फिल्‍म 'रब हमके मिला द हमार जान से’ को लेकर उत्‍साहित हैं अरशद शेख ,कहा – दर्शकों को आयेगी खूब पसंद पढ़िए


फिल्‍म 'रब हमके मिला द हमार जान से’ को लेकर उत्‍साहित हैं अरशद शेख ,कहा – दर्शकों को आयेगी खूब पसंद पढ़िए 



भोजपुरी सिने जगत के नवोदित कलाकार अरशद शेख इन दिनों अपनी फिल्‍म ‘रब हमके मिला द हमार जान से’ को लेकर काफी एक्‍साइटेड हैं। वे इस फिल्‍म में भोजपुरी के पहली बार भोजपुरी की हॉटकेक अंजना सिंह के साथ स्‍क्रीन शेयर कर रहे हैं। इसलिए वे कहते हैं कि यह फिल्‍म दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है। फिल्‍म ‘रब हमके मिला द हमार जान से’ के निर्देशक हेमताज अली और कार्यकारी निर्माता आशीष दुबे हैं। इस फिल्‍म की शूटिंग इन दिनों लखनऊ में जोर शोर से चल रही है। फिल्‍म का निर्माण समीर फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले हो रहा है।



अरशद शेख ने कहा कि फिल्‍म ‘रब हमके मिला द हमार जान से’ बेहद रोमांटिक है। इस फिल्‍म में मेरा किरदार काफी शानदार है। जब मैंने फिल्‍म की कहानी के बारे में जाना तो मुझे लगा कि यह मेरे लिए है और मैंने हां कर दिया है। इस फिल्‍म में दिग्‍गज कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। मैंने थियेटर बहुत किया है, मगर सिनेमा काफी अलग होता है। लेकिन फिर भी मैं अपना सौ फीसदी दे रहा हूं। मेरे अपोजिट फिल्‍म में अंजना सिंह हैं। हमारी केमेस्‍ट्री निखर कर समाने आने वाली है। फिल्‍म में अयाज खान और मनोज टाइगर जैसे अभिनेता के साथ काम करके अच्‍छा लग रहा है। उम्‍मीद है फिल्‍म और मेरी भूमिका दर्शकों को पसंद आयेगी।  


आपको बता दें कि फिल्‍म ‘रब हमके मिला द हमार जान से’ में कुल आठ गाने है। फिल्‍म के प्रोजेक्ट डिजायनर महमूद आलम, संगीत मधुकर आनंद, फाइट प्रदीप खड़का, नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी, छायांकन प्रमोद पांडेय, लाइन प्रोड्यूसर शेख अब्दुल्लाह खालिद और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्‍म में अंजना सिंह ,अरशद शेख ,अयाज़ खान, मनोज टाइगर,संजय वर्मा ,स्वीटी सिंह राजपूत,साहब लालधारी,अनूप अरोरा और सोनिया मिश्रा मुख्‍य भूमिका में हैं।

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त