देखिये कैसे सरना ने कोविड मरीजो के लिए ऑक्सीजन कन्संट्रेटर वितरित किए।
देखिये कैसे सरना ने कोविड मरीजो के लिए ऑक्सीजन कन्संट्रेटर वितरित किए।
- 18 दिन से कर रहे सेवा
- जल्द शुरू करेंगे ऑक्सिजन फैक्टरी भी
- मुफ्त ऑक्सीजन रिफिलिंग होगा उपलब्ध
नई दिल्ली(13 मई,2021): कोरोना के महाप्रकोप के समय देश के मानवतावादी अपने अलग-अलग स्तरों पर समाज की सेवा में लगे है।
सिख जगत के प्रसिद्ध चेहरों में से एक, शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के प्रधान,परमजीत सिंह सरना ने कोविड मरीजो के मदद के लिए ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बाँटने की शुरुआत की है।
इसके तहत, उन्होंने दिल्ली के कुछ मुख्य गुरुद्वारे जहाँ इसकी आपातकालीन आवश्यकता थी,वहाँ ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर उपलब्ध करवाया।
मीडिया को सरना ने बताया कि, " चूँकि मामला बेगुनाहों की ज़िंदगी से जुड़ा है तो हम हर कार्य काफी सोच- समझकर कर रहे है। दिल्ली के कुछ गुरुद्वारों में आपातकालीन ऑक्सीजन की आवश्यकता आ रही थी, जिसके मद्देनज़र हमने इनको बढ़िया क्वालिटी के कंसेंट्रेटर उपलब्ध करवाए है। जरूरतमंदों को हम अच्छी गुडवत्ता के ऑक्सीजन आगे भी देना चाहते है, इसके लिए हमारी ऑक्सीजन फैक्टरी तैयार हो रही है। कुछ मशीनें हमें विदेश से मँगानी पड़ रही है, क्योंकि यहाँ उपलब्ध नही है, तो समय लग रहा है। "
दिल्ली गुरुद्वारा प्रबधंन कमिटी के पूर्व प्रधान ने अपील की" मीडिया के जरिए मेरा निवेदन है कि जो लोग ऑक्सीजनसिलेंडर ले जा रहे है, उपयोग होने के बाद कृपया करके वापस कर दें। इससे हम किसी और कि जिंदगी बचा सकते है। "
जानकारी हो कि परमजीत सिंह सरना और उनकी शिरोमणि अकाली दल दिल्ली,धार्मिक पार्टी के वालेंटियर कई क्षेत्रो में आक्सीजन सिलेंडर बाँटने के काम मे पहले से लगे थे। परंतु माँग अधिक होने की वजह से और सिलेंडर वापसी नही होने की दशा में, सरना ने अलग ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने की भी घोषणा की । जिसकी तैयारियाँ जोरों से चल रही है। प्लांट तैयार होने के बाद जरूरतमंदों को मुफ्त ऑक्सीजन रिफिलिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।
Comments