दक्षिणी दिल्ली के गुरुद्वारों को बंद करने के आदेश का SADD ने किया जोरदार विरोध।मुख्यमंत्री केजरीवाल को पत्र लिखकर जतायी आपत्ति


दक्षिणी दिल्ली के गुरुद्वारों को बंद करने के आदेश का SADD ने किया जोरदार विरोध।मुख्यमंत्री केजरीवाल को पत्र लिखकर जतायी आपत्ति


बृजेश कुमार

सरना ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को पत्र लिखकर जतायी आपत्ति 


नई दिल्ली ( 13 जुलाई,2021) : दिल्ली राज्य सरकार के जारी आदेश में दक्षिणी दिल्ली के चुने 6 गुरुद्वारों के प्रबंधको को एक नोटिस जारी हुआ है, जिसमें गुरुद्वारों के अंदर श्रद्धालुओं के प्रवेश पर, सम्बंधित  प्रबंधको के खिलाफ सख्त 

कार्रवाई का आदेश है। यह आदेश वसंत विहार के 

उपप्रभाग मजिस्ट्रेट के द्वारा जारी किया गया है जिसको लेकर सिख जथेबंदियों की तरफ से घोर आपत्ति जतायी गयी है।

इस मुद्दे को लेकर दिल्ली गुरूद्वरा प्रबधंन कमिटी के पूर्व प्रधान हरविंदर सिंह सरना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। 

सरना के अनुसार, " हमारे गुरुद्वारों में खूबसूरती के साथ सभी नियमों का पालन किया जाता है। यह आस्था के पवित्र स्थान है , जहाँ श्रद्धालु परमात्मा से अपने को जोड़ने के लिए आता है। यहाँ पर दूसरे सावर्जनिक स्थानों की तरह कोई हुड़दंग नही होता है। दिल्ली राज्य सरकार के इस नोटिस का हम विरोध करते है जिसमे सिर्फ कुछ खास गुरुद्वारों को ही चिन्हित किया गया है। आखिर दूसरे धार्मिक स्थान भी तो सुचारू रूप से चल ही रहे है ? "


शिरोमणी अकाली दल दिल्ली के पार्टी महासचिव हरविंदर सिंह सरना ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से निवेदन किया है की वह सम्बंधित अधिकारियों से बात करके जारी आदेश पर तुरंत रोक लगाए।

Comments

Popular posts from this blog

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त