दिल्ली कमेटी के 21 सदस्यों ने क्यो की जनरल हाउस बुलाने की मांग देखिये इस पूरी रिपोर्ट


दिल्ली कमेटी के 21 सदस्यों ने क्यो की जनरल हाउस बुलाने की मांग देखिये इस पूरी रिपोर्ट 


दिल्ली बृजेश कुमार


सिरसा पर हुई एफआईआर तथा अमिताभ बच्चन से चंदा लेने पर चर्चा करने को एजेंडे में रखा


नई दिल्ली (19 मई 2021) दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 21 सदस्यों ने कमेटी महासचिव हरमीत सिंह कालका को पत्र लिखकर तुरंत जनरल हाउस बुलाने की मांग की हैं। कमेटी के जनरल मैनेजर धर्मेंद्र सिंह को कमेटी दफ्तर में सौंपे ज्ञापन में कमेटी सदस्यों ने प्रबंधकों को 14 दिन में जनरल हाउस बुलाने की मांग की हैं। साथ ही जनरल हाउस गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब परिसर की जगह किसी ओर जगह बुलाने की सलाह भी दी हैं। क्योंकि मौजूदा समय में वहां कोविड सेंटर चल रहा है, इसलिए एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। कमेटी महासचिव द्वारा 14 दिनों के निर्धारित समय में जनरल हाउस ना बुलाने पर उक्त सदस्यों ने कमेटी के जोखिम, खर्च तथा जिम्मेदारी पर खुद जनरल हाउस बुलाने की चेतावनी भी दी हैं। यहां बता दें कि दिल्ली कमेटी एक्ट 1971 के अनुसार 17 सदस्य अपने दस्तखत वाले पत्र के जरिए कमेटी महासचिव से कभी भी जनरल हाउस बुलाने की मांग कर सकते हैं। लेकिन आज सौंपे पत्र में 20 सदस्यों के तथा साथ में नत्थी एक अन्य पत्र में 1 सदस्य के दस्तखत मौजूद हैं। दिल्ली कमेटी को दिए गए इस ज्ञापन की प्रति दिल्ली गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय को भी जमा करवाई गई है।


जनरल हाउस बुलाने के लिए दिए गए एजेंडे में कमेटी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा पर भ्रष्टाचार मामले में हुई 2 एफआईआर तथा अमिताभ बच्चन के द्वारा दिए गए चंदे पर चर्चा करवाने की अपील की गई है। पत्र पर दस्तखत करने वालों में जागो, शिरोमणी अकाली दल दिल्ली, पंथक अकाली लहर पार्टी सहित निर्दलीय सदस्य भी शामिल हैं। जिनमें मनजीत सिंह जीके, कुलवंत सिंह बाठ, हरिंदर पाल सिंह, गुरमीत सिंह शंटी, हरमनजीत सिंह, परमजीत सिंह राणा, तरविंदर सिंह मारवाह, चमन सिंह, करतार सिंह विक्की चावला, सुखबीर सिंह कालरा, बलदेव सिंह रानीबाग, हरजिंदर सिंह, इन्द्रमोहन सिंह, मनमोहन सिंह विकास पुरी, कुलतारण सिंह, हरजीत सिंह जीके, स्वर्ण सिंह बराड़, शिवचरण सिंह लांबा, मलकिंदर सिंह, महिन्द्र सिंह भुल्लर तथा जतिंदर सिंह साहनी शामिल हैं।

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त