महामारी को खत्म करने के लिए शाक्त अखाड़ा परिषद देखिये कैसे कर रहा महामारी समानार्थ यज्ञ


महामारी को खत्म करने के लिए शाक्त अखाड़ा परिषद देखिये कैसे कर रहा महामारी समानार्थ यज्ञ



संवाददाता बृजेश कुमार


शाक्त अखाड़ा परिषद के मार्गदर्शक मे अध्यक्ष श्री ललीतानन्द जी महाराज के सानिध्य मे महामारी समानार्थ यज्ञ का आयोजन होने वाला हैं जिस में महाराष्ट्र कोल्हापुर से साध्वी जो कि बहुत ही अच्छी साधिका है उनका एम् गीतांजली ओडिशा से जो कि सोशलिज्म मे परिपूर्णतावादी  से परिपूर्ण होने के बावजूद हौसले में सुख समृद्धि के तरफ अग्रसर हैं। क्योंकि दण्ड तीन होते हैं राज दण्ड== प्रथम =यह सम्बन्ध से अर्थ से समाप्त  किया जाता ।दूसरा=ग्रह दण्ड शान्त होता हैं  दैव दण्ड हर आदमी को भुगतना पड़ता है प्राकृतिक आपदा महामारी को शान्त करने के लिए हवन यज्ञ ही प्रधान हैं। वैसे भी अब वैज्ञानिक भी मानते है कि हवन से वातावरण शुद्ध होता है। इसलिए सभी मदद करे।

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त