जम्मू कश्मीर धर्मान्तरण मामले में गुरप्रीत सिंह खन्ना को मालवीय नगर की संगत ने किया सम्मानित देखिये पूरी रिपोर्ट में

जम्मू कश्मीर धर्मान्तरण मामले में गुरप्रीत सिंह खन्ना को मालवीय नगर की संगत ने किया सम्मानित देखिये पूरी रिपोर्ट में 


दिल्ली बृजेश कुमार

जम्मू कश्मीर में हुए धर्मांतरण मामले के बाद सिख लड़की को वापिस सिख लड़के से शादी करवाना यह सिख समाज के लिए ही नही बल्कि सभी धर्म के लोगो को सीख लेने की जरूरत है क्योंकि इस प्रखंड में शिरोमणी अकाली दल दिल्ली और परमजीत सिंह सरना की अगुवाई में जो पहल की गई जिसके बाद लड़की को सिख लड़के से शादी करवाकर दिल्ली लाया गया उस पहल में सरदार गुरप्रीत सिंह खन्ना का भी विशेष योगदान रहा जिसकी वजह से आज वार्ड नंबर 37 मालवीय नगर दिल्ली में सरदार गुरुप्रीत सिंह खन्ना का मालवीय नगर की संगत ने जोरदार स्वागत किया और पटका पहनाकर उन्हें सम्मानित किया आप देख सकते हैं इन तस्वीरों में  किस तरीके से सभी लोग बारी बारी से आकर उन्हें पटका पहना कर सम्मानित कर रहे हैं और उनकी भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं जिसके बाद मीडिया से रूबरू होकर गुरप्रीत सिंह खन्ना ने कहा कि वार्ड नंबर 37 की जो भी समस्याएं हैं चाहे वह गुरुद्वारे के कर्मचारियों की वेतन की हो हॉस्पिटल की हो या शिक्षा को लेकर समस्या हो या फिर किसी और तरीके की वह हर तरीके से लोगों की मदद के लिए खड़े हैं अब संगत को देखना है कि आने वाले चुनाव में उन्हें किसका साथ देना है क्योंकि अभी जो दल संगत पर शासन कर रहा है उसने जनता के हित में कोई भी कार्य नही किया कोरोना में लोगों को कितनी मुस्किलो का सामना करना पड़ा और सिरसा साहब किसानों के बीच जाकर एडवरटाइजिंग और मीडिया के माध्यम से अपनी राजनीति चमका रहे थे अब संगत के पास फिर वह समय आ गया है जिसमे वह काम न करने वालों को आइना दिखा कर वापिस उलटे पैर भगा सकते हैं अब फैसला संगत के हाथों में है

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके