RHSS के दिल्ली अध्यक्ष आर एस बाली करेंगे बंगाल में हिंदुओ के प्रति उत्पीड़न रोकने के लिए साइकिल से यात्रा


RHSS के दिल्ली अध्यक्ष आर एस बाली करेंगे बंगाल में हिंदुओ के प्रति उत्पीड़न रोकने के लिए साइकिल से यात्रा 


संवाददाता ब्रजेश कुमार




नई दिल्ली- राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल सरकार द्वारा हिंदुओ के प्रति आये दिन अत्याचार से दुःखी होकर और ममता दीदी का हिंदुओ के प्रति आसवेंदनशील व्यवहार को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में साइकिल यात्रा करने का प्रण लिया।जिसका आगाज आज उन्होंने अपने सहयोगी नरिंदर सिंह बिष्ट के साथ डासना के मंदिर में यति नरसिंघानन्द स्वामी का आशीर्वाद लेकर किया।आर एस बाली का कहना है कि जब से पश्चिम बंगाल में दीदी की सरकार बनी है तभी से वहां पर हिंदुओं के साथ दुर्व्यवहार होता है वहा पर हिन्दू भाइयों को मार काट दिया जाता है उनके घर जला दिए जाते और यह सब ममता दीदी अपने गुंडों से करवाती हैं जैसे ही 2021 की जीत ममता दीदी के खाते में आई उसी रात TMC के गुंडों ने हिंदू भाइयों के घर जला दिए कई भाइयो की हत्या कर दी महिलाओं के साथ बदसलूकी की,इन्हीं सब मुद्दों को लेकर मैं अकेले ही पश्चिम बंगाल का साइकिल से दौरा करूंगा और वहां पर हिंदुओ को जगाने का कार्य करूंगा क्योंकि अभी भी समय है हिन्दू भाई जाग जाओ वरना कल पश्चाताप के अलावा कुछ नही मिलेगा।आपको बता दें आर एस बाली हमेशा से ही हिंदुओ की मदद करते रहते हैं और वह महिलाओं बच्चियों के प्रति हो रहे दुर्व्यवहार के लिए आवाज उठाते रहते हैं लेकिन पश्चिम बंगाल का उनका यह पहला दौरा होगा।जिसमें वह 70 साल की उम्र के होने के वावजूद इतनी लंबी दूरी साइकिल से तय करने के लिए तैयार है हालाकि हमारे महापुरुषों ने आजादी के लिए कई आंदोलन पैदल यात्रा कर जीते है लेकिन आज के समय मे एक 70 साल का बुजुर्ग अपने धर्म के भाइयों को बचाने के लिए अपने प्राणों की परवाह न करते हुए कोरोना काल मे यह फैसला लिया है।

वही स्वामी यति नरसिंघा नन्द सरस्वती ने आर एस बाली को  आशीर्वाद देते हुए कहा कि कोरोना काल मे पश्चिम बंगाल का साइकिल से दौरा करना बहुत ही बड़ा फैसला हैं और इसका में पूरे मन से स्वागत करता हूँ साथ ही आर एस बाली को मेरा पूरा समर्थन रहेगा शायद उनकी इस यात्रा से हिंदू जाग जाए और अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए दुश्मनों से लड़ने के लिए तैयार हो जाये।

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके