क्यो बोले कृषि मंत्री भटनी एसएमआई को निलंबित करें देखिये इस पूरी रिपोर्ट में


क्यो बोले कृषि मंत्री भटनी एसएमआई को निलंबित करें देखिये इस पूरी रिपोर्ट में 

[गेहूं क्रय की समीक्षा आज विकास भवन गांधी सभागार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा सभी क्रय एजेंसियों के साथ किया गया। इस दौरान जिन क्रय एजेंसियों में कमियां उजागर हुई, सचेत किया गया कि वे अपने कार्यों में सुधार लाएं और कृषकों का गेहूं क्रय करने में किसी प्रकार का कोई बहानेबाजी न अपनाएं। साथ ही जो भी क्रय किया गया है, उसका भुगतान भी समय से सुनिश्चित कराएं।

बैठक में भंडारण पर भी क्रय केंद्रों को आगाह किया गया कि जो गेहूं क्रय हुआ है, उसका भंडारण सुनिश्चित कराएं। इस दौरान भटनी एस एम आई की कई स्तरो से मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए कृषि मंत्री ने उन्हें निलंबित किए जाने का निर्देश दिया। यह तथ्य सामने आया कि उनके द्वारा गेहूं क्रय करने में काफी शिथिलता बरती जा रही थी। शिकायत का संज्ञान लिया गया उप जिलाधिकारी जांच कराई गई, रिपोर्ट में शिकायतों की पुष्टि होने पर उन्हें निलंबित किए जाने का निर्देश दिया गया। आज सभी प्रशासनिक अधिकारियों यथा अपर जिलाधिकारी, उप जिला अधिकारी एवं तहसीलदारों को 5-5 क्रय केंद्रों की जांच किए जाने का निर्देश दिया गया, जिस के क्रम में इन सभी अधिकारियों द्वारा क्रय केंद्रों की जांच की गई व जांच में आई कमियों को दूर करने हेतु तथा उसमें सुधार लाए जाने के निर्देश सभी क्रय एजेंसियों को दिया गया।


कृषि मंत्री श्री शाही ने कहा कि गेहूं क्रय में किसी प्रकार की लापरवाही शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो भी किसान क्रय केंद्रों पर गेहूं लेकर आए उनका हर हाल में गेहूं क्रय किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी क्रय केंद्र पर कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए, अन्यथा ऐसे क्रय केंद्रों को चिन्हित करते हुए कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त