पड़ना स्वाभाविक ही है इसके साथ ही देश की प्रगति भी इन हादसों से प्रभावित होती है। भारत स...

भौजपुरी अभिनेता पवन सिंह सुल्तान के कोरोना टेस्ट पर देखिये कैसे मचा बवाल ।हमारी इस रिपोर्ट में

Image
भौजपुरी अभिनेता पवन सिंह सुल्तान के कोरोना टेस्ट पर देखिये कैसे मचा बवाल ।हमारी इस रिपोर्ट में  भुबनेश्वर ।  लगातार देश मे तेजी से बढ़ते मामलों के चलते हर राज्य में कोरोना महामारी को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। देश मे महामारी की दूसरी लहर ने पूरे देश मे लॉक डाउन फिर से लगाने की नोबत आन पड़ी ।  ऐसे में भौजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे अभिनेता व प्रोड्यूसर पवन सिंह सुल्तान दरअसल दिल्ली से भुबनेश्वर एयरपोर्ट की यात्रा कर जब उतरे तो वहां प्रशासन ने उनका कोरोना जांच के लिए रोका, बस फिर क्या था प्रशासन नियमो को समझाने लगा , पवन सिंह उस वक़्त तो टेस्ट करवाये और वह से नेगटिव रिपोर्ट लेकर आराम से जाने में सफल रहे थे । लेकिन महामारी के वक़्त किसी भी राज्य में अगर आप जाते है तो आपके पास कोरोना टेस्ट रिपोर्ट होना जरूरी है, साथ ही व रिपोर्ट केवल 36 घण्टे के लिए ही मान्य मानी जाती है अगर इससे ज्यादा समय के लिए आप वहाँ रुकते है तो आपको दुबारा से टेस्ट करवाना होगा, पर अभिनेता पवन सिंह सुल्तान इस बात से अनजान थे साथ ही उन्होंने बताया कि प्रशासन एक टेस्ट के लिए लगभग 6 घण्टे  हमारे एय...

एआईसीटीई की युवक स्कीम से छात्रों को अटल टनल की इंजीनियरिंग की करिश्माई तकनीक समझने में मदद मिलेगी

Image
एआईसीटीई की युवक स्कीम से छात्रों को अटल टनल की इंजीनियरिंग की करिश्माई तकनीक समझने में मदद मिलेगी # युवक स्कीम से भारत में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभाशाली इंजीनियरों को तैयार करने में मदद मिलेगी :  एआईसीटीई के अध्यक्ष अनिल डी. सहस्त्रबुद्धे # युवक स्कीम से छात्रों को अटल टनल के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने में मदद मिलेगी # लेह-मनाली हाइवे पर रोहतांग पास पर अटल टनल बनाई गई है # युवक स्कीम में हिस्सा देने वाले स्टूडेंट्स को सुरंग बनाने की तकनीक के बारे में प्रारंभिक जानकारी मिलेगी नई दिल्ली , 21 मई, 2021  माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2020 में अटल टनल का देश को लोकार्पण किया था। लेह-मनाली हाइवे पर रोहतांग दर्रे में अटल टनल बनाई गई है। इसे व्यापक रूप से इंजीनियरिंग का हैरतअंगेज नमूना बताया गया है। अब ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) ने यूथ अंडरटेकिंग विजिट फॉर अक्वाइरिंग नॉलेज (युवक) स्कीम लॉन्च की है, जिससे छात्रों को अटल टनल की परफेक्ट इंजीनियरिंग की बारीक तकनीक की जानकारी दी जाएगी। युवक स्कीम के उद्घाटन समारोह की शुरुआत अखिल भारतीय तकनी...

देखिये सरना ने गुरमीत राम रहीम के पैरोल पर क्यो जतायी हैरानी इस पूरी रिपोर्ट में ।

Image
देखिये सरना ने गुरमीत राम रहीम के पैरोल पर क्यो जतायी हैरानी इस पूरी रिपोर्ट में ।  - जत्थेदार जगतार सिंह हवारा और बलदेव सिंह राजोआणा के रिहायी के लिए की माँग  - लंबित केसों पर पुनर्विचार के लिए गृह मंत्रालय से किया निवेदन नई दिल्ली( 22 मई,2021) : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम बलात्कार और खून के आरोपों में 20 साल की सजा काट रहे है। परंतु पिछले 17 मई को दाखिल याचिका के आधार पर उनको परोल मिली है। इसको लेकर सिख जत्थेबंदियों से तीख़ी प्रक्रिया देखने को मिल रही है। इसी क्रम में शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के प्रधान परमजीत सिंह सरना ने डेरा सच्चा सौदा के परोल को सुनकर काफी हैरानी जतायी और बताया कि यदि इतने गंभीर केसों में लिप्त होने के बावजूद भी, यदि रामरहीम को परोल मिल सकती है तो पोटा और टाडा के तहत सजा पूरी कर चुके राजनीतिक बंदी सरदार जगतार सिंह हवारा और जत्थेदार बलदेव सिंह राजोआणा को रिहायी क्यों नही मिल सकती ?  सोशल मीडिया पर जारी बयान में सरना ने बताया कि,  "सिख समुदाय ने देश के हर मुसीबत में मजबूती से साथ दिया है। वह चाहे युद्ध ,आपातकाल या महामारी हो। हमने निःस्व...

दिल्ली कमेटी के 21 सदस्यों ने क्यो की जनरल हाउस बुलाने की मांग देखिये इस पूरी रिपोर्ट

Image
दिल्ली कमेटी के 21 सदस्यों ने क्यो की जनरल हाउस बुलाने की मांग देखिये इस पूरी रिपोर्ट  दिल्ली बृजेश कुमार सिरसा पर हुई एफआईआर तथा अमिताभ बच्चन से चंदा लेने पर चर्चा करने को एजेंडे में रखा नई दिल्ली (19 मई 2021) दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 21 सदस्यों ने कमेटी महासचिव हरमीत सिंह कालका को पत्र लिखकर तुरंत जनरल हाउस बुलाने की मांग की हैं। कमेटी के जनरल मैनेजर धर्मेंद्र सिंह को कमेटी दफ्तर में सौंपे ज्ञापन में कमेटी सदस्यों ने प्रबंधकों को 14 दिन में जनरल हाउस बुलाने की मांग की हैं। साथ ही जनरल हाउस गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब परिसर की जगह किसी ओर जगह बुलाने की सलाह भी दी हैं। क्योंकि मौजूदा समय में वहां कोविड सेंटर चल रहा है, इसलिए एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। कमेटी महासचिव द्वारा 14 दिनों के निर्धारित समय में जनरल हाउस ना बुलाने पर उक्त सदस्यों ने कमेटी के जोखिम, खर्च तथा जिम्मेदारी पर खुद जनरल हाउस बुलाने की चेतावनी भी दी हैं। यहां बता दें कि दिल्ली कमेटी एक्ट 1971 के अनुसार 17 सदस्य अपने दस्तखत वाले पत्र के जरिए कमेटी महासचिव से कभी भी जनरल हाउस बुलाने की मांग कर सकते हैं...

दसवंध बनाम सिरसा केयर फंड ?दिल्ली गुरुद्वारा कमिटी द्वारा कॉरपरेट फंडरेजर नियुक्त किए जाने पर मचा बवाल

Image
दसवंध बनाम सिरसा केयर फंड ?दिल्ली गुरुद्वारा कमिटी द्वारा कॉरपरेट फंडरेजर नियुक्त किए जाने पर मचा बवाल दिल्ली बृजेश कुमार - सिख रेहत मर्यादाओं की अवेहलना को लेकर भड़के सरना  नई दिल्ली,( 17 मई,2021): मनजिंदर सिंह सिरसा की अगुवायी में चलायी जा रही दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी भारी विवादों में है। मामला दसवंध की परंपराओं की अवहेलना और गुरूद्वारों के सिधान्तो के "कार्पोरेटाइज्ड" करने से बढ़के विवाद से लेकर बताया जा रहा है।   शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के महासचिव हरविंदर सिंह सरना ने बताया कि “ *पूरे सिख इतिहास में कभी भी आउटसोर्सिंग के जरिए फंड नहीं जुटाया गया।  सिरसा ने दशवंध की अवधारणा को ही कुचलने का प्रयास किया है।  जब हम बिंदुओं को जोड़ते हैं, तो यह बिल्कुल स्पष्ट हो जाता है कि वह अपने निजी प्रचार के लिए विशाल मीडिया का उपयोग करता है और फिर एक स्मोकस्क्रीन बनाता है जिसके पीछे वह अमिताभ बच्चन के साथ हड़ताली सौदों से लेकर "कॉर्पोरेट फंडरेजर" को आउटसोर्स करने तक के खिलवाड़ को अंजाम देता है। कोई पारदर्शिता नहीं है।  दीमक की तरह, सिरसा सिख और सिख परंपरा के सिद्धांतों क...

सरना ने सिख विद्वान ज्ञानी जोगिंदर सिंह के निधन पर शोक जताया।और क्या कहा देखिये हमारी इस रिपोर्ट में

Image
सरना ने सिख विद्वान ज्ञानी जोगिंदर सिंह के निधन पर शोक जताया।और क्या कहा देखिये हमारी इस रिपोर्ट में  दिल्ली बृजेश कुमार  अमृतसर, 16 मई ,2021: शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (शिअदद) के अध्यक्ष और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान परमजीत सिंह सरना ने आज सिख विद्वान ज्ञानी जोगिंदर सिंह वेदांती के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। सरना ने कहा की वेदांती जी के निधन से पूरे सिख कौम को भारी क्षति हुयी है। वह एक नेक निशान और महापुरुष थे।  एक जारी बयान में, श्री परमजीत सिंह सरना ने बताया कि जत्थेदार ज्ञानी जोगिंदर सिंह वेदांती एक ऐसे व्यक्ति थे जो न्याय और सच्चाई के लिए खड़े होते थे।  उन्होंने कई किताबें लिखीं, और उनके लेख अक्सर समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में प्रकाशित होते थे।  वे व्याकरण में इतने अच्छे थे कि वे गुरु ग्रंथ साहिब के एक-एक शब्द को अध्ययन करते थे । उन्होंने कहा कि अगर जत्थेदार वेदांती साहब को चलती -फिरती पंथक विश्वविद्यालय और गुरु ग्रंथ साहिब का विश्वकोश कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।               सर...

आज के दैनिक प्रयोग के आवश्यक सामानो का दर देखिये

Image
आज के दैनिक प्रयोग के आवश्यक सामानो  का दर देखिये  देवरिया । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि आमजन मानस को सुचारु रुप से खाद्य पदार्थो की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु होम डिलीवरी की व्यवस्था बनायी गयी है एवं विक्रेताओं/फर्मो के क्षेत्रावार मोबाइल नम्बर भी प्रचलित किये गये है। ।       173 खाद्य व्यवसायियों को होम डिलेवरी हेतु पास निर्गत किए गए है तथा उनके 197 डिलेवरी मैन द्वारा 16 मई की सायं 5:00 बजे  तक 278 व्यक्तियों को होम डिलीवरी के माध्यम से खाद्य पदार्थो की आपूर्ति सुनिश्चित की गयी है। आवश्यक खाद्य सामाग्रियों का दर यथा दूध फुल क्रीम मिल्क 56 रुपये प्रति लीटर(प्रिन्ट रेट), गाय का दूध 48 रुपया प्रति लीटर/प्रिन्ट रेट, दही प्रिन्ट रेट या 100 रुपया प्रति किलोग्राम, पनीर 280 रुपये प्रति किलोग्राम एवं ब्रेड मक्खन का दर प्रिन्ट रेट अनुमन्य किया गया है। निर्धारित दर से अधिक इन सामानो के विक्रय करने पर कार्यवाही की जायेगी।

देखिये कैसे सरना ने कोविड मरीजो के लिए ऑक्सीजन कन्संट्रेटर वितरित किए।

Image
देखिये कैसे सरना ने कोविड मरीजो के लिए ऑक्सीजन कन्संट्रेटर वितरित किए।  - 18 दिन से कर रहे सेवा - जल्द शुरू करेंगे ऑक्सिजन फैक्टरी भी - मुफ्त ऑक्सीजन रिफिलिंग होगा उपलब्ध नई दिल्ली(13 मई,2021):  कोरोना के महाप्रकोप के समय देश के मानवतावादी अपने अलग-अलग स्तरों पर समाज की सेवा में लगे है।  सिख जगत के प्रसिद्ध चेहरों में से एक, शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के प्रधान,परमजीत सिंह सरना ने कोविड मरीजो के मदद के लिए ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बाँटने की शुरुआत की है।  इसके तहत, उन्होंने दिल्ली के कुछ मुख्य गुरुद्वारे जहाँ इसकी आपातकालीन आवश्यकता थी,वहाँ ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर उपलब्ध करवाया।  मीडिया को सरना ने बताया कि, " चूँकि मामला बेगुनाहों की ज़िंदगी से जुड़ा है तो हम हर कार्य काफी सोच- समझकर कर रहे है। दिल्ली के कुछ गुरुद्वारों में आपातकालीन ऑक्सीजन की आवश्यकता आ रही थी, जिसके मद्देनज़र हमने इनको बढ़िया क्वालिटी के कंसेंट्रेटर उपलब्ध करवाए है।  जरूरतमंदों को हम अच्छी गुडवत्ता के ऑक्सीजन आगे भी देना चाहते है, इसके लिए हमारी ऑक्सीजन फैक्टरी तैयार हो रही है। कुछ मशीनें हमें विदेश से ...

माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर बिहार भवन द्वारा की गयी कार्रवाई। देखिये कैसे मजदूरों को बकाया राशि का भुगतान हुआ।

Image
माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर बिहार भवन द्वारा की गयी कार्रवाई। देखिये कैसे मजदूरों को बकाया राशि का भुगतान हुआ।  श्रमिकों के हित के लिए बिहार सरकार प्रतिबद्ध  नई दिल्ली ,दिनांक   हिमाचल प्रदेश के शिमला में काम करने वाले बिहार के श्रमिकों को पारिश्रमिक का भुगतान करा दिया गया है।  माननीय मुख्यमंत्री  के निदेश पर बिहार भवन द्वारा कार्रवाई की गयी  जिससे मधेपुरा जिला के रहने वाले 8 मजदूरों को  ₹182950 का भुगतान हो गया है।    विदित हो कि मधेपुरा जिला के निवासी श्री बच्चन सिंह एवं अन्य ने हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के एक व्यक्ति के बिल्डिंग में काम करने के बावजूद भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया था।  इस बाबत श्रमिकों ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के समक्ष पत्र के द्वारा मदद की गुहार लगाई गई थी । माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश एवं बिहार सरकार के अधिकारियों के त्वरित एवं सक्रिय प्रयास से श्रमिकों को राशि का भुगतान हो गया।  श्रमिकों ने शिमला के ग्राम पंचायत हिमरी के उप प्रधान के समक्ष नगद प्राप्त किया।  उन लोगों ने म...

कर्मयोगी पंडित संतोष निकल पड़े नंदनपुरा मुक्तिधाम की साफ सफाई करने देखिये

Image
कर्मयोगी पंडित संतोष निकल पड़े नंदनपुरा मुक्तिधाम की साफ सफाई करने देखिये       झांसी। व्यक्ति के जीवन में समाज एवं राष्ट्र के प्रति कुछ निजी दायित्व का होना अति आवश्यक है इसे निभाने के लिए व्यक्ति को गंभीर भी होना चाहिए।               विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु हमें सरकार से ही सभी उम्मीद नहीं लगाना चाहिए संभवत यदि संभव हो तो हमें स्वयं उस कार्य को आगे बढ़ कर संपन्न करना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।      आपदा की इस विकराल परिस्थिति में जहां संपूर्ण भारत दुख की घड़ी से गुजर रहा है प्रत्येक व्यक्ति मानवता की सेवा के लिए आगे से आगे आकर मानवता के प्रति अपनी मिसाल पेश कर रहा है      ऐसा ही एक उदाहरण उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के महानगर उपाध्यक्ष एवं अंदर सैयर गेट व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंडित संतोष कुमार गौड़ ने झांसी के लिए पेश किया ।        उन्होंने जात पात भेदभाव आदि को दरकिनार कर नंदनपुरा स्थित मुक्तिधाम में प्रतिदिन अंतिम संस्कार के लिए आने वाले अनेकों क्षेत्रवासियों ...

महामारी को खत्म करने के लिए शाक्त अखाड़ा परिषद देखिये कैसे कर रहा महामारी समानार्थ यज्ञ

Image
महामारी को खत्म करने के लिए शाक्त अखाड़ा परिषद देखिये कैसे कर रहा महामारी समानार्थ यज्ञ संवाददाता बृजेश कुमार शाक्त अखाड़ा परिषद के मार्गदर्शक मे अध्यक्ष श्री ललीतानन्द जी महाराज के सानिध्य मे महामारी समानार्थ यज्ञ का आयोजन होने वाला हैं जिस में महाराष्ट्र कोल्हापुर से साध्वी जो कि बहुत ही अच्छी साधिका है उनका एम् गीतांजली ओडिशा से जो कि सोशलिज्म मे परिपूर्णतावादी  से परिपूर्ण होने के बावजूद हौसले में सुख समृद्धि के तरफ अग्रसर हैं। क्योंकि दण्ड तीन होते हैं राज दण्ड== प्रथम =यह सम्बन्ध से अर्थ से समाप्त  किया जाता ।दूसरा=ग्रह दण्ड शान्त होता हैं  दैव दण्ड हर आदमी को भुगतना पड़ता है प्राकृतिक आपदा महामारी को शान्त करने के लिए हवन यज्ञ ही प्रधान हैं। वैसे भी अब वैज्ञानिक भी मानते है कि हवन से वातावरण शुद्ध होता है। इसलिए सभी मदद करे।

प्रख्यात धर्म प्रचारक हरिभजन सिंह का निधन।सरना ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की सिख फुलवारी पत्रिका के सम्पादक थे।

Image
प्रख्यात धर्म प्रचारक हरिभजन सिंह का निधन।सरना ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की सिख फुलवारी पत्रिका के सम्पादक थे। - सिख मिशनरी कॉलेज के प्रिंसिपल का पद सम्भाला  नई दिल्ली (10 मई,2021): सिख जगत के प्रख्यात धर्म प्रचारक हरिभजन सिंह का बीती रात को निधन हो गया। सिंह ने अपने पूरे जीवनकाल में पंथ की भलाई के लिए कार्यरत रहे। ढेरों किताबें और अखबारों में सम्पादक की भी भूमिका निभायी।  स्वर्गीय हरिभजन सिख मिशनरी कॉलेज लुधिआना के प्रिंसिपल भी थे।असामयिक निधन पर परमजीत सिंह सरना ने अपने सोशल मीडिया पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और उनके किए गए नेक कामो को याद किया।  सरना लिखते है कि ," हरिभजन सिंह जी ने समाज के हर तबके को सिखी और गुरु साहिबान के बताए रास्तों पर चलने की शिक्षा दी। वह काफी मेहनत करते थे, और पंथ के कार्यों में निःस्वार्थ भावना से जुड़े थे। उनके जाने से हमारे सिख समाज को भारी नुकसान हुआ है। " "एक इंशान के तौर पर हमें उनसे काफी कुछ सिखने का मौका मिला।" सरना ने बताया।

RHSS के दिल्ली अध्यक्ष आर एस बाली करेंगे बंगाल में हिंदुओ के प्रति उत्पीड़न रोकने के लिए साइकिल से यात्रा

Image
RHSS के दिल्ली अध्यक्ष आर एस बाली करेंगे बंगाल में हिंदुओ के प्रति उत्पीड़न रोकने के लिए साइकिल से यात्रा  संवाददाता ब्रजेश कुमार नई दिल्ली- राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल सरकार द्वारा हिंदुओ के प्रति आये दिन अत्याचार से दुःखी होकर और ममता दीदी का हिंदुओ के प्रति आसवेंदनशील व्यवहार को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में साइकिल यात्रा करने का प्रण लिया।जिसका आगाज आज उन्होंने अपने सहयोगी नरिंदर सिंह बिष्ट के साथ डासना के मंदिर में यति नरसिंघानन्द स्वामी का आशीर्वाद लेकर किया।आर एस बाली का कहना है कि जब से पश्चिम बंगाल में दीदी की सरकार बनी है तभी से वहां पर हिंदुओं के साथ दुर्व्यवहार होता है वहा पर हिन्दू भाइयों को मार काट दिया जाता है उनके घर जला दिए जाते और यह सब ममता दीदी अपने गुंडों से करवाती हैं जैसे ही 2021 की जीत ममता दीदी के खाते में आई उसी रात TMC के गुंडों ने हिंदू भाइयों के घर जला दिए कई भाइयो की हत्या कर दी महिलाओं के साथ बदसलूकी की,इन्हीं सब मुद्दों को लेकर मैं अकेले ही पश्चिम बंगाल का साइकिल से दौरा करूंगा और वहां पर हिंदु...

दिल्ली में फिर बढ़ा एक हफ्ते का लॉकडाउन देखिये मेट्रो के साथ और क्या होगा बन्द

Image
दिल्ली में फिर बढ़ा एक हफ्ते का लॉकडाउन देखिये मेट्रो के साथ और क्या होगा बन्द नई दिल्ली बृजेश कुमार दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बताया कि 17 मई की सुबह तक लॉकडाउन लागू रहेगा और इस बार इसमें और ज्यादा सख्ती बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले एक हफ्ते तक मेट्रो सेवाएं भी बंद रहेंगी। कोरोना के केस कम हुए हैं, लेकिन अभी ढिलाई नहीं बरती जा सकती। जान है तो जहान है। केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में सबसे बड़ी दिक्कत ऑक्सीजन में आई थी। सामान्य दिनों में जितनी ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है,उससे कई गुना ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने लगी। हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों और केंद्र के सहयोग से दिल्ली में ऑक्सीजन की स्थिति संभली है। पहले ऐसी बातें सुनने को मिलती थीं कि इस अस्पताल में 2 घंटे की ऑक्सीजन बची,उस अस्पताल में 3 घंटे की। अब ये स्थिति नहीं है। उन्होंने कहा- वैक्सिनेशन भी बहुत तेजी से चला है। वैक्सीन के स्टॉक की कमी है। केंद्र से सहयोग मांगा है और उम्मीद है कि सहयोग मिलेगा। हमने एक्सपर्ट्स, लोगों और सरकार में चर्चा की है। लॉकडा...

क्या है उल्टी यात्रा बुढ़ापे से बचपन की तरफ़ जानिए राकेश मिश्रा के साथ इस पूरी रिपोर्ट में

Image
क्या है उल्टी यात्रा बुढ़ापे से बचपन की तरफ़ जानिए राकेश मिश्रा के साथ इस पूरी रिपोर्ट में   *देवरिया से ब्यूरो चीफ पवन यादव*   देवरिया।समाज में बुध्दिजीवी लोगों की कमी नहीं है, केवल उनसे संपर्क नहीं हो पाता है। उनमें से एक तत्कालीन बड़ौदा यूपी बैंक बनकटा के मैनेजर राकेश मिश्रा जी से भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोसल मीडिया पत्रकार महासंघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष कुमार प्रसाद गोंड की मुलाकात हुई, और उनसे बहुत कुछ वार्ता करने के बाद उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि, देखिए मैं आप को इस उम्र से लेकर बचपन की तरफ़ लेकर चलता हूं, जो 50 को पार कर गये है,या करीब है, उनके लिए खास है। मेरा मानना है, कि दुनिया में जितना बदलाव हमारी पीढ़ी ने देखा है। हमारे बाद की किसी पीढ़ी को "शाय़द ही" इतने बदलाव देख पाना संभव हो।हम वो आखिरी पीढ़ी है, जिसने बैलगाड़ी से लेकर सुपर सोनिक जेट देखे हैं। बैरंग खत से लेकर लाइव चैटिंग तक देखा है। और "वर्चुअल मीटिंग जैसी"असंभव लगने वाली बहुत सी बातों को सम्भव होते हुए देखा है।हम वो पीढ़ी है, जिन्होंने कई -कई बार मिट्टी के घरों में बैठ कर...

देवरिया के बघौचघाट में पुलिस ने जिलाबदर अभियुक्त को किया गिरफ्तार देखिये क्या है पूरा मामला

Image
देवरिया के बघौचघाट में पुलिस ने जिलाबदर अभियुक्त को किया गिरफ्तार देखिये क्या है पूरा मामला  *देवरिया से ब्यूरो चीफ पवन यादव की रिपोर्ट*   *देवरिया।* दिन शनिवार को प्रभारी निरीक्षक बघौचघाट मय हमराही द्वारा वांछित अभियुक्तों/वारंटियों की गिरफ्तारी व शांति एवं कानून व्यवस्था हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर मलसी तिराहे के पास से जिलाबदर अभियुक्त क्यमुदिन पुत्र इसहाक निवासी-मोतीपुर थाना-बघौचघाट जनपद-देवरिया को गिरफ्तार किया गया।  उल्लेखनीय है कि क्यमुदिन पुत्र इसहाक निवासी-मोतीपुर थाना-बघौचघाट जनपद-देवरिया को जिला मजिस्ट्रेट देवरिया के आदेश के क्रम में दिनांक 06.01.2021 को जिलाबदर करते हुए जनपद महराजगंज में थाना बघौचघाट पुलिस द्वारा छोड़ा गया था। जिसकी जिलाबदर की समाप्ति 06 माह थी। उक्त जिलाबदर अभियुक्त दिनांक 01.05.2021 से 07.05.2021 तक पर्यवेक्षण अधिकारी की अनुमति से अपने घर पर था, जो अनुमति की समयावधी पूर्ण होने के उपरान्त भी अनाधिकृत रूप से अपने घर पर रह रहा था। जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने शुरू किया 6वीं कोविड सेवा केंद्र,पंजाबी बाग और अशोकनगर में भी जल्द खोलेंगे केंद्र

Image
BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने शुरू किया 6वीं कोविड सेवा केंद्र,पंजाबी बाग और अशोकनगर में भी जल्द खोलेंगे केंद्र दिल्ली बृजेश कुमार नई दिल्ली, 6 मई। भाजपा सांसद श्री प्रवेश साहिब सिंह ने अपनी संस्था राष्ट्रीय स्वाभिमान के द्वारा आज छठे ऑक्सीजन सेवा केंद्र की शुरुआत की। पिछले कुछ दिनों से लगतार ऑक्सीजन बेड और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में लगे हुए हैं। आज दक्षिणी नगर निगम के स्कूल सागरपुर में एक 15 विस्तरों वाला एक कोविड-19 केंद्र शुरू किया गया है जहां मरीजों का इलाज कल से शुरू कर दिया जाएगा। इस कोविड केंद्र में डॉक्टर और नर्स की सुविधा सिक्स सिगमा द्वारा दी जा रही है। इसके अलावा सांसद प्रवेश वर्मा ने ककरोला, हरि नगर, तिलक नगर, द्वारका, दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में भी ऑक्सीजन सेवा केंद्र शुरू कर दी गई है। इनमें ऑक्सीजन विस्तरों की संख्या 150 तक पहुँच गई है।  श्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि आज मैंने जिलाधिकारी के साथ अशोकनगर का दौरा किया जहां एक 100 विस्तरों का कोविड केंद्र बनवाने के लिए दिशा-निर्देश दिया। हमारा प्रयास है कि इस केंद्र को भी 2 से 3 दिन में सेवा के लिए शुरू कर दिया जाएगा। इसक...

देखिये कैसे सरना टीम ने इंदिरापुरम में कोरोना पीड़ितों के मदद के लिए राहत सामग्री बांटी

Image
देखिये कैसे सरना टीम ने इंदिरापुरम में कोरोना पीड़ितों के मदद के लिए राहत सामग्री बांटी  - ऑक्सिजिन पाईप, थर्मामीटर ,पीपीई किट्स, सेनेटाइजर सहित अन्य सामग्री वितरीत की।  - 15 दिनों से डोर-टू-डोर भोजन करा रहे मुहैया । नई दिल्ली( 7 मई, 2021) : कोरोना के महाप्रकोप के समय सिख सुमदाय के लोग एक बार फिर फरिस्ते के रूप में उभरे है।  गुरु साहिबान की सेवा एवं समर्पण भावना से प्रेरित होकर, वह सबकी मदद कर रहे है। इसी के तहत स. परमजीत सिंह सरना, अध्यक्ष शिरोमणि अकाली दल दिल्ली , विगत 15 दिनों से सेवा में लगे है। डोर-2-डोर लंगर सेवा के साथ ही अन्य राहत सामग्री भारी मात्रा में बाँट रहे है।  इसी कड़ी में टीम सरना इंदिरापुरम पहुंची, और वहाँ के स्थानीय गुरुद्वारो को मदद देने के साथ ही कोरोना पीड़ितों को भी राहत सामग्री बाँटी। राहत सामग्री में आक्सीजन पाईप, थर्मामीटर, मास्क, सैनेटाइजर सहित कई अन्य सामग्री वितरीत की । राहत कार्यों की अगुवायी कर रहे प्रभजीत सिंह सरना ने मीडिया को बताया कि , " इंदिरापुरम की संगत एक साथ मिलकर मानवता की सेवा में लगी है। ऐसे समय मे हमारी भी जिम्मेदारी बनती है क...

बिहार में रेमडीसीवीर दवाई के वितरण में गड़बड़ी,पप्पू यादव ने किया बड़ा खुलासा देखिये

Image
बिहार में रेमडीसीवीर दवाई के वितरण में गड़बड़ी,पप्पू यादव ने किया बड़ा खुलासा देखिये  *पप्पू यादव ने आंध्रप्रदेश के तर्ज पर कोरोना का प्राइवेट असप्तालों में फ्री इलाज और राजस्थान के तर्ज पर की प्रदेश के हर नागरिक की बीमा की मांग* *3 महीने के लिए स्वास्थ्य विभाग हमें दे सरकार, फिर नहीं होगी सिस्टम, दवाई और ऑक्सीजन की वजह से मौत : पप्पू यादव*  पटना, 7 मई 2021 : पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिहार में रेमडीसीवीर इंजेक्शन के वितरण में भारी अनियमितता का आरोप सरकार पर लगाते हुए पूछा है कि आखिर किस आधार पर 3 दिनों में ईश्वरदयाल हॉस्पिटल को 250, फोर्ड को 100, राजेश्वरी को 150, मेडिवेसिल को 78, पाटलिपुत्र मल्टी 33 रेमडीसीवीर दिया गया? उन्होंने पूछा कि इसमें दुकानों पर बैठे मजिस्ट्रेट की कितनी संलिप्तता है और भेंडर, ड्रग्स इंस्पेक्टर व स्वास्थ्य विभाग का प्राइवेट असप्तालों से किस तरह का मिलीभगत है। आज ये बिहार की जनता जानना चाहती है।  ये खुलासा आज पप्पू यादव ने पटना में सिवान जाने से पूर्व एक प्रेस वार्ता में कही। पप्पू यादव ने न्यूयॉर्क टाइम्स की बातों को को...

क्यो बोले यति नरसिंहानंद सरस्वती पूरे देश मे हिन्दुओ की दुर्गति का जिम्मेदार भाजपा और संघ का कायराना रवैया देखिये

Image
क्यो बोले यति नरसिंहानंद सरस्वती पूरे देश मे हिन्दुओ की दुर्गति का जिम्मेदार भाजपा और संघ का कायराना रवैया देखिये ****************************************************** शिवशक्ति धाम डासना में होगी मानवता और स्वतंत्रता की रक्षा के लिये 5 दिवसीय विश्व धर्म संसद ****************************************************** आज शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती जी महाराज ने शिवशक्ति धाम से ही एक ऑनलाइन प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पश्चिमी बंगाल में हो रहे हिन्दुओ के नरसंहार पर आक्रोश व्यक्त करते हुए इसका जिम्मेदार प्रधानमंत्री मोदी,केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित भाजपा व आरएसएस के नेताओ के कायराना और गैरजिम्मेदाराना रवैया को ठहराया। उन्होंने कहा कि हिन्दुओ के धार्मिक,राजनैतिक और सामाजिक नेतृत्व की कायरता ने आज इस्लाम के जिहादियो के हौसले सातवें आसमान पर पहुँचा दिए हैं।हिन्दुओ के साथ जो ऐतिहासिक विश्वासघात कांग्रेस ने देश के बंटवारे के समय किया था,वो ही विश्वासघात आज भाजपा और संघ कर रहे हैं।इस्लाम के जिहाद से पीड़ित हिन्दुओ के पास आज एक भी ऐसा व्यक्तित्व नहीं है जिससे हिन्...

क्यो बोले पप्पू यादव स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से लेकर एम्बुलेंस ड्राइवर का नम्बर लिया जाए सर्विलांस पर,सभी लूट में शामिल :देखिये

Image
क्यो बोले पप्पू यादव स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से लेकर एम्बुलेंस ड्राइवर का नम्बर लिया जाए सर्विलांस पर,सभी लूट में शामिल :देखिये प्राइवेट अस्पतालों को किया जाए सेना के हवाले, फिक्स हो इलाज का रेट फॉलो किया जाए हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस कोरोना मरीजों के लिए एम्बुलेंस का रेट तय करे सरकार, हम करेंगे पेमेंट  पटना , 5 मई 2021 : जन अधिकार पार्टी ( लो) राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के नाम पर मचे लूट पर जोरदार हमला बोला है और कहा है कि प्राइवेट अस्पतालों में सेना की तैनाती कर दी जाए। उन्होंने इसके लिए हाई कोर्ट से भी हस्तक्षेप की अपील की है। साथ ही कहा है कि प्राइवेट अस्पतालों में लूट की बड़ी वजह है कि उनके ज्यादातर मालिक किसी न किसी दल में पदाधिकारी हैं, खासकर सत्तारुढ़ दल में। ऐसे पप्पू यादव ने सरकार से मांग की है कि वे प्राइवेट अस्पतालों में इलाज की कीमत तय करें।  पप्पू यादव ने उक्त बातें आज पटना आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान कही। उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों कोरोना मरीजों से लिये गए लाखों रुपये के ट्रांजेक्शन को दिखाते हुए ...

रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के उपाय" विषय पर आर्य गोष्ठी संपन्न

Image
"रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के उपाय" विषय पर आर्य गोष्ठी संपन्न* *अष्टांग योग से ही मानव कल्याण सम्भव - योगाचार्य सेवक जगवानी* *हम जो प्रकृति को देंगे,वही प्रकृति हमें लौटायेगी -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य* गाजियाबाद,सोमवार,3 मई 2021, केन्द्रीय आर्य युवक परिषद द्वारा आयोजित गोष्टी ऑनलाइन गूगल पर "रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के उपाय" विषय पर आर्य गोष्ठी सम्पन्न हुई। यह 212 वेबिनार था । मुख्य वक्ता योगाचार्य सेवक जगवानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज संपूर्ण विश्व में कोरोना महामारी का संकट छाया हुआ है भारत में दूसरी लहर में हमारे देश वासी अपने शरीर को त्यागने के लिए विवश हो चुके हैं लेकिन जाने से पूर्व हमारा क्या कर्तव्य है इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ईश्वर प्रदत्त उपहार प्राण शक्ति हमारे शरीर के अंदर है जो की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है हमारा इम्यून सिस्टम सही कार्य करता रहे।यदि इस उपहार का सही उपयोग करें तो हम इस महामारी से बचे रह सकते हैं ऐसे समय में प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। ईश्वर की प्रकृति प्र यानी प्रेम कृति यानी रचना ईश्वर ने प...

भोजपुरी भाषा की मिठास से फिर महकेगा बिहार ' युपी व पूर्वाचंल - काव्या सिंह

Image
  भोजपुरी भाषा की मिठास से फिर महकेगा बिहार ' युपी व पूर्वाचंल  - काव्या सिंह नई दिल्ली / भारत - 4 मई 21 | विश्व के मान चित्र मे भारत की पहचान विभिन्न संस्कृति '  सम्यता ' भिन्न बोली जाने वाली भाषा से होती है। तभी तो भारत को अनेकता मे एकता का देश कहा गया है। बिहार राज्य के भोजपुर से भोजपुरी भाषा का प्र दुभाव हुआ ' जिसका कलान्तर मे प्रचार . प्रसार व विस्तार बिहार ' यु ०पी व पूर्वाचंल मे होते भारत की भौगोलिक से बाहर निकल कर विदेशो मे जैसे मोरिसस  व बिहार ' यु० पी० व पुर्वाचंल के लोग गये उन्होने अपनी प्यारी भोजपुरी को अपनी विरासत के रूप संयोग कर रखा । परिणाम आज भारत मे भोजपुरी के प्रेमी विदेशो मे अपना परचम फैला रहा है । विगत दिनो 30 अप्रैल को भोजपुरी प्रेमी के स्टार गायक पवन सिंह व दक्षिण भारतीय फिल्मो की ख्याति प्राप्त एक्ट्रेस काव्या सिंह भोजपुरी संगीत " मोहब्बत अब बेचता " का टीजर यु ट्युब पर ऑन लाईन लॉन्च की गई । भोजपुरी गायक के पवन सिंह के स्वर व काव्या सिंह की धमाकेघार अभिनय ने भोजपुरी संगीत प्रेमी के दिलो ऐसी दस्तक दी कि इस गाने के तीन दिन मे पाँच  ...