देखिये सरना ने गुरमीत राम रहीम के पैरोल पर क्यो जतायी हैरानी इस पूरी रिपोर्ट में ।


देखिये सरना ने गुरमीत राम रहीम के पैरोल पर क्यो जतायी हैरानी इस पूरी रिपोर्ट में । 

- जत्थेदार जगतार सिंह हवारा और बलदेव सिंह राजोआणा के रिहायी के लिए की माँग 

- लंबित केसों पर पुनर्विचार के लिए गृह मंत्रालय से किया निवेदन


नई दिल्ली( 22 मई,2021) : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम बलात्कार और खून के आरोपों में 20 साल की सजा काट रहे है। परंतु पिछले 17 मई को दाखिल याचिका के आधार पर उनको परोल मिली है। इसको लेकर सिख जत्थेबंदियों से तीख़ी प्रक्रिया देखने को मिल रही है।


इसी क्रम में शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के प्रधान परमजीत सिंह सरना ने डेरा सच्चा सौदा के परोल को सुनकर काफी हैरानी जतायी और बताया कि यदि इतने गंभीर केसों में लिप्त होने के बावजूद भी, यदि रामरहीम को परोल मिल सकती है तो पोटा और टाडा के तहत सजा पूरी कर चुके राजनीतिक बंदी सरदार जगतार सिंह हवारा और जत्थेदार बलदेव सिंह राजोआणा को रिहायी क्यों नही मिल सकती ? 

सोशल मीडिया पर जारी बयान में सरना ने बताया कि, 

"सिख समुदाय ने देश के हर मुसीबत में मजबूती से साथ दिया है। वह चाहे युद्ध ,आपातकाल या महामारी हो। हमने निःस्वार्थ भाव से देश की सेवा की है।  राजनीतिक बन्दी के शिकार राजोआणा और हवारा जी जिन्होंने अपनी प्रक्रिया पूरी भी कर ली है। उनको रिहा क्यों नही किया जा रहा ? "


दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबधंन कमिटी के पूर्व प्रधान परमजीत सिंह सरना ने गृह मंत्रालय से निवेदन करते हुए लंबित केसों पर पनर्विचार करने की याचिका भी भेजी।

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके