आज के दैनिक प्रयोग के आवश्यक सामानो का दर देखिये


आज के दैनिक प्रयोग के आवश्यक सामानो  का दर देखिये


 देवरिया । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि आमजन मानस को सुचारु रुप से खाद्य पदार्थो की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु होम डिलीवरी की व्यवस्था बनायी गयी है एवं विक्रेताओं/फर्मो के क्षेत्रावार मोबाइल नम्बर भी प्रचलित किये गये है। ।

      173 खाद्य व्यवसायियों को होम डिलेवरी हेतु पास निर्गत किए गए है तथा उनके 197 डिलेवरी मैन द्वारा 16 मई की सायं 5:00 बजे  तक 278 व्यक्तियों को होम डिलीवरी के माध्यम से खाद्य पदार्थो की आपूर्ति सुनिश्चित की गयी है। आवश्यक खाद्य सामाग्रियों का दर यथा दूध फुल क्रीम मिल्क 56 रुपये प्रति लीटर(प्रिन्ट रेट), गाय का दूध 48 रुपया प्रति लीटर/प्रिन्ट रेट, दही प्रिन्ट रेट या 100 रुपया प्रति किलोग्राम, पनीर 280 रुपये प्रति किलोग्राम एवं ब्रेड मक्खन का दर प्रिन्ट रेट अनुमन्य किया गया है। निर्धारित दर से अधिक इन सामानो के विक्रय करने पर कार्यवाही की जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त