21 वे कारगिल विजय दिवस पर कृतज्ञ राष्ट्र की श्रद्धांजलि




*सैनिक,आर्थिक,मानव संसाधन से समृद्ध भारत का निर्माण करें -शिक्षा विद डॉ अशोक कु चौहान*

*युवाओं में देश भक्ति मजबूत राष्ट्र का आधार-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य*

रविवार 26 जुलाई 2020,केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में 21 वे कारगिल विजय दिवस पर ऑनलाइन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।यह कोरोना काल मे परिषद का 64वां वेबिनार था।

समारोह के मुख्य अतिथि डॉ अशोक कु चौहान(संस्थापक अध्यक्ष, एमिटी शिक्षण संस्थान) ने कहा कि आज हमारे ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश महाशक्ति बनने की ओर आगे बढ़ रहा है । हमें भारत को सैनिक शक्ति,आर्थिक शक्ति और मानव संसाधन को मजबूत करके देश को मजबूत बनाना है कि कोई भारत की ओर आंख उठाकर न देख सके । डॉ चौहान ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमें भारतीय सेना पर गर्व है हमारी मजबूत सेना हर परिस्थिति में देश की रक्षा करने में सक्षम है । 

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि युवाओं में देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत करने की आवश्यकता है । आज कई जगह विद्रोह का स्वर सुनाई देता है उसे सख्ती से कुचलने की आवश्यकता है , भारत मे रहकर, यहाँ का खा पी कर  विदेशी गुणगान करने वाले देश भक्त नहीं हो सकते ।

मेजर जनरल (रिटायर्ड) श्री आर के एस भाटिया जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इस सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी।उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने ऑपरेशन विजय नाम से 2,00,000 सैनिकों को कारगिल युद्ध मे भेजा था। यह युद्ध आधिकारिक रूप से 26 जुलाई 1999 को समाप्त हुआ। इस युद्ध के दौरान 550 सैनिकों ने अपने जीवन का बलिदान दिया और 1400 के करीब घायल हुए थे।उन्होंने भारत सरकार से मांग की कारगिल में शहीद 550 सैनिकों की वीर गाथा सभी को पता चले इसके लिए सरकार पाठ्यक्रम में सम्मिलित करें

मेजर जनरल (रिटायर्ड)VSM डॉ सुरेन्द्र मोहन ने कहा कि आर्य समाज ने भारत को कई वीर सैनिक प्रदान किये हैं।ऋषि दयानन्द से प्रेरणा लेकर कई युवा सैनिक बनकर देश की सेवा में कार्यरत हैं। 

प्रान्तीय महामंत्री प्रवीन आर्य ने कहा कि भारतीय सेना ने आजादी के बाद पांच बड़े युद्ध लड़े हैं।जिसमे कारगिल युद्ध  सबसे बड़ी विजय के रूप में सम्मिलित है।

आर्य नेता आनन्द चौहान व कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी जी ने कारगिल में शहीद सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

प्रधान शिक्षक सौरभ गुप्ता,अनिता आर्या,संगीता आर्या,पुष्पा चुघ,वंदना जावा,मधु खेड़ा आदि ने देश भक्ति पूर्ण गीत सुनाये ।

प्रमुख रूप से आचार्य महेन्द्र भाई,यशोवीर आर्य,आनन्द प्रकाश आर्य(हापुड़),देवेन्द्र भगत,नरेन्द्र आर्य 'सुमन',दुर्गेश आर्य,जगदीश मलिक,वीना वोहरा,रचना आहूजा,देवेन्द्र गुप्ता,राजेश मेहंदीरत्ता, आस्था आर्य,प्रेम सचदेव,ओम सपरा आदि उपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके