बिहार की बेटी अमीषा कुमारी ने जीता मिस टीन इंटरनेशनल सुपरमॉडल का ताज,अब थाईलैंड के शो में शिरकत करेगी


बिहार की बेटी अमीषा कुमारी ने जीता मिस टीन इंटरनेशनल सुपरमॉडल का ताज,अब थाईलैंड के शो में शिरकत करेगी



दिल्ली ! मोकामा पटना की रहने वाली मिस अमीषा कुमारी ने मिस टीन  इंटरनेशनल सुपरमॉडल और मिस टीन इंडो पसिफ़िक 2021 का खिताब जीतकर दिल्ली में अपने सौंदर्य और प्रतिभा के बल पर खिताब जीतकर बिहार का नाम रोशन किया  इससे पूर्व मिस अमीषा ने मिस सेंट्रल इंडिया और मिस राइज़िंग इंडिया का ख़िताव जीता था


करोल बाग नई दिल्ली में अमन गांधी फ़िल्म प्रोडक्शन्स द्वारा आयोजित  मिस इंडो पसिफिक -2021 प्रतियोगिता में बिहार की मिस अमीषा कुमारी ने मिस टीन इंटरनेशनल सुपरमॉडल 2021 और मिस टीन इंडो पसिफिक 2021 प्रतियोगिता का खिताब जीतकर अपने शहर मोकामा और राज्य बिहार का नाम रोशन किया ।

मिस अमीषा कुमारी अपनी इस उपलब्धि पर बहुत खुश है और अपनी जीत का श्रेय अपने माता श्रीमति किरण कुमारी पिता श्री चन्द्र शेखर साथ साथ अमन गाँधी फ़िल्म प्रोडक्शन को देना चाहती हैं ।

अमीषा कुमारी की 10वी 21वी की पढ़ाई मोकामा से हुई है तथा वर्तमान में दिल्ली यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत हैं 


मिस अमीषा का लक्ष्य हैं कि वो एक IAS बने और एक इंटरनेशनल मॉडल के रूप में अपनी पहचान बनेर और अपने बिहार और माता पिता का नाम रोशन करे ।

मिस अमीषा का चयन अब थाईलैंड में अक्टूबर माह में आयोजित होने जा रही मिस ग्लोरी ऑफ यूनिवर्स 2021 की प्रतियोगिता के लिए किया गया हैं

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके