BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने शुरू किया 6वीं कोविड सेवा केंद्र,पंजाबी बाग और अशोकनगर में भी जल्द खोलेंगे केंद्र


BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने शुरू किया 6वीं कोविड सेवा केंद्र,पंजाबी बाग और अशोकनगर में भी जल्द खोलेंगे केंद्र


दिल्ली बृजेश कुमार


नई दिल्ली, 6 मई। भाजपा सांसद श्री प्रवेश साहिब सिंह ने अपनी संस्था राष्ट्रीय स्वाभिमान के द्वारा आज छठे ऑक्सीजन सेवा केंद्र की शुरुआत की। पिछले कुछ दिनों से लगतार ऑक्सीजन बेड और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में लगे हुए हैं। आज दक्षिणी नगर निगम के स्कूल सागरपुर में एक 15 विस्तरों वाला एक कोविड-19 केंद्र शुरू किया गया है जहां मरीजों का इलाज कल से शुरू कर दिया जाएगा। इस कोविड केंद्र में डॉक्टर और नर्स की सुविधा सिक्स सिगमा द्वारा दी जा रही है। इसके अलावा सांसद प्रवेश वर्मा ने ककरोला, हरि नगर, तिलक नगर, द्वारका, दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में भी ऑक्सीजन सेवा केंद्र शुरू कर दी गई है। इनमें ऑक्सीजन विस्तरों की संख्या 150 तक पहुँच गई है। 


श्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि आज मैंने जिलाधिकारी के साथ अशोकनगर का दौरा किया जहां एक 100 विस्तरों का कोविड केंद्र बनवाने के लिए दिशा-निर्देश दिया। हमारा प्रयास है कि इस केंद्र को भी 2 से 3 दिन में सेवा के लिए शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा एक पंजाबी बाग में भी समर्थ शिक्षा समिति स्कूल में 15 विस्तरों वाला कोविड केंद्र बनाया जाएगा जहां आम जनता अपना इलाज करा सके।

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त