भौजपुरी अभिनेता पवन सिंह सुल्तान के कोरोना टेस्ट पर देखिये कैसे मचा बवाल ।हमारी इस रिपोर्ट में


भौजपुरी अभिनेता पवन सिंह सुल्तान के कोरोना टेस्ट पर देखिये कैसे मचा बवाल ।हमारी इस रिपोर्ट में 


भुबनेश्वर । 


लगातार देश मे तेजी से बढ़ते मामलों के चलते हर राज्य में कोरोना महामारी को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। देश मे महामारी की दूसरी लहर ने पूरे देश मे लॉक डाउन फिर से लगाने की नोबत आन पड़ी । 

ऐसे में भौजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे अभिनेता व प्रोड्यूसर पवन सिंह सुल्तान दरअसल दिल्ली से भुबनेश्वर एयरपोर्ट की यात्रा कर जब उतरे तो वहां प्रशासन ने उनका कोरोना जांच के लिए रोका, बस फिर क्या था प्रशासन नियमो को समझाने लगा , पवन सिंह उस वक़्त तो टेस्ट करवाये और वह से नेगटिव रिपोर्ट लेकर आराम से जाने में सफल रहे थे । लेकिन महामारी के वक़्त किसी भी राज्य में अगर आप जाते है तो आपके पास कोरोना टेस्ट रिपोर्ट होना जरूरी है, साथ ही व रिपोर्ट केवल 36 घण्टे के लिए ही मान्य मानी जाती है अगर इससे ज्यादा समय के लिए आप वहाँ रुकते है तो आपको दुबारा से टेस्ट करवाना होगा, पर अभिनेता पवन सिंह सुल्तान इस बात से अनजान थे साथ ही उन्होंने बताया कि प्रशासन एक टेस्ट के लिए लगभग 6 घण्टे  हमारे एयरपोर्ट से बाहर आने व टेस्ट में समय ख़राब किया । जबकि टेस्ट नेगटिव निकला । हालाँकि बाद में प्रशासन ने अपनी अव्यवस्था के लिए पवन सिंह सुल्तान से माफी मांगी । 

लेकिन एक एक टेस्ट पर इससे तरह से बवाल खड़ा कर देना, और प्रशासन की लापरवाही से दूसरी लहर पर लगाम कैसे लगेगा यह अभी भी सवाल बना हुआ है 

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके