भोजपुरी फिल्म ‘जनता दरबार’ की एडिटिंग हुई पूरी, अब हो रही डबिंग, शीघ्र आएगी रिलीज डेट 


श्री जे सोहरता प्रोडक्शन की प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘जनता दरबार’ की एडिटिंग पूरी हो गई है और अब इस फ़िल्म की डबिंग चालू है। कोरोना की दूसरी लहर ने इस फ़िल्म के मेकिंग की रफ्तार को थोड़ा कम किया, मगर अब इस फ़िल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम लगभग अंतिम फेज में है और अब इसकी डबिंग शुरू हो गयी है। फिल्‍म की शूटिंग यूपी के बस्‍ती जनपद में हुई है। इस फिल्‍म के निर्माता जसवंत कुमार हैं और निर्देशक आर के शुक्ला हैं। 


इसको लेकर फिल्‍म के निर्माता जसवंत कुमार ने बताया कि हमारी फ़िल्म काफी डिफरेंट है, जो एडिटिंग के बाद और निखर कर सामने आई है। प्रजापति प्रोडक्शन मैनेजर शिवराज प्रजापति बजरंगी रोहित राज गुप्ता इरफान पिंडारी स्टूडियो पार्क एवेन्यू स्टूडियो है। सह निर्माता संगीता प्रजापति,कार्यकारी निर्माता गोविंद कुमार, सरिता प्रजापति ,डिओपी विजय आर पांडे, संगीतकार साहिल खान गीतकार प्यारे लाल यादव, श्याम देहाती, शेखर मधुर, रमेश कुमार यादव, एक्शन सुयोग सलील, डांस मास्टर महेश आचार्य व अरुण राज कला मोहम्मद अलाउद्दीन हाशमी एडिटर दीपक  जउल सह निर्देशक मिलन कार्यकारी निर्माता गोविंद कुमार सरिता हैं।


फ़िल्म में मनोज आर पांडे सृष्टि उत्तराखंडी चंद्रमुखी (मौसम) संग्राम सिंह पटेल बबली नायक बृजेश त्रिपाठी जय सिंह लोटा तिवारी रिंकी शुक्ला विजय वर्मा समीर खान देवा पांडे राम सिंह चौधरी प्रियंका चौधरी गोविंद कुमार प्रजापति धर्मेंद्र सुगंध जीतू शुक्ला सत्या पांडे संजना सिल्क और जसवंत कुमार मुख्य भूमिका में हैं, जबकि प्रचारक संजय भूषण पटियाला पीआरओ हैं।


उन्होंने बताया कि फ़िल्म का ट्रेलर हम जल्द ही जारी करेंगे और ये भी बतायेंगे कि फ़िल्म कब और कहां रिलीज होगी। फिल्म ‘जनता दरबार’ बेहद साफ सुथरी और सामाजिक फिल्‍म है। इसके सभी गाने सुरीले हैं और संवाद लोगों को फिल्‍म के प्रति आकर्षित करने वाले हैं। हमें इस फिल्‍म से काफी उम्‍मीदें हैं।

Comments

Popular posts from this blog

भूपेंद्र सिंह बजरंग सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व सुषमा शर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिलामोर्चा नियुक्त

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटी ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित ग्रांड समिट में 50 से अधिक कंपनियों ने रखी केंद्र सरकार से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के लिए नियम बनाने की मांग। मनोज तिवारी रहे मौजूद

जब कान भरने वाले घरों में दुबके थे, तब काम करने वाले ने काम कर दिया : जीके