DSGMC गुरुद्वारा स्टॉफ को लंबे अरसे से नही मिल रही तनख्वाह कोर्ट ने गुरुद्वारा कमिटी को लगायी फटकार देखिये पूरी रिपोर्ट
DSGMC गुरुद्वारा स्टॉफ को लंबे अरसे से नही मिल रही तनख्वाह कोर्ट ने गुरुद्वारा कमिटी को लगायी फटकार देखिये पूरी रिपोर्ट DSGMC गुरुद्वारा स्टॉफ को लंबे अरसे से नही मिल रही तनख्वाह कोर्ट ने गुरुद्वारा कमिटी को लगायी फटकार । दाखिल याचिका की सुनवायी करते हुए माननीय हाई कोर्ट ने गुरुद्वारा कमिटी को 4 अगस्त, 2021 तक हर रिटायरी को 2.5 लाख का भुगतान करने को कहा । नई दिल्ली (31 जुलाई, 2021) : दिल्ली हाई कोर्ट की वी.कामेश्वर राव की पीठ ने शिरोमणि अकाली दल दिल्ली, सरना की तरफ से दाखिल याचिका की सुनवाई करते हुए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी को फटकार लगायी है। कोर्ट ने याचिका का संज्ञान लेते हुए पाया कि गुरूद्वरा कमिटी के अधीन चल रहे गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूलों के कर्मचारियों का 40% से अधिक तनख्वाह का भगतान पिछले एक वर्ष से अधिक समय से नही हुए है। रिटायर्ड कर्मचारियों के एरियर तक का भुगतान नही हुआ है। पीएफ इत्यादि तक के भुगतान में भारी अनियमिता पायी गयी है। जिएचपीएस अध्यापकों के हक के लिए लंबे समय से संघर्ष करने वाले शिअदद पार्टी प्रधान परमजीत सिंह सरना और हरविंदर सिंह सरना ने प्रेस वार...