पिछले 15 दिनो से शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा “शिक्षा की गूँज” कार्यक्रम

 


पिछले 15 दिनो से शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा  “शिक्षा की गूँज” कार्यक्रम

 


बुलंदशहर: दादरी एवं सिकन्द्राबाद विकास क्षेत्र के ग्राम सरायदूल्हा, मुठियानी, इनायतगढी,बिसाहड़ा में “शिक्षा इनिशिएटिव, शिव नाडर फाउंडेशन” द्वारा “शिक्षा की गूँज” कार्यक्रम पिछले 15 दिनों से संचालित किया जा रहा हैं। एक लंबी अवधि से बच्चे जहाँ शिक्षा से दूर रहे वहीं कोरोना काल में फाउंडेशन द्वारा यह एक ऐसी अनूठी पहल है, जिसमें कार्यक्रम लाउडस्पीकर के माध्यम से संचालित किया जाता है जिसका लाभ बच्चे घर पर बैठकर ही लेते हैं और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने घर पर ही बुनियादी शिक्षा को प्राप्त करते हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत “शिक्षा इनिशिएटिव टीम के सदस्य बच्चों के घर पर ही जाकर उनके द्वारा किए जा रहे कार्य की जाँच करते हैं | इस कार्यक्रम के चलते लगभग 280 छात्र लाभान्वित हुए | कार्यक्रम के समापन पर “शिक्षा इनिशिएटिव, शिव नाडर फाउंडेशन” के परियोजना प्रबन्धक ललितेंद्र भारतीय ने बताया कि इससे पहले भी कार्यक्रम को दादरी और सिकंद्राबाद के ग्राम में संचलित किया जा चुका है और आगे भी कार्यक्रम को जारी रखने की योजना है। इस अवसर पर ग्रामीणों, अभिभावकों और छात्रों का अभिवादन करते हुए उनके सहयोग के लिए फाउंडेशन की तरफ से आभार भी व्यक्त किया |

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके